सांकेतिक तस्वीर
Corona Virus के संक्रमण की रोकथाम के लिए इलाज खोजने और Vaccine आदि बनाने की राह में अब तक सबसे बड़ा रोड़ा यही रहा है कि वैज्ञानिक पूरी तरह नहीं समझ पाए हैं कि शरीर के भीतर यह कैसे फैलता है और कैसे अपना मिज़ाज बदलता (Mutation) है. लेकिन, अब ताज़ा अध्ययन में कहा गया है कि ऐसे Genes ढूंढ़ लिये गए हैं, जो Sars-CoV-2 के फैलने में मदद और रोकथाम के लिए ज़िम्मेदार होते हैं.
कोविड 19 संक्रमण के बाद शरीर में जो कोशिकाएं प्रभावित होती हैं, उनमें वायरस के फैलने में दोस्त और दुश्मन की तरह जो जीन्स काम करते हैं, उन्हें जीन एडिटिंग टूल CRISPR-Cas9 के ज़रिये ट्रैस कर लेने का दावा किया गया है. इस ताज़ा स्टडी से क्या फायदे हो सकते हैं और कैसे? इसे जानना बहुत ज़रूरी है.
बंदरों की कोशिकाओं पर किए गए प्रयोग
इस अध्ययन के दौरान वैज्ञानिकों ने अफ्रीकन ग्रीन मंकी की कोशिकाओं पर प्रयोग किए. कुछ जीन्स इनकी कोशिकाओं में डाले गए और फिर इन्हें कोरोना वायरस के साथ संक्रमित कर दिया गया. इसके बाद यह देखा गया कि कोशिकाओं में कौन से जीन्स वायरस के फैलने में सहायक हैं यानी प्रो वायरल हैं और कौन से जीन्स वायरस से लड़ रहे हैं यानी एंटी वायरल हैं.
ये भी पढ़ें :- अभी तो समझना शुरू हुआ है कि कोरोना वायरस कितनी समस्याओं की वजह है!
.
Tags: Corona, Corona Knowledge, Corona Virus, Coronavirus, Coronavirus Update, COVID 19, Covid-19 Update, Health News, Research, Science, Study
मंदिर के बाहर कृति सेनन को KISS करते ही... विवादों में घिरे ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर, जमकर ट्रोल हो रहे ओम राउत
इंडोनेशिया ने बदला कानून, 'देवताओं की भूमि' बाली में पर्यटकों को मानने होंगे नए सख्त नियम
Travis Head Century WTC Final: ट्रेविस हेड ने 3 घंटे में भारत से छीना मैच, बहुत दर्द देने वाला है यह शतक