होम /न्यूज /नॉलेज /बिहार में जमकर भीड़ खींच रहे तेजस्वी के बारे में 10 खास बातें

बिहार में जमकर भीड़ खींच रहे तेजस्वी के बारे में 10 खास बातें

चुनावी रैली को संबोधित करते तेजस्वी यादव. (File Photo)

चुनावी रैली को संबोधित करते तेजस्वी यादव. (File Photo)

Bihar Assembly Election 2020 : 'नीतीश कुमार (Nitish Kumar) थक गए हैं' जैसे बयानों पर तालियां बजवा रहे तेजस्वी यादव (Tej ...अधिक पढ़ें

    बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Polls) को लेकर सरगर्मियां ज़ोरों पर हैं और ओपिनियन पोल्स का दौर (Opinion Polls) शुरू हो गया है. ऐसे में, साफ तौर पर तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन (Grand Alliance) के बारे में कहा जा रहा है कि बिहार की नीतीश कुमार सरकार (Bihar Government) के लिए सबसे बड़ा खतरा लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी ही हो सकते हैं. एक तरफ, ओपिनियन पोल्स में तेजस्वी और सहयोगियों (Tejashwi Campaign) को करीब 100 सीटें मिलने के आंकलन हैं, तो दूसरी तरफ, तेजस्वी की चुनावी रैलियों (Election Rally) में अच्छी खासी भीड़ जुट रही है.

    यही नहीं, अपने पिता के अंदाज़ में बयान और भाषण दे रहे तेजस्वी ओपिनियन पोल्स को नकारते हुए दावा कर रहे हैं कि इस बार वो अपने सहयोगियों के साथ बिहार में सरकार बनाएंगे. सरकार बनते ही '10 लाख नौकरियां' देने का वादा करने वाले और 'सरकारी नौकरी होगी, तभी तो अच्छी बीवी मिलेगी', जैसी भाषणबाज़ी कर रहे तेजस्वी को जानना आखिर क्यों ज़रूरी और दिलचस्प है?

    ये भी पढ़ें :- सूंघकर कोविड-19 पहचानने के लिए क्या कुत्तों को ट्रेंड किया जा सकता है?

    बिहार में 28 अक्टूबर, 3 और 7 नवंबर को वोट डाले जाने हैं और 10 नवंबर को मतगणना होगी. खास बात यह है कि बिहार की 52 फीसदी आबादी 35 साल से कम उम्र के लोगों की है. दूसरी तरफ, युवा राज्य होने के बावजूद बेरोज़गारी के ताज़ा आंकड़े कहते हैं कि राज्य में बेरोज़गारी की दर 46 फीसदी तक पहुंच गई. ऐसे में 31 वर्षीय तेजस्वी यादव की राजनीति पर सभी की निगाहें टिकती हैं. जानिए तेजस्वी यादव के बारे में 10 खास बातें.

    bihar election 2020, bihar election news, bihar election opinion poll, bihar assembly elections 2020, बिहार चुनाव 2020, बिहार चुनाव समाचार, बिहार चुनाव ओपिनियन पोल, बिहार विधानसभा चुनाव 2020
    न्यूज़18 क्रिएटिव


    1. रिकॉर्ड
    महज़ 27 साल की उम्र में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में रहे तेजस्वी सबसे कम उम्र के अपोजिशन लीडर बने. उससे पहले 26 साल की उम्र में तेजस्वी उप मुख्यमंत्री के पद पर रह चुके थे. इससे पहले लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी ने अपनी मां राबड़ी देवी की विधानसभा सीट राघोपुर से चुनाव 2015 में अपने 26वें जन्मदिन के मौके पर जीता था.

    2. शिक्षा
    तेजस्वी ने हाल में जब चुनावी रैली में 10 लाख नौकरियां देने का वादा किया तो विरोधियों ने उनकी आलोचना यही कहकर की कि 'वो क्या नौकरी देंगे, जिन्होंने कभी खुद कोई नौकरी नहीं की'. इससे पहले भी, कम शिक्षित होने के लिए तेजस्वी पर कटाक्ष किए गए हैं. कक्षा 9 में ही स्कूल छोड़ देने वाले तेजस्वी ने जब उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की थी, तब भी उनके खिलाफ यही मुद्दा उठा था. लेकिन उनके समर्थकों का जवाब था कि खिलाड़ी खेल के लिए अकादमिक शिक्षा छोड़ते रहे हैं.

    ये भी पढ़ें :- Everyday Science : हम झूठ बोलकर किसका नुकसान करते हैं?

    3. खिलाड़ी
    राजनीति में आने से पहले तेजस्वी ने क्रिकेट में ज़ोर आज़माइश की थी. झारखंड की राज्य टीम से खेलने वाले तेजस्वी ने रणजी ट्रॉफी खेली और साल 2008 से 2012 तक वो आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का हिस्सा रहे, हालांकि आईपीएल में उन्होंने मैच एक भी नहीं खेला. क्रिकेट में तेजस्वी को कामयाबी नहीं मिली और वह राजनीति में आ गए.

    4. समानता
    क्रिकेट में फ्लॉप होने के बाद तेजस्वी का राजनीति में आना और बिहार के एक राजनीतिक घराने से ताल्लुक रखना उन्हें प्रतिद्वंद्वी युवा नेता चिराग पासवान के साथ जोड़ता है. रामविलास पासवान के बेटे और लोक जनशक्ति पार्टी का नेतृत्व कर रहे चिराग भी बॉलीवुड में किस्मत आज़माने के बाद नाकाम होकर राजनीति में आए थे. यह भी संयोग है कि दोनों युवा नेता इस बार बिहार चुनाव में सुर्खियों में बने हुए हैं.

    bihar election 2020, bihar election news, bihar election opinion poll, bihar assembly elections 2020, बिहार चुनाव 2020, बिहार चुनाव समाचार, बिहार चुनाव ओपिनियन पोल, बिहार विधानसभा चुनाव 2020
    न्यूज़18 क्रिएटिव


    5. शादी
    अक्टूबर 2016 में बिहार के सड़क निर्माण मंत्री के तौर पर तेजस्वी ने लोगों से समस्याएं जानने के लिए अपना वॉट्सअप नंबर शेयर किया था, तब समस्याएं तो क्या लेकिन उन्हें शादी के लिए करीब 44,000 प्रस्ताव मिले थे. लेकिन तेजस्वी ने उस वक्त साफ कहा था कि वो 2019 के आम चुनाव के बाद ही शादी करेंगे.

    6. मूंछ
    आईआरसीटीसी केस में सीबीआई जांच ने बिहार की राजनीति में राष्ट्रीय जनता दल को भारी झटका पहुंचाया. इस केस की जांच में 2004 में रेल मंत्री रहते हुए लालू प्रसाद पर रेलवे होटलों के ठेके के बदले ज़मीन के कब्ज़े लेने के आरोप लगे थे. तेजस्वी पर भी इस केस में आरोप लगे, लेकिन तेजस्वी यह कहकर नकारे कि 2004 में उनकी मूंछ तक नहीं आई थी, वो टीनेज की शुरूआत में थे, कैसे अपराधी हो सकते हैं!

    ये भी पढ़ें :-

    'पंडित' और 'सरस्वती' उपाधि पाने वाली पहली महिला क्यों बनी थी ईसाई?

    तेजस नहीं, ये था पहला देसी फाइटर जेट जिसने छुड़ाए थे पाक के छक्के

    7. आरोप
    राजनीतिक आरोपों की बात की जाए तो एक गंभीर आरोप भाजपा के नेता सुशील कुमार मोदी ने लगाया था और तेजस्वी को ज़मीनों के सौदों में संदिग्ध बताया था. कहा गया था कि तेजस्वी ने चुनाव के समय अपने शपथ पत्र में संपत्ति की पूरी जानकारी नहीं दी. तब तेजस्वी ने कहा था कि 'ऐसा है तो जांच करवाइए, सब कुछ जनता के सामने है.'

    8. मैच्योर!
    लालू प्रसाद के उत्तराधिकारी के तौर पर न केवल राष्ट्रीय जनता दल, बल्कि इस बार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को साधने को लेकर विशेषज्ञ तेजस्वी को ज़्यादा मैच्योर बता रहे हैं. जिस तरह से उन्होंने कांग्रेस सहित अन्य सहयोगी दलों को साधा है और सीट शेयरिंग को लेकर एक पूरा प्लान तैयार किया है, उससे राजनीतिक गलियारों में तेजस्वी को लेकर काफी उम्मीदें जग रही हैं.

    bihar election 2020, bihar election news, bihar election opinion poll, bihar assembly elections 2020, बिहार चुनाव 2020, बिहार चुनाव समाचार, बिहार चुनाव ओपिनियन पोल, बिहार विधानसभा चुनाव 2020

    9. जोखिम
    इस विधानसभा चुनाव में राजद के उम्मीदवारों की लिस्ट बता रही है कि तेजस्वी ने पार्टी के पुराने धुरंधरों को किस तरह डील किया है. अब्दुल बारी सिद्दीकी की बात हो या भोला यादव की, या फिर रामचंद्र पूरबी जैसे नेताओं की, तेजस्वी ने कुशलता से नये चेहरों से पुरानों को रिप्लेस किया है. हालांकि इस लिस्ट में कुछ कथित 'अपराधियों की पत्नियों' के नाम भी दिखे हैं. तो यह वोट की राजनीति का दबाव है या..? यह प्रयोग जोखिम और बैलेंस की क्षमता तो दर्शा रहा है.

    10. एजेंडा
    तेजस्वी ने इस बार चुनाव के चलते लॉकडाउन के दौर में पहले बिहार में कोविड 19 के खराब प्रबंधन और बिहार के माइग्रेंट मज़दूरों के मुद्दे उठाए थे, लेकिन चुनावी लहर के ज़ोर पकड़ने तक उन्होंने बेरोज़गारी को मुद्दा बनाया. नौकरियों के वादे किए और जब उनके बयानों और वादों पर विरोधियों ने तीखे हमले किए तो तेजस्वी ने साफ कहा कि वो बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार और राज्य में अयोग्य सरकार के एजेंडे पर कायम रहेंगे. इस दृढ़ता ने भी तेजस्वी की छवि को मज़बूत किया है.

    ये भी पढ़ें :- क्या है 'ला नीना' और क्यों इस बार ज़्यादा ठंड पड़ने के हैं आसार?

    संयोग की बात है कि तेजस्वी के पिता और मां दोनों ही बिहार में मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष रह चुके हैं. तेजस्वी नेता प्रतिपक्ष तो रह चुके हैं, लेकिन इस बार महागठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री पद के चेहरे के तौर पर भी प्रचारित हैं. देखना दिलचस्प है कि क्या वो किसी गणित के चलते अपने माता और पिता की तरह सीएम बनने में कामयाब हो पाएंगे?

    Tags: Bihar Election 2020, Bihar election latest news, Know Your Leader, Tejashwi Yadav

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें