लियोनार्डो दा विंची (Leonardo da Vinci) को बहुत सारे विषयों की गहराई से जानकरी थी जो उनके चित्रों में दिखती है. (प्रतीकात्मक तस्वीर: shutterstock)
दुनिया के अब तक के सर्वश्रेष्ठ चित्रकार (Painter) माने जाने वाले लियोनार्डो दा विंची (Leonardo Da Vinci) ने बेमिसाल कृतियां दी हैं. 2 मई को उनकी पुण्यतिथि है. वे एक चित्रकार के साथ ही एक मूर्तिकार, एक आविष्कारक (Inventor) भी थे जो अपने समय से बहुत आगे की सोच रखने वाले शख्स माने जाते थे. उनकी कृतियां बेमिसाल थी जिनकी नकल करके भी लोग शोहरत हासिल कर लिया करते थे. लेकिन बताया जाता है कि मरते समय उन्हें इस बात का अफसोस था कि वे दुनिया को अपना बेहतरीन नहीं दे सके. इसलिए वे पूरी मानवता के गुनहगार हैं.
मोना लिसा पेंटिंग से मिली सबसे ज्यादा पहचान
इतिहास में दा विंची को उनकी मशहूर पेंटिंग मोनालिसा की वजह से ज्यादा पहचाना गया. यह एक लड़की पोट्रेट था जिसके बारे में बहुत सारी व्याख्याएं हुई. आज भी यह बहस का विषय है कि पोट्रेट में यह लड़की मुस्कुरा रही है या फिर दुखी है. वहीं कुछ लोगों का मानना है कि यह पेंटिंग दो अलग लड़कियों के आधे हिस्सों का मिश्रण है. इस पेंटिंग की लड़की के चेहरे के भावों को पढ़ना शोध का विषय रहा है.
और भी कृतियां हुई प्रसिद्ध
लेकिन मोनालिसा के अलावा उनकी बहुत सी कृतियां प्रसिद्ध हुईं जिनमें द लास्ट सपर ऐसी पेंटिंग थी जिसकी दुनिया में सबसे ज्यादा अनुकृतियां बनी. उनकी विट्रयूवियन मैन भी एक महान धरोहर मानी जाती है जो उनकी शरीर विज्ञान के बारे में जानकारी देती है. इसके अलावा 'द अडोरेशन ऑफ द मागी' , 'द वैप्टिस्म ऑफ क्राइस्ट', 'मडोना ऑफ द कारनेशन' और 'द एनंसिएशन' भी उनकी बहुत रोचक कृतियां मानी गईं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
रानी की सुंदरता ही बन गई थी दुश्मन, अफगान सरदार से आबरू बचाने को ली थी जलसमाधि; प्यार और वासना की कहानी
Marigold Farming: डूंगरपुर में पारंपरिक खेती छोड़ अब फूल की खेती से कमा रहे लाखों, जानें तीन किसान भाइयों की इनकम
Jaipur Firing Case: क्लब मालिक से मांगी थी 5 करोड़ की रंगदारी, फिर बरसाई गोलियां, कहा-वरना आवाज...