दुनियाभर में जैसे-जैसे कोरोना संक्रमण और घातक हो रहा है, मास्क की मांग भी बढ़ी है. लेकिन लंबी या दाढ़ियां रखने के लिए शौकीन लोग सिर्फ मास्क लगाकर निश्चिंत नहीं हो सकते. दाढ़ी की वजह से चाहे N-25 रेस्पिरेटर हो या सर्जिकल मास्क, कुछ भी चेहरे को उस तरह से कवर नहीं कर पाता, जो संक्रमण से बचा सके. साल 2017 में इसपर Centers for Disease Control and Prevention (CDC) ने शोध की. इसके नतीजे बताते हैं कि चेहरे पर बालों की वजह से मास्क अपना काम ठीक तरह से नहीं कर पाता है.
इस तरह काम करता है मास्क
वाइरस नाक के जरिए श्वसन नाल से होते हुए शरीर में पहुंचते हैं और फेफड़ों से होते हुए सारे शरीर में फैल जाते हैं. वहीं मास्क पहनने पर मास्क की परतें हवा के लिए छन्नी का काम करती हैं और फिल्टर होकर हवा हमारी नाक के भीतर पहुंचती है. ये अपेक्षाकृत ज्यादा साफ होती है. वहीं एन95 मास्क की खासियत होती है कि इसमें लीकेज नहीं होती है. यानि सांस लेते वक्त किनारों से हवा नहीं प्रवेश करती है. जो 95% आपको कणों से बचाता है.

चेहरे पर जितने कम बाल होंगे, मास्क उतनी ही अच्छी तरह से फिट हो सकेगा
ऐसे होती है समस्या
कई बार दाढ़ी रखने वालों को ये भ्रम भी होता है कि उनके चेहरे पर बालों की वजह से भी हवा फिल्टर हो रही है. CDC इसे गलत बताता है. बाल कभी भी मास्क का काम नहीं कर सकते. बल्कि मास्क लगाने पर ये मास्क की रेस्पिरेटर सील और चेहरे के बीच आकर सील को ढीला कर देते हैं. ये आंखों से दिखाई नहीं देता लेकिन इसकी वजह से मास्क में लीकेज का डर 20 से 1000 गुना तक बढ़ जाता है. ऐसे में बीमार व्यक्ति अपने संपर्क में आने वाले सारे लोगों को संक्रमित करता जाता है. या फिर स्वस्थ लोग संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आकर संक्रमित हो जाते हैं.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
CDC का मानना है कि चेहरे पर जितने कम बाल होंगे, मास्क उतनी ही अच्छी तरह से फिट हो सकेगा. खासकर N-25 रेस्पिरेटर के मामले में इसकी जरूरत और बढ़ जाती है क्योंकि ज्यादातर लोग इसे लगाने का सही तरीका नहीं जानते हैं जबकि ठीक ढंग से फिट होने पर ये हवा से फैलने वाली लगभग सभी बीमारियों से बचा सकता है. Agency for Toxic Substances and Disease Registry के पूर्व चीफ मेडिकल ऑफिसर Dr. Robert Amler का मानना है कि अधिकतर लोगों को मास्क पहनना नहीं आता है और अगर दाढ़ी या मूंछों के साथ मास्क लगाया जाए तो रेस्पिरेटर सील से लीकेज का खतरा एकदम से बढ़ जाता है.
CDC ने दाढ़ी-मूंछें रखने के शौकीनों के लिए 12 अलग-अलग तरह की स्टाइल भी सुझाई हैं. इसके सुझाए तरीकों में clean shaven, soul patch, side whiskers, pencil, toothbrush, lampshade, Zorro, Zappa, walrus, painter's brush, Chevron और handlebar स्टाइल शामिल हैं.

ठीक ढंग से फिट होने पर ये हवा से फैलने वाली लगभग सभी बीमारियों से बचा सकता है
बनने जा रहे हैं कस्टम-मेड मास्क
CDC की ये स्टडी 3 सालों बार दोबारा सामने आई है क्योंकि हाल ही में इजरायल ने ऐसे कस्टम-मेड मास्क बनाने की कोशिश शुरू की है, जिन्हें लंबी दाढ़ियां रखने के शौकीन पहन सकें. दुनियाभर में कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या जहां 14 लाख से ज्यादा हो चुकी है, वहीं इजरायल में भी ये आंकड़ा 9000 से ज्यादा हो चुका है. इसी बीच पिछले ही हफ्ते अधिकारियों ने लोगों को बाहर निकलते हुए मास्क पहनने की सलाह दी. लेकिन वहां के लोगों को इसमें कुछ बुनियादी दिक्कतें हो रही हैं. जैसे यहां की बड़ी आबादी, जो कि यहूदी, मुस्लिम या कैथोलिक भी है, अपनी धार्मिक मान्यताओं के चलते लंबी दाढ़ी रखती है. चूंकि दाढ़ी के साथ मास्क पहनने में दिक्क्त होती है इसलिए 6 अप्रैल को यहां की सरकार ने कहा कि वो मास्क को नई तरह से बनाने की कोशिश कर रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के एसोसिएट डायरेक्टर जनरल Itamar Grotto ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि मास्क इसी तरह से तैयार होंगे कि दाढ़ियां कटानी न पड़ें. इसके लिए इंडस्ट्रियल सर्टिफिकेट भी लिया जा रहा है.
नर्सों ने मुंडवाए बाल
वहीं इसके उलट चीन के अस्पताल स्टाफ ने अलग ही कदम उठाया था. वुहान सेंट्रल अस्पताल में मरीजों की देखभाल कर रही बहुत सी नर्सों ने अपने बाल मुंडवा लिए ताकि किसी भी तरह से पैथोजन फैल न सके. ये खबर People's Daily China में प्रकाशित हुई थी. सिर के बाल हटवाने के पीछे ये भी वजह थी कि वुहान अस्पताल में उस वक्त ढेरों मरीजों और संदिग्ध थे. ऐसे में एक से दूसरे वार्ड में जाते हुए नर्सों को बार-बार बॉडी सूट बदलना होता था. सिर मुंडवाने से सूट पहनने और निकालने में आसानी हो जाती थी. यहां तक कि बहुत से मेल-फीमेल नर्स वॉशरूम जाने का वक्त बचाने के लिए एडल्ट डायपर पहन रहे थे.
ये भी देखें:
दस्ताने पहनने के बावजूद कैसे तेज़ी से फैल सकते हैं जर्म्स?
Coronavirus: 10 जिलों में हैं देश के कुल मरीजों के 30 फीसदी संक्रमित
400 साल पहले महामारी के समय ली प्रतिज्ञा को अब तक निभा रहे गांववाले
Ozone Layer में बन रहा है एक और Hole, कहां बन रहा है यह और कितना है खतरनाक.
Tags: Corona patients, Corona Suspect, Coronavirus, Coronavirus in India
FIRST PUBLISHED : April 08, 2020, 10:57 IST