भारत के अधिकांश कानून (Indian Laws) 150 से भी ज्यादा साल पुराने हैं जिन्हें मैकालने ने बनाया था. (प्रतीकात्मक तस्वीर: shutterstock)
भारत को आजाद हुए 74 साल और गणतंत्र शुरू हुए 71 साल हो चुके हैं. आज भी देश भर में 161 साल पुरानी भारतीय दंड संहिता (IPC) लागू है. यह बात बहुत से लोगों को हैरान करती है कि इतना पुराने कानून अब भारत (India) जैसे लोकतांत्रिक देश में कैसे चल रहे हैं. हाल ही में मीडिया में खबरें चली हैं कि गृह मंत्रालय ने ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट को पुलिस सुधार की दिशा में आगे बढ़ने को कहा है. भारतीय दंड सहिता और भारत दंड प्रक्रिया संहिंता अंग्रेजों के जमाने में लॉर्ड मैकाले (Lord Macaulay) के प्रयासों से बनी थी, जिन्होंने 1857 के विद्रोह के बाद ना केवल राजद्रोह का केस ड्राफ्ट किया था, बल्कि दोनों संहिताओं को बनाने में अहम भूमिका भी अदा की थी.
आईपीसी और सीआरपीसी में बदलाव को कोशिश
भारतीय दंड सहिता और भारत दंड प्रक्रिया संहिंता में बदलाव की लंबे समय से करने के कोशिश हो रही है. कई बार भारतीय पुलिस की नाकामियों और जुल्मों के पीछे इन संहिताओं को दोष दिया जाता है जो 150 से भी ज्यादा सालों से बदली नहीं जा सकी हैं. इन्हें बनाने के लिए वह व्यक्ति जिम्मेदार है जिसने देश को ऐसा शिक्षा प्रणाली दी जिसे भारतीय संस्कृति को तहस नहस करने की वजह माना जाता है
हाल में चर्चा में है आईपीसी
भारतीय दंड संहिता का ताजा जिक्र हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने किया है. कोर्ट ने संहिता की धारा 124 (ए) का जिक्र करते हुए कहा है कि जिस कानून का उपयोग अंग्रेजों ने स्वतंत्रता आंदोलन को कुचलने के लिए किया था उसका स्वतंत्र भारत में क्या जरूरत है. वहीं गृह मंत्रालय के आदेश में कहा गया है कि आईपीसी सीआरपीसी में बदलाव के पीछे अन्य सुधारों के साथ इनमें निहित मालिक नौकर की भावना को हटाना भी है.
मैकाले की भूमिका
भारतीय दंड संहिता के जिक्र ने एक बार फिर से मैकाले की याद दिलाई है. मैकाले का पूरा नाम थॉमस बैबिंगटन मैकाले था. उन्हें ब्रिटिश इतिहास कार और विग पार्टी के राजनेता के रूप में जाना जाता था. उन्हें ही भारत में पश्चिमी शिक्षा तंत्र की शुरुआत करने के लिए जिम्मेदार माना जाता है. भारतीय शिक्षा व्यवस्था के अलावा भारत में फारसी की जगह अंग्रेजी को आधिकारिक भाषा में बदलने के श्रेय भी मैकाले को जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
'शाकुंतलम' के लिए देव मोहन नहीं, ये एक्टर था पहली पसंद, सामंथा संग रोमांस को नहीं था कोई तैयार फिर...
हैंग हो रहा है फोन या नहीं कर पा रहे जरूरी कॉल रिसीव, फटाफट करें 3 काम, झटपट दूर होगी समस्या
2 शादी, 2 तलाक, 45 की उम्र में एक्ट्रेस ने बयां किया अकेलेपन का दर्द, बोलीं- काश! कोई मेरी जिंदगी में होता...