होम /न्यूज /नॉलेज /क्या था आज हुआ नेहरू-लियाकत समझौता, विरोध में इस नेता ने दिया था इस्तीफा

क्या था आज हुआ नेहरू-लियाकत समझौता, विरोध में इस नेता ने दिया था इस्तीफा

08 अप्रैल 1950 के दिन दिल्ली पैक्ट पर समझौता करते हुए नेहरू और लियाकत अली

08 अप्रैल 1950 के दिन दिल्ली पैक्ट पर समझौता करते हुए नेहरू और लियाकत अली

70 साल पहले भारत-पाकिस्तान के बीच एक समझौता हुआ थी. ये समझौता फिर तब चर्चाओं में आ गया था जब संसद में नागरिकता संसोधन क ...अधिक पढ़ें

    पिछले दिनों जब संसद में नागरिकता संशोधन कानून बनाया गया, उस दौरान 70 साल पहले हुए भारत और पाकिस्तान के बीच हुए समझौता भी खासी चर्चाओं में रहा. माना जाता है कि भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री लियाकत अली खान के बीच हुए ये समझौता कामयाब नहीं हो पाया. चूंकि ये समझौता 08 अप्रैल 1950 को हुआ था, तो जानते हैं कि आज के दिन हुए इस समझौते में कौन सी बातें थीं. ये बाद में फिर क्यों लगातार चर्चाओं में आता रहा. इसके विरोध श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.

    नेहरु-लियाक़त समझौते को दिल्ली पैक्ट के नाम से भी जाना जाता है. ये भारत के बंटवारे के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय संधि थी. इसमें मुख्य तौर पर चार बातें थीं.

    - शरणार्थी अपनी संपत्ति का निपटान करने के लिए भारत-पाकिस्तान आ जा सकते थे.
    - अगवा की गई महिलाओं और लूटी गई संपत्ति को वापस किया जाना था.
    - जबरन धर्मातरण को मान्यता नहीं दी गई थी.
    - दोनों देशों को अपने-अपने देश में अल्पसंख्यक आयोग गठित करने थे.

    इस समझौते के जरिए दोनों देशों को ये बातें भी सुनिश्चित करनीं थीं

    - दोनों तरफ के धार्मिक अल्पसंख्यकों के बीच बैठे डर को कम किया जाएगा, आपसी रिश्ते बेहतर किये जाएंगे.

    - इस समझौते के अनुसार सभी अल्पसंख्यकों को मूलभूत अधिकार देने की गारंटी दी गई.

    - सभी अल्पसंख्यकों को अपने देशों के पॉलिटिकल पदों पर चुने जाने, और अपने देश की सिविल और आर्म्ड फोर्सेज में हिस्सा लेने का पूरा अधिकार दिया जाएगा.

    - दोनों सरकारें ये सुनिश्चित करेंगी कि अपने देश के अल्पसंख्यकों को वो अपने-अपने देश की सीमा में पूर्ण सुरक्षा का भरोसा दिलाएंगी. जीवन, संस्कृति, संपत्ति और व्यक्तिगत सम्मान को लेकर. धर्म को परे रखते हुए, उन्हें बिना शर्त पूर्ण नागरिकता की गारंटी देंगी.

    - जो लोग भी अपनी चल संपत्ति अपने साथ बॉर्डर के पार ले जाना चाहते हैं, उन्हें कोई रोक नहीं होगी. इनमें गहने भी शामिल थे. 31 दिसंबर 1950 के पहले जो भी प्रवासी वापस आना चाहते, वो आ सकते. उन्हें उनकी अचल संपत्ति (घर-बार) लौटाई आएगी. खेत हुए, तो खेत भी लौटाए जाएंगे. अगर वो उन्हें बेचकर वापस जाना चाहते, तो ये भी विकल्प उनके पास होगा. जबरन किए गए धर्म परिवर्तनों की कोई वैधता नहीं होगी. जिन महिलाओं को जबरन कैद कर ले जाया गया, उन्हें भी वापस आने की पूर्ण स्वतंत्रता होगी.

    - दोनों सरकारों से एक-एक मंत्री प्रभावित क्षेत्रों में मौजूद रहेंगे. वहां पर ये सुनिश्चित करेंगे कि समझौते की शर्तों का सही ढंग से पालन हो.

    शुरू में सरदार पटेल इस समझौते के पक्ष में नहीं थे हालांकि बाद में मान गए


    कई दिनों की बातचीत के बाद सहमति बनी थी
    इस संधि का प्रारूप 02 अप्रैल 1950 को तैयार हुआ. लियाकत अली जब इसके बाद दिल्ली दौरे पर आए तो 08 अप्रैल को उन्होंने इस पर नेहरू के साथ मिलकर हस्ताक्षर किए.

    मुख्य तौर पर ये संधि भारत के विभाजन के बाद दोनों देशों में अल्पसंख्यकों के अधिकारों की गारंटी देने की बात तो कर रही थी. साथ ही दोनों देशों के बीच एक और युद्ध को रोकने के लिए हुई पहल थी. इस संधि पर छह दिनों की वार्ता के बाद सहमति बन पाई थी.

    इस संधि के मुताबिक दोनों देशों में अल्पसंख्यक आयोग गठित किए गए. भारत में पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश ) से पश्चिम बंगाल में दस लाख से अधिक शरणार्थी पलायन करके आए. लेकिन दोनों देशों में इसका पूरी तरह से पालन नहीं कराया जा सका. हालांकि पाकिस्तान पर इसके आरोप ज्यादा लगे.

    क्यों चर्चाओं में आया ये समझौता
    नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019 को पारित करने से पहले लोक सभा बहस में (नागरिकता संशोधन) विधेयक को सही ठहराते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने इस समझौते का उल्लेख किया था. उसके बाद ये 70 साल बाद फिर चर्चाओं में आ गया. उन्होंने नेहरू-लियाकत समझौते को इस संशोधन की वजह बताते हुए कहा, यदि पाकिस्तान द्वारा संधि का पालन किया गया होता, तो इस विधेयक को लाने की जरूरत ही नहीं थी.

    क्यों श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने दिया था इस्तीफा
    हालांकि इस समझौते के विरोध में नेहरू सरकार में उद्योगमंत्री रहे डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने इस्तीफा दे दिया था. मुखर्जी तब हिंदू महासभा के नेता थे. उन्होंने समझौते को मुस्लिम तुष्टिकरण करने वाला बताया था. ये बात लगातार बहस का विषय बनी रही कि नेहरू-लियाकत समझौते ने अपने उद्देश्यों को हासिल किया या नहीं.

    ये भी पढ़ें
    12 साल पहले बनी वैश्विक महामारी से निपटने की योजना नौकरशाहों ने नहीं होने दी पूरी
    जानें अंडमान-निकोबार के आदिवासियों को बचाने के लिए सरकार ने उठाए क्‍या कदम?
    दाढ़ी रखने से कोरोना का खतरा क्यों बढ़ जाता है

    Tags: Amit shah, CAA, CAA-NRC, CAB protest, India pakistan, Jawaharlal Nehru

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें