पाकिस्तान का वो शहर, जहां बीफ नहीं खाते हैं मुस्लिम

मीठी नाम के कस्बे में बीफ नहीं खाई जाती
पाकिस्तान के मीठी कस्बे में अजान के दौरान लाउडस्पीकर नहीं बजते हैं और न ही तब मंदिर की घंटियां बजाई जाती हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: November 20, 2019, 1:04 PM IST
पड़ोसी देश पाकिस्तान से अक्सर अल्पसंख्यकों के साथ हिंसा और जबरिया धर्म परिवर्तन की खबरें आती रहती हैं. गोश्त वहां रोजमर्रा के खाने का हिस्सा है, वहीं पाकिस्तान का ही एक छोटा सा शहर इसका अपवाद है. मीठी नाम के इस कस्बे में बीफ नहीं खाई जाती. यहां के अल्पसंख्यक भी मुहर्रम के दौरान कोई शादी-उत्सव नहीं मनाते हैं. लाहौर से 879 किलोमीटर दूर थारपारकर जिले में बसे इस कस्बे में ऐसा क्या है, जो ये पूरे देश से इतना अलग सुनाई देता है?
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में बसा मीठी शहर गुजरात की राजधानी अहमदाबाद से सिर्फ साढ़े तीन सौ किलोमीटर दूर है. थार के रेगिस्तान में बसे इस कस्बे की आबादी हिंदू बहुल है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक यहां की आबादी लगभग 87 हजार है, जिसमें 70 फीसदी से ज्यादा लोग हिंदू हैं. पाकिस्तान के बनने के बाद जब दोनों देशों में कत्लेआम मचा हुआ था, तब भी मीठी में हिंदू-मुसलमान मिलकर रहते थे. यहां हिंदुओं की भावनाओं के सम्मान के लिए मुस्लिम बीफ नहीं खाते हैं तो हिंदू भी मुस्लिमों के साथ-साथ ही उनके सारे त्योहार मनाते और दुख-दर्द में शामिल होते हैं. मीठी शहर में कई मंदिर भी हैं, जैसे यहां का श्रीकृष्ण मंदिर काफी ख्यात है.
वैसे अल्पसंख्यकों पर अत्याचार को देखते हुए ये शहर पाकिस्तान में एक अपवाद ही है. Human Rights Commission of Pakistan के अनुसार यहां के हिंदुओं को पाकिस्तानी सरकार और नागरिक दोनों ही pro-India की तरह देखते हैं. यहां तक कि HRCP की हालिया एनुअल रिपोर्ट में कहा गया कि जिस तरह से अल्पसंख्यकों और खासकर हिंदुओं के साथ सख्त रवैया बरता जा रहा है, उसमें जल्द ही हिंदू आबादी यहां से बाहर चली जाएगी. हालांकि मीठी में इस बैर का कोई निशान नहीं मिलता.
मीठी कस्बे में पाकिस्तान के गठन के बाद से आज तक धर्म को लेकर कोई भी हिंसा या छुटपुट तनाव भी देखने में नहीं आया. ये एकता ही है, जिसके कारण यहां क्राइम रेट 2 प्रतिशत है. Dawn वेबसाइट में शोधार्थी हसन रजा (Hassan Raza) के हवाले से बताया गया कि मीठी में अजान के दौरान लाउडस्पीकर नहीं बजते हैं और न ही तब मंदिर की घंटियां बजाई जाती हैं ताकि दोनों धर्म के लोग अपनी आस्था के मुताबिक पूजा कर सकें.
वैसे तो रेगिस्तान में बसा पूरा थारपारकर जिला सूखे से जूझ रहा है, लेकिन मीठी शहर में समृद्धि है. इसकी वजह ये भी है कि यहां की जमीन में कोयले का बड़ा भंडार है. Thar Coal Mining Authority के अनुसार यहां दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा भंडार है जो कि लगभग 175 बिलियन टन माना जा रहा है. इसकी खुदाई के लिए चीन से भी China-Pakistan Economic Corridor (CPEC) के तहत मदद मिलने की बात हो रही है
स्थानीय शोधार्थियों का मानना है कि इस शहर की बसाहट 16वीं सदी में हुई थी लेकिन यहां की बंजर धरती और पानी की कमी के कारण यहां कुछ ही लोग बसे और फिर उन्हीं के वंशजों ने इस जगह को बनाए रखा. Dhatki, जिसे धत्ती और थारी भी कहते हैं, मीठी कस्बे की स्थानीय भाषा है. ये भाषा मारवाड़ी भाषा से काफी मिलती-जुलती है. धत्ती के अलावा यहां के निवासी हिंदी, उर्दू, पंजाबी और सिंधी भी समझते हैं.
ये भी पढ़ें:
आगरा से पाकिस्तान गया मुस्लिम नेता, जो अब भारत में मांग रहा है शरण
कैसे बदली गई थी भारत और पाकिस्तान की राजधानी?
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में बसा मीठी शहर गुजरात की राजधानी अहमदाबाद से सिर्फ साढ़े तीन सौ किलोमीटर दूर है. थार के रेगिस्तान में बसे इस कस्बे की आबादी हिंदू बहुल है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक यहां की आबादी लगभग 87 हजार है, जिसमें 70 फीसदी से ज्यादा लोग हिंदू हैं. पाकिस्तान के बनने के बाद जब दोनों देशों में कत्लेआम मचा हुआ था, तब भी मीठी में हिंदू-मुसलमान मिलकर रहते थे. यहां हिंदुओं की भावनाओं के सम्मान के लिए मुस्लिम बीफ नहीं खाते हैं तो हिंदू भी मुस्लिमों के साथ-साथ ही उनके सारे त्योहार मनाते और दुख-दर्द में शामिल होते हैं. मीठी शहर में कई मंदिर भी हैं, जैसे यहां का श्रीकृष्ण मंदिर काफी ख्यात है.
वैसे अल्पसंख्यकों पर अत्याचार को देखते हुए ये शहर पाकिस्तान में एक अपवाद ही है. Human Rights Commission of Pakistan के अनुसार यहां के हिंदुओं को पाकिस्तानी सरकार और नागरिक दोनों ही pro-India की तरह देखते हैं. यहां तक कि HRCP की हालिया एनुअल रिपोर्ट में कहा गया कि जिस तरह से अल्पसंख्यकों और खासकर हिंदुओं के साथ सख्त रवैया बरता जा रहा है, उसमें जल्द ही हिंदू आबादी यहां से बाहर चली जाएगी. हालांकि मीठी में इस बैर का कोई निशान नहीं मिलता.

पाकिस्तान के इस शहर का श्रीकृष्ण मंदिर काफी ख्यात है
वैसे तो रेगिस्तान में बसा पूरा थारपारकर जिला सूखे से जूझ रहा है, लेकिन मीठी शहर में समृद्धि है. इसकी वजह ये भी है कि यहां की जमीन में कोयले का बड़ा भंडार है. Thar Coal Mining Authority के अनुसार यहां दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा भंडार है जो कि लगभग 175 बिलियन टन माना जा रहा है. इसकी खुदाई के लिए चीन से भी China-Pakistan Economic Corridor (CPEC) के तहत मदद मिलने की बात हो रही है
स्थानीय शोधार्थियों का मानना है कि इस शहर की बसाहट 16वीं सदी में हुई थी लेकिन यहां की बंजर धरती और पानी की कमी के कारण यहां कुछ ही लोग बसे और फिर उन्हीं के वंशजों ने इस जगह को बनाए रखा. Dhatki, जिसे धत्ती और थारी भी कहते हैं, मीठी कस्बे की स्थानीय भाषा है. ये भाषा मारवाड़ी भाषा से काफी मिलती-जुलती है. धत्ती के अलावा यहां के निवासी हिंदी, उर्दू, पंजाबी और सिंधी भी समझते हैं.
ये भी पढ़ें:
आगरा से पाकिस्तान गया मुस्लिम नेता, जो अब भारत में मांग रहा है शरण
कैसे बदली गई थी भारत और पाकिस्तान की राजधानी?