अमीरुद्दीन किदवई ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से वकालत की पढ़ाई की. फिर वो जोर-शोर से मुस्लिम पॉलिटिक्स में कूद पड़ा. वो पाकिस्तान बनाने की योजना के बड़े पैरोकारों में था
यूं तो पाकिस्तान (Pakistan) को आमतौर पर उन लोगों ने बनाया जो उस हिस्से में पैदा हुए, जहां आज भारत है. चाहे वो जिन्ना (Mohammad Ali Jinnah) हों या फिर लियाकत अली (Liaquat Ali Khan) या दूसरे बड़े नेता. लेकिन क्या आपको पूरी दुनिया में पाकिस्तान की पहचान बनने वाला उसका नेशनल फ्लैग (Pakistan National Flag) यानि राष्ट्रीय झंडा बाराबंकी के एक शख्स ने बनाया था.
पाकिस्तान हर साल 14 फरवरी को जब अपनी आजादी का दिन मनाता है तो इसी शख्स के डिजाइन किए झंडे को फहराता है. इस झंडे को उसने बहुत जल्दबाजी में डिजाइन करके बनाया था. इस शख्स का नाम था अमीरुद्दीन किदवई. वो बाराबंकी के जाने-माने किदवई परिवार से ताल्लुक रखते थे. बंटवारे में पाकिस्तान चले गए थे. पेशे से वकील थे.
पाकिस्तान की आजादी से महज तीन दिन पहले ही पाकिस्तान संविधान सभा ने इसे देश के राष्ट्रीय ध्वज के रूप में स्वीकार किया था. मजे कि बात ये है कि अमीरुद्दीन ने पाकिस्तान के झंडे को डिजाइन तो जरूर किया लेकिन ना तो उनका डिजाइनिंग से कोई लेना-देना था और ना ही वो कोई आर्टिस्ट थे.
हालांकि लंबे समय तक ये माना जाता रहा कि पाकिस्तान का झंडा खुद मोहम्मद अली जिन्ना ने तैयार किया था. आज भी बहुत से लोग ऐसा ही मानते हैं.
कौन था वो शख्स
अमीरुद्दीन का जन्म बाराबंकी में 1901 में हुआ. शुरुआती पढ़ाई-लिखाई भी वहीं हुई. उसके बाद एलएलबी करने वो अलीगढ़ चला गया. वो वकालत करने के बाद मुस्लिम लीग का सक्रिय सदस्य बन गया. धीरे-धीरे जिन्ना और लियाकत अली के करीब आया.
ये भी पढ़ें - 13 अगस्त 1947 : अवध, भोपाल और हैदराबाद ने कहा वो भारत में नहीं मिलेंगे
किदवई ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से एलएलबी की थी. उसका सियासी करियर खिलाफत आंदोलन के दौरान शुरू हुआ. वो पहले इसकी कमेटी का सदस्य बना. फिर इसका मुख्य नेता. खिलाफत आंदोलन के मुख्य कर्ताधर्ता मौलाना शौकत अली उसे मेरा लेफ्टिनेंट कहते थे. इसके बाद वो खुदम ए काबा एसोसिएशन का संयुक्त प्रांत अध्यक्ष बनाया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aligarh Muslim University, Barabanki S24p53, Independence day, Independence day of India, Pakistan, Suttar pradesh news