होम /न्यूज /नॉलेज /UP Board Result 2019: पैरेंट्स कर लें ये पांच तैयारी, भूलकर भी ना कहें बच्चे से ऐसी बात

UP Board Result 2019: पैरेंट्स कर लें ये पांच तैयारी, भूलकर भी ना कहें बच्चे से ऐसी बात

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2019: बच्चों से बात करते समय बरतें सावधानी

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2019: बच्चों से बात करते समय बरतें सावधानी

रिजल्ट्स के महीने बेहद संवदेनशील होते हैं, ना केवल छात्र-छात्राओं बल्कि उनके माता-पिता और अभिभावकों के लिए भी. इसलिए कु ...अधिक पढ़ें

    UP Board Result 2019: रिजल्ट के महीनों में छात्र-छात्राओं के साथ पैरेंट्स भी एक अलग तरह का तनाव लगातार महसूस करते हैं. ऐसे में बेहद जरूरी है कि पैरेंट्स ना केवल खुद इस स्थिति उबारें बल्कि अपने बच्चों को भी एक बेहतर माहौल दें, क्योंकि किसी छात्र-छात्रा के लिए उसके रिजल्ट ही आगे की जिंदगी तय करते हैं. आइए जानते हैं उन कुछ खास कदमों के बारे में जो आपको तत्काल उठाने की आवश्यकता है.

    1. बच्चों से ना कहें ऐसी बातें
    रिजल्ट के दिनों के दरम्यान अपने बच्चे को हतोत्साहित या निराश करने वाली बात ना कहें. मसलन, 'तुमने साल भर पढ़ाई नहीं की', 'तुमसे पढ़ाई-लिखाई नहीं हो पाएगी', 'तुम फेल हो जाओगे' इस तरह की तमाम बातें जिनसे बच्चे के रिजल्ट में कोई फर्क नहीं डालने वाली हैं, लेकिन बच्चे को नकारात्मक बना सकती हैं. इसलिए भरसक कोशिश करें कि घर का महौल सकारात्मक बना रहे.

    10वीं फेल हैं आमिर खान, शाहरुख खान ने की सबसे ज्यादा पढ़ाई

    2. अपने साथ घटी घटनाओं का उल्लेख करें, बहादुरी के किस्से बताएं
    सभी माता-पिता के जीवन में कई उतार-चढ़ाव देख चुके होते हैं. ऐसे में अपने बच्चे से बिल्कुल कुछ ऐसी उम्मीद लगाए ना बैठे जो वो खुद नहीं कर सके. बल्कि अपने बच्चे को लगतार उन कहानियों से अवगत कराएं जो उनकी अपनी जिंदगी में घटीं और उससे होने वाले नफे-नुकसान के बारे में भी बताएं. साथ ही यह जरूर बताएं कि रिजल्ट जैसा भी आए, आगे जिंदगी में किस तरह से आगे बढ़ना चाहिए.

    3. बच्चों की रुचि को बिल्कुल ना करें अनदेखा
    पढ़ाई के दौरान और बच्चे की रोजाना की दिनचर्या से उन चीजों के बारे में जानने की कोशिश करें कि उनके बच्चे का मन किन विषयों में ज्यादा लगता है. ऐसा कई बार होता है कि बच्चों का मन खेल-कूद में ज्यादा लगता है. ऐसे में बच्चों से सीधे बात कर के रुचियों पर जमकर चर्चा करनी चाहिए. साथ ही उन्हें अवगत कराना चाहिए कि वो जो चाहते हैं वह जरूरी है. उन्हें उन कामों के लिए भी वक्त मिलेगा. लेकिन कुछ जरूरी चीजें और भी हैं जिन्हें साथ ही करते चलें.

    यह भी पढ़ेंः Indian Army Recruitment 2019: महिलाओं के लिए सेना में भर्ती का सुनहरा अवसर, ऐसे करें आवेदन

    मसलन, उन्हें उनके पसंदीदा विषयों के बारे में पूछकर उन्हें उस विषय से कुछ और रोचक जानकारियां, किताबें व दूसरे अन्य चीजें लाकर दें. ताकि वे उसमें और ज्यादा समझदार हो जाएं.

    4. बच्चों पर ना छोड़ें सारे फैसले, खुद रखें इन बातों का ध्यान
    बच्चा मन कई बार चमक-दमक या आकर्ष‌ित करने वाली चीजों की ओर आकर्षक हो जाता है. ऐसे में बच्चे के मन को हतोत्साहित करने वाली बातें कहने से अच्छा है कि पहले पैरेंट्स खुद उस तरह की पढ़ाई के कोर्स, फीस, कॅरियर की पूरी जानकारी इकट्ठा करें. फिर बच्चे को पूरी जानकारी के साथ अपनी बात को बताएं.

    5. फीस का कर लें पहले ही इंतजाम
    रिजल्ट के ठीक बाद की चुनौती फीस का इंतजाम करना होता है. ऐसे में अचानक से खुद परेशानी में डालने से अच्छा है कि पैरेंट्स को अंदाज लगाकर अभी से फीस का इंतजाम कर लेना चाहिए. साथ संभावित एडमिशन वाली जगहों के बारे में भी जानकारी जुटाकर जरूरी डॉक्यूमेंट को सहेजने का काम शुरू कर देना चाहिए.

    इन कुछ छोटे-छोटे कदमों से ना केवल रिजल्ट के समय आप सामान्य रहेंगे बल्कि जरूरी काम भी निपटाते चलेंगे. साथ ही ऐसे मौकों पर आप बच्चे के लिए कुछ सरप्राइज घूमने-फिरने का प्लान भी कर सकते हैं.

    यह भी पढ़ेंः UPSC EXAM 2019: मदरसा से स्नातक यह छात्र, जानें कैसे बना IAS

    Tags: 10th Board result, CBSE 10th Class Result, UP Board Results, Uttar Pradesh Board Result

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें