होम /न्यूज /नॉलेज /सावधान! कहीं परफ्यूम की बोतल की जगह बम तो नहीं उठा रहे आप? कैसा है आतंकियों का ये नया हथियार

सावधान! कहीं परफ्यूम की बोतल की जगह बम तो नहीं उठा रहे आप? कैसा है आतंकियों का ये नया हथियार

नरवाल ब्‍लास्‍ट में आतंकियों ने परफ्यूम बम का ही इस्‍तेमाल किया था.

नरवाल ब्‍लास्‍ट में आतंकियों ने परफ्यूम बम का ही इस्‍तेमाल किया था.

Perfume IED - जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस ने पहली बार लश्‍कर-ए-तैयबा आतंकी आरिफ से परफ्यूम बम बरामद किया है. आरिफ नरवाल धमाके ...अधिक पढ़ें

Perfume Bomb: जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस ने 21 जनवरी को हुए नरवाल धमाके के आरोपी आरिफ को दबोचा तो उसके पास खास तरह का बम भी बरामद हुआ. पुलिस इसे परफ्यूम बम कह रही है. जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि हमने पहली बार इस तरह का बम बरामद किया है. उनके मुताबिक, राज्‍य में ही नहीं देशभर में पहली बार परफ्यूम आईईडी बरामद किया गया है. उन्‍होंने बताया कि लश्‍कर-ए-तैयबा आतंकियों ने नरवाल में 20 जनवरी को बम प्‍लांट किए गए. 21 जनवरी को 20 मिनट के अंतर पर दो धमाके हुए. पहले धमाके में 9 लोग घायल हुए.

डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि इससे पहले परफ्यूम बम कई बार चर्चा में आया था, लेकिन कभी बरामद नहीं किया गया था. उन्‍होंने बताया कि ये बम परफ्यूम की खाली बॉटल और इंप्रोवाइज्‍़ड एक्‍सप्‍लोसिव डिवाइस की मदद से बनाया जाता है. इसीलिए इसे परफ्यूम बम कहा जाता है. उनका कहना है कि जैसे ही कोई इसके ढक्‍कन को दबाता या खोलता है, धमाका हो जाता है. उन्‍होंने बताया कि हमारी स्‍पेशल टीम परफ्यूम आईईडी की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें – 1715 तक जगदीशपुर ही था भोपाल का इस्‍लाम नगर, औरंगजेब के भगोड़े सैनिक ने धोखे से की राजा की हत्‍या, फिर बदला नाम

perfume bomb, bomb, bomb blast, jammu Kashmir, jammu kashmir Police, knowledge news, Lashkar E Taiba, Lashkar terrorists, terror attack, Perfume IED, New Terror Wepon, परफ्यूम बम, बम, बम धमाका, जम्‍मू कश्‍मीर, जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस, नॉलेज न्‍यूज, लश्‍कर ए तैयबा, लश्‍कर आतंकी, आतंकी हमला, परफ्यूम आईईडी, आतंकियों का नया हथियार

जम्‍मू-कश्‍मीर के डीजीपी ने बताया कि पूरे देश में ये पहली बार है, जब किसी आतंकी से परफ्यूम बम बरामद किया गया है.

कैसे बनाया जाता है परफ्यूम बम
जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस के मुताबिक, नरवाल ब्‍लास्‍ट में परफ्यूम बम का ही इस्‍तेमाल किया गया था. आरिफ ने इससे पहले शास्‍त्रीनगर और कटरा में बस में हुए धमाकों को अंजाम दिया था. वह 3 साल से जम्‍मू-कश्‍मीर में पाकिस्‍तान का हैंडलर है. पुलिस ने बताया कि परफ्यूम इंप्रोवाइज्‍़ड एक्‍सप्‍लोसिव डिवाइस को तैयार करने के लिए परफ्यूम की एक खाली बोतल लेकर आतंकी उसमें एक्‍सप्‍लोसिव डिवाइस को लगा देते हें. इस बम को लेकर लोगों को बहुत ज्‍यादा जानकारी नहीं है. इसलिए आतंकियों को इसको एक जगह से दूसरी जगह ले जाने और प्‍लांट करने में काफी आसानी होती है.

ये भी पढ़ें – लाखों साल पहले कैसे सोता था मानव, कैसा था उसका बिस्तर, गुफाओं में कैसा था जीवन?

कितना घातक है परफ्यूम आईईडी
परफ्यूम बम का ढक्‍कन दबाने या खोलने पर आईईडी सक्रिय हो जाता है. इसके बाद धमाका हो जाता है. पुलिस के मुताबिक, इसका असर बड़े दायरे में होता है. ये इतना घातक है कि इसके नजदीक के लोगों के शरीर के चिथड़े भी उड़ सकते हैं. परफ्यूम बम को देखकर ये बताना करीब करीब नामुमकिन है कि इसमें बम भी हो सकता है. इससे पहले भी परफ्यूम बम चर्चा में आ चुका है.

perfume bomb, bomb, bomb blast, jammu Kashmir, jammu kashmir Police, knowledge news, Lashkar E Taiba, Lashkar terrorists, terror attack, Perfume IED, New Terror Wepon, परफ्यूम बम, बम, बम धमाका, जम्‍मू कश्‍मीर, जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस, नॉलेज न्‍यूज, लश्‍कर ए तैयबा, लश्‍कर आतंकी, आतंकी हमला, परफ्यूम आईईडी, आतंकियों का नया हथियार

पुलिस को पहले भी परफ्यूम बम से धमाके किए जाने को लेकर अलर्ट मिल चुके हें.

ये भी पढ़ें – किस दुर्लभतम रत्‍न का धरती पर बचा है सिर्फ एक सैंपल? पानी से 8 गुना ज्‍यादा है घनत्‍व, आकार से ज्‍यादा है वजन

परफ्यूम बम पहले कब आया चर्चा में
परफ्यूम बम को लेकर पिछला अलर्ट साल 2011 में ब्‍यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्‍योरिटी ने जारी किया था. इसके बाद मुंबई एयरपोर्ट पर हर यात्री से उसके पास मौजूद परफ्यूम इस्‍तेमाल करने के बाद ही आगे बढ़ने दिया गया था. इसी साल कोलकाता में पुलिस ने पूरे शहर से परफ्यूम की बोतलें इकट्ठी कर ली थीं. साथ ही कोलकाता एयरपोर्ट और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा बंदोबस्‍त बढ़ा दिया गया था.

Tags: Bomb Blast, IED Blast, Islamic Terrorism, Jammu kashir latest news, Lashkar-e-taiba, Terror Attack, Terrorist arrested, Terrorist attack

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें