आज लियोनेल मेसी का जन्मदिन है. 31 साल के इस फुटबॉलर का ये वक्त बेशक खराब हो, लेकिन उसने अपने बीते करियर में जो रिकॉर्ड बनाए, उनसे उसके खेल का पता चलता है. पढ़ें मेसी के बनाए रिकॉर्ड्स पर एक नजर...
5 बार गोल्डन शू जीतने वाले लियोनेल मेसी इस विश्व कप में एक भी गोल नहीं कर पाए हैं. और न ही उनकी मदद से टीम को गोल करने में कामयाबी मिली है. आइसलैंड के खिलाफ मुकाबले में भी वो पेनाल्टी किक को गोल में बदलने में नाकाम रहे.
उनकी टीम अर्जेंटीना के हालात कुछ ऐसे हैं कि 2002 विश्वकप के बाद से पहली बार टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में बाहर होने के चांस हैं. जबकि दूसरी तरफ क्रिस्टियानो रोनाल्डो लगातार गोल कर रहे हैं. इन तमाम नाकामयाबियों के बीच सवाल उठने लाज़िमी हैं.
आज 24 जून यानि लियोनेल मेसी का जन्मदिन है. 31 साल के इस फुटबॉलर का ये वक्त बेशक खराब हो लेकिन उसने अपने बीते करियर में जो रिकॉर्ड बनाए, उनसे उसके खेल का पता चलता है. पढ़िए लियोनेल मेसी के बनाए रिकॉर्ड्स पर एक नजर.
वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की फेहरिस्त
- साल 2009-10 से लेकर 2017-18 तक 9 लगातार सीजन में 40+ क्लब गोल लगाने वाले मेसी इकलौते खिलाड़ी हैं.
- 5 बार सबसे ज्यादा फीफा 'बैलन डी ओर अवॉर्ड जीतने वाले फुटबॉलर
- साल 2007 से 2017 तक FIFPro वर्ल्ड XI में सबसे ज्यादा 11 बार शुमार होने वाले मेसी अकेले खिलाड़ी
- एक सीजन की 6 अलग-अलग क्लब प्रतियोगिताओं में स्कोर करने वाला इकलौता खिलाड़ी
- क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ वर्ल्ड कप फाइनल में सबसे ज्यादा 4 गोल करने वाला खिलाड़ी
- साल 2012 के आधिकारिक कैलेंडर में सबसे ज्यादा 91 गोल करके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज खिलाड़ी
- रोनाल्डो के साथ तीन वर्ल्ड कप फाइनल 2009, 2011 और 2015 में स्कोर करने वाले खिलाड़ी
- सबसे ज्यादा 2 बार (2009,2011) फीफा वर्ल्ड कप गोल्डन बॉल जीतने वाले खिलाड़ी
- लगातार 2 बार सभी प्रतियोगिताओं में 60 से ज्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी (2011-12/2012-13)
मेसी के यूरोपियन रिकॉर्ड्स
- सबसे ज्यादा 5 बार यूरोपियन गोल्डन शू अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी
- महज 123 मैचों में सबसे तेज 100 UEFA चैंपियन्स लीग गोल दागने वाले खिलाड़ी
- एक सीजन में सबसे ज्यादा 50 गोल करने वाले खिलाड़ी
- एक साल में क्लब की ओर से सबसे ज्यादा 73 गोल करने वाले खिलाड़ी
- UEFA चैंपियन्स लीग में उनके नाम क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ सबसे ज्यादा 7 हैट्रिक दर्ज है
मेसी के स्पैनिश रिकॉर्ड्स
- सभी प्रतियोगिताओं में 10 सीजन लगातार 25 से ज्यादा गोल करने वाला ला लिगा के खिलाड़ी
- ला लिगा के इतिहास में 100 मैचों में कम से कम 2 गोल दागने वाला पहला खिलाड़ी
- सबसे ज्यादा 30 स्पैनिश ट्रॉफी जीतने वाले खिलाड़ी
- 6 स्पैनिश सुपर कप एडिशन में स्कोर करने वाला अकेला खिलाड़ी
मेसी के बार्सिलोना रिकॉर्ड्स
- बार्सिलोना के लिए मेसी ने सबसे ज्यादा फ्री किक 33 गोल दागे हैं
- ला लिगा में बार्सिलोना के टॉप स्कोरर
- ऑफिशियल मैचों में बार्सिलोना के लिए सबसे ज्यादा 41 हैट्रिक उनके नाम दर्ज
- सिंगल चैंपियन्स लीग सीजन में सबसे ज्यादा गोल 14 गोल का रिकॉर्ड उनके नाम
- बार्सिलोना का अकेला खिलाड़ी जो तीन बार ला लीगा का टॉप स्कोरर रहा
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: 2018 FIFA WORLD CUP, FIFA, FIFA World Cup 2018