इस अखाड़े में साधुओं के लिए सबसे कठोर दंड है 80 हंडे धोने की सजा

अखाड़े के साधुओं को भी मिलती है सजा
छोटी-मोटी गलतियों के लिए सजाएं तो ठीक हैं लेकिन अगर कोई साधु बलात्कार जैसा घटिया गुनाह करता है तो उसे भारतीय संविधान के हिसाब से पुलिस के हवाले किया जाता है
- News18Hindi
- Last Updated: February 6, 2019, 12:35 PM IST
कुम्भ मेला आस्था के साथ ही व्यवस्था का भी मेला है. इस बार का कुम्भ कुछ खास ही महत्त्व रखता है. प्रशासन ने भी इसे सदी का सबसे शानदार कुम्भ बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. पूरे मेले को २० सेक्टरों में बांटा गया है. रंग-बिरंगी दुकानें, झूले और घर गृहस्थी के सामान तो आपको बाकी के मेलों में भी मिल जाएंगे. लेकिन कुम्भ मेले कि असली शान होते हैं यहां के अखाड़े. इस बार सेक्टर-12 से लेकर सेक्टर 16 तक आपको इन अखाड़ों की चमक नजर आएगी. इन अखाड़ों में आपको नागा साधु, भगवा कपड़े वाले साधु और साध्वियां, आशीर्वाद देते साधु, हवन करते साधु नजर आयेंगे. करीब से इन अखाड़ों को देखने पर समझ में आता है कि इन अखाड़ों कि व्यवस्था भी एक पूरे समाज जैसी ही है. यहां पर भी अलग-अलग कामों को करने के लिए लोग हैं. इन अखाड़ों कि अपनी एक दिनचर्या है और अपनी एक अलग दुनिया ही है.
अब दुनिया है तो वहां भी जुर्म और सजा देने का रिवाज होगा. कुम्भ मेले में हमनें अलग-अलग अखाड़ों के लोगों से बातचीत की और उनके अखाड़ों में मिलने वाली सजा के बारे में जानने की कोशिश की. यहां हमें सजा देने के बहुत से रोचक तरीकों के बारे में पता चला.
हिन्दू समाज के साधु कुल 13 अखाड़ों में बंटे हुए हैं. हर अखाड़े के कुछ नियम-कानून मिलते-जुलते हैं तो कुछ एक दुसरे से बिलकुल अलग हैं. इन अखाड़ों में एक एक महामंडलेश्वर होता है. इस तरह 13 महामंडलेश्वर मिलकर पंचों का चयन करते हैं. पंचों की इस कमेटी को रमता पंच कहा जाता है. उनके द्वारा लिया गया निर्णय सभी को मानना पड़ता है.
बड़ा उदासीन अखाड़े में साधुओं को सजा देने की बहुत मजेदार तरकीब है. यहां पर गलती करने वाले साधुओं से बड़े-बड़े हांडे धुलवाए जाते हैं. हांडे यानी वो बर्तन जिनमें पूरे अखाड़े का खाना बनता है. जिनती बड़ी गलती उतने ज्यादा हांडे धोने की सजा. सबसे बड़ी सजा होती है 80 हांडे धोने की.इन अखाड़ों में आर्थिक दंड की कोई सजा नहीं होती. सभी मामलों में महामंडलेश्वर सजा तय करते हैं. लेकिन अगर अखाड़े के किसी पदाधिकारी से कोई गलती होती है तो उसे रमता पंचों के पास भेजा जाता है.
अखाड़ों में भी होते हैं कोतवाल:
कोतवाल और अखाड़े एक ही वाक्य में थोड़े विचित्र लग सकते हैं. लेकिन ये सच है. सभी अखाड़ों में कोतवाल नियुक्त किए जाते हैं. इस कोतवालों की जिम्मेदारी है अखाड़ों की धर्म ध्वजा की रखवाली, शाही स्नान के समय अखाड़े के साधुओं को नियंत्रित और सुरक्षित रखना. अपनी धुन में रहने वाले नागा साधु भी कोतवाल की बात मानने से इनकार नहीं कर सकते.
गंगा में 108 डुबकी की सजा:
दंड देने का यह भी एक तरीका है. अखाड़े में अगर कोई साधु गलती करता है और उसे अपनी गलती का प्रायश्चित करना है तो उसे गंगा जी के पानी में 108 डुबकियां लगानी पड़ती हैं. इसके साथ ही रसोई में काम, पूरे आश्रम कि सफाई जैसी भी सजाएं दी जाती हैं.
लेकिन छेड़छाड़ और बलात्कार के लिए संविधानिक सजा:
छोटी-मोटी गलतियों के लिए सजाएं तो ठीक हैं लेकिन अगर कोई साधु बलात्कार जैसा घटिया गुनाह करता है तो उसे भारतीय संविधान के हिसाब से पुलिस के हवाले किया जाता है और वही उसके गुनाह के लिए उसे सजा देते हैं. ऐसे मामलों में पंचों और अखाड़ों से उस साधु को सजा नहीं दिलवाई जाती और उसे तुरंत अखाड़े से निकाल दिया जाता है.
ये भी पढ़ें:
Kumbh 2019: कुम्भ का वो बाबा जिसने 50 सालों से अपना हाथ नीचे नहीं किया!
अब दुनिया है तो वहां भी जुर्म और सजा देने का रिवाज होगा. कुम्भ मेले में हमनें अलग-अलग अखाड़ों के लोगों से बातचीत की और उनके अखाड़ों में मिलने वाली सजा के बारे में जानने की कोशिश की. यहां हमें सजा देने के बहुत से रोचक तरीकों के बारे में पता चला.
हिन्दू समाज के साधु कुल 13 अखाड़ों में बंटे हुए हैं. हर अखाड़े के कुछ नियम-कानून मिलते-जुलते हैं तो कुछ एक दुसरे से बिलकुल अलग हैं. इन अखाड़ों में एक एक महामंडलेश्वर होता है. इस तरह 13 महामंडलेश्वर मिलकर पंचों का चयन करते हैं. पंचों की इस कमेटी को रमता पंच कहा जाता है. उनके द्वारा लिया गया निर्णय सभी को मानना पड़ता है.
बड़ा उदासीन अखाड़े में साधुओं को सजा देने की बहुत मजेदार तरकीब है. यहां पर गलती करने वाले साधुओं से बड़े-बड़े हांडे धुलवाए जाते हैं. हांडे यानी वो बर्तन जिनमें पूरे अखाड़े का खाना बनता है. जिनती बड़ी गलती उतने ज्यादा हांडे धोने की सजा. सबसे बड़ी सजा होती है 80 हांडे धोने की.इन अखाड़ों में आर्थिक दंड की कोई सजा नहीं होती. सभी मामलों में महामंडलेश्वर सजा तय करते हैं. लेकिन अगर अखाड़े के किसी पदाधिकारी से कोई गलती होती है तो उसे रमता पंचों के पास भेजा जाता है.
अखाड़ों में भी होते हैं कोतवाल:
कोतवाल और अखाड़े एक ही वाक्य में थोड़े विचित्र लग सकते हैं. लेकिन ये सच है. सभी अखाड़ों में कोतवाल नियुक्त किए जाते हैं. इस कोतवालों की जिम्मेदारी है अखाड़ों की धर्म ध्वजा की रखवाली, शाही स्नान के समय अखाड़े के साधुओं को नियंत्रित और सुरक्षित रखना. अपनी धुन में रहने वाले नागा साधु भी कोतवाल की बात मानने से इनकार नहीं कर सकते.
गंगा में 108 डुबकी की सजा:
दंड देने का यह भी एक तरीका है. अखाड़े में अगर कोई साधु गलती करता है और उसे अपनी गलती का प्रायश्चित करना है तो उसे गंगा जी के पानी में 108 डुबकियां लगानी पड़ती हैं. इसके साथ ही रसोई में काम, पूरे आश्रम कि सफाई जैसी भी सजाएं दी जाती हैं.
लेकिन छेड़छाड़ और बलात्कार के लिए संविधानिक सजा:
छोटी-मोटी गलतियों के लिए सजाएं तो ठीक हैं लेकिन अगर कोई साधु बलात्कार जैसा घटिया गुनाह करता है तो उसे भारतीय संविधान के हिसाब से पुलिस के हवाले किया जाता है और वही उसके गुनाह के लिए उसे सजा देते हैं. ऐसे मामलों में पंचों और अखाड़ों से उस साधु को सजा नहीं दिलवाई जाती और उसे तुरंत अखाड़े से निकाल दिया जाता है.
ये भी पढ़ें:
Kumbh 2019: कुम्भ का वो बाबा जिसने 50 सालों से अपना हाथ नीचे नहीं किया!