उड़ने वाले सांप हवा में तैरने के लिए खास तरह की गतिविधियों का सहारा लेते हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
आमतौर पर उड़ने वाले सांप (Flying snake) बहुत कम देखे जाते हैं. हैरानी की बात लगती है कि बहुत ज्यादा जहरीले (vemonous) न होने पर भी इन सांपों का खौफ बहुत ज्यादा रहता है. इनके पंख न होने के बाद भी ये उड़ कैसे लेते हैं इस बात का पता वैज्ञानिकों ने लगा लिया है. ताजा शोध के मुताबिक ये सांप एक खास गतिविधि (Movement) के जरिए उड़ पाते हैं.
इस प्रजाति पर किया गया अध्ययन
पैराडाइस ट्री स्नेक या क्रिसोपेलिया पाराडिसी प्रजाति का यह सांप पेड़ की एक शाखा से दूसरे शाखा तक उड़ जाता है औरकई बार वह उड़कर जमीन पर भी उतर आता है. इस उड़ान के लिए वह खास तरीके से हिलते हुए हवा में तैरता है. वह हवा में अंग्रेजी भाषा के अक्षर एस ‘S’ आकार बनाता है. इस प्रक्रिया को अनड्यूलेशन कहा जाता है. यह गतिविधि ही उसके एक उड़ने वाला सांप बना देती है. जिसकी वजह से उन्हें ग्लाइडिंग स्नेक (Gliding snake) भी कहा जाता है.
कैसे किया अध्ययन
शोधकर्ताओं ने इस प्रजाति के सात सांपों का अध्ययन किया. इसके लिए उन्होंने उनकी गतिविधियों को हाई स्पीड कैमरों में रिकॉर्ड किया. “अड्यूलेशन एनएबल्स ग्लाइडिंग इन फ्लाइंग स्नेक्स” नाम से यह शोध नेचर फिजिक्स जर्नल में प्रकाशित हुआ है.
क्यों तैरते लगते हैं हवा में ये सांप
इस अध्ययन के एक शोधकर्ता और वर्जीनिया टेक् में बायोकैमिकल इंजीनियरिंग एंड मैकेनिक्स के प्रोफेसर जैक सोचा का कहना है कि अपने शरीर को सीधा करना इन उड़ने वाले सांपों की उड़ान का हिस्सा है. लेकिन वे लहराने वाली गतिविधि भी करते हैं. सोचा ने कहा, “ऐसा लगता है कि सांप हवा में तैरते हैं. और जब वे तैरते हैं तो वह अनड्यूलेशन की गतिविधि होती है.
.
Tags: Research, Science, Snake, Snake fight
कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के हादसे के बाद की तस्वीरें, एक्सीडेंट इतना भयानक कि डिब्बे बुरी तरह हुए तबाह
शादी के 5 दिन बाद ही हुआ कुछ ऐसा कि नई नवेली दुल्हन को ससुराल की महिलाओं के आगे उतारने पड़ गए कपड़े, जानें पूरा मामला
PHOTOS: जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन की शाही शादी, सऊदी की आर्किटेक्ट दुल्हन, दुनिया के मशहूर हस्तियों ने की शिरकत