Advertisement

Explainer: आपका वोटर ID कार्ड कौन चेक कर सकता है, क्या पुलिसवाले बुर्का हटाकर कर सकते हैं चेकिंग? जान लीजिए नियम

Written by:
Last Updated:

who can check your voter id card: क्या आपका वोटर आईडी कार्ड पुलिसवाला चेक कर सकता है? क्या बुर्का हटाकर महिलाओं की चेकिंग पुलिसकर्मी कर सकता है? ये सवाल इसलिए क्योंकि यूपी उपचुनाव में बुर्का पर बवाल हो गया है. अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग को खत लिख बड़ी मांग की है. चलिए जानते हैं नियम क्या कहता है.

वोटर ID कार्ड कौन चेक कर सकता है, क्या पुलिस बुर्का हटवा सकती है? जानिए नियमअखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से मांग की है कि पुलिसवाले महिला वोटरों की बुर्का हटाकर चेहरा चेक न करे.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश उपचुनाव में 9 विधानसभा सीटों पर आज यानी 20 नवंबर को वोटिंग हो रही है. मगर बुर्का-हिजाब, नकाब और घूंघट को लेकर वोटिंग से पहले बवाल मच गया है. अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और भाजपा आमने-सामने हो गई है. एक ओर समाजवादी पार्टी ने मुस्लिम महिलाओं की बुर्का हटाकर चेकिंग न किए जाने की मांग की है तो वहीं दूसरी ओर भाजपा के गिरिराज सिंह ने कहा कि वोटिंग करने वाले हर मतदाता की पहचान होनी ही चाहिए. अब यह मामला चुनाव आयोग के पास पहुंच चुका है. यहां ध्यान देने वाली बात है कि राज्य की 9 विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे से ही वोटिंग जारी है.

दरअसल, अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी चुनाव आयोग के द्वार पहुंच गई है. समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिख मांग की है कि बुर्का हटाकर मुस्लिम महिलाओं की चेकिंग न की जाए. इसमें कहा गया है कि अगर मुस्लिम महिलाएं बुर्का पहनकर वोटिंग करने जाती हैं तो पुलिसकर्मी उनकी बुर्का हटाकर चेकिंग न करे. समाजवादी पार्टी का कहना है कि वोटिंग के दौरान पुलिस के पास वोटर का पहचान पत्र जांच करने का अधिकार न हो. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर एक वोटर का आईडी कार्ड कौन चेक कर सकता है? क्या महिलाओं के बुर्का पुलिसवाले हटवा सकते हैं? इसे लेकर चुनाव आयोग का नियम क्या कहता है?
क्या कहता है चुनाव आयोग का नियम
चुनाव आयोग के नियम के मुताबिक, वोटिंग से पहले हर मतदाता का वेरिफिकेशन जरूरी है. फर्जी वोटिंग से बचने के लिए हर वोटर की पक्की पहचान सुनिश्चित होने के बाद ही उसे वोट डालने दिया जाता है. चुनाव आयोग की ओर से नियुक्त निर्वाचन अधिकारी वोटर का आईडी कार्ड देखकर पहचान सुनिश्चित करते हैं. चुनाव आयोग का नियम यही है कि आपके वोटर आईडी कार्ड केवल निर्वाचन अधिकारी या पीठासीन अधिकारी ही चेक कर सकते हैं. हालांकि, संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस या फिर सुरक्षाकर्मी भी वोटर का आईडी कार्ड चेक कर सकता है.
पोलिंग एजेंट कर सकते हैं चेक?
बूथ पर मौजूद अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के पोलिंग एजेंट भी किसी वोटर का आईडी कार्ड नहीं चेक कर सकते हैं. हालांकि, यह जरूर है कि शक होने पर वह निर्वाचन अधिकारी से कहकर या सवाल उठाकर वोटर आईडी कार्ड चेक जरूर करवा सकता है. पोलिंग एजेंट मतदान में फर्जीवाड़े को रोकने या अलर्ट करने के लिए ही होते हैं. पुलिस या सुरक्षाकर्मी भी वोटर का आईडी कार्ड नहीं चेक कर सकते हैं. वे भी केवल संदेह होने पर ही सुरक्षा के लिहाज से चेक कर सकते हैं.
पुलिसवाले नहीं कर सकते है वोटर कार्ड चेक
हालांकि, चुनाव आयोग ने दिशानिर्देश जारी कर स्थिति साफ कर दी है. यूपी निर्वाचन आयोग के अफसरों ने साफ-साफ कहा है कि पुलिसकर्मी या सुरक्षाकर्मी का काम केवल सुरक्षा-व्यवस्था और शांति व्यवस्था देखना होता है. वे किसी भी वोटर का आईडी कार्ड चेक नहीं कर सकते हैं. पुलिसवाले किसी महिला का बुर्का हटाकर भी चेहरे का वोटर आईडी कार्ड से मिलान नहीं कर सकते हैं. पुलिसवाले या सुरक्षाकर्मी पहचान पत्र भी चेक नहीं कर सकते हैं. किसी भी वोटर के पहचान पत्र की चेकिंग का अधिकार केवल पोलिंग अफसर के पास ही होता है. पोलिंग स्टाफ या पीठासीन अधिकारी ही वोटर कार्ड चेक कर सकते हैं.
बुर्का हटाकर महिला वोटर की हो सकती है चेकिंग?
अब सवाल है कि क्या बुर्का हटाकर मुस्लिम महिला की चेकिंग हो सकती है? तो इसका सीधा जवाब है कि हां. किसी भी फर्जीवाड़े को रोकने के लिए या संदेह की स्थिति में पोलिंग अफसर बुर्का हटाकर भी चेहरा चेक कर सकते हैं. हालांकि, इसके लिए महिला पोलिंग स्टाफ का होना अनिवार्य है. साथ ही धार्मिक संवेदनशीलता और गोपनीयता का भी ख्याल रखना होता है. मगर यह बात तो तय है कि पुलिसवाले या कोई सुरक्षाकर्मी किसी भी कीमत पर बुर्का हटाकर महिलाओं का चेहरा चेक नहीं कर सकते हैं.
बुर्के पर पहले भी मचा है बवाल
बुर्के पर यह पहली बार नहीं है जब बवाल मचा है. इससे पहले लोकसभा चुनाव 2024 में भी बुर्का पर बवाल मच चुका है. लोकसभा चुनाव में हैदराबाद में भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने बूथ पर बुर्का हटाकर महिला वोटरों की आईडी चेक की थी. इस पर खूब बवाल मचा था. मामले ने ऐसा तूल पकड़ा कि उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई. हरियाणा चुनाव में भी बुर्का को लेकर विवाद हुआ था. अब ताजा विवाद उत्तर प्रदेश में है. हालांकि, अखिलेश की चिट्ठी का चुनाव आयोग ने जवाब दे दिया है और आश्वस्त किया है कि कोई भी पुलिसकर्मी बुर्का हटाकर महिला के चेहरे को चेक नहीं कर सकता है.
उत्तर प्रदेश में किन-किन सीटों पर है उपचुनाव
उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. इसके लिए बुधवार की सुबह से ही वोटिंग जारी है. बूथों पर लंबी कतारें दिख रही हैं. जिन सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, उनमें कटेहरी (अंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझावां (मिर्जापुर), शीशमऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज), और कुंदरकी (मुरादाबाद) शामिल हैं. इस उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को सामने आएंगे.

About the Author

Shankar Pandit
पत्रकारिता में 8 साल से अधिक का अनुभव. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले लाइव हिन्दुस्तान, एनडीटीवी, इंडिया न्यूज और स्कूपव्हूप में काम किया. वर्तमान में hindi.news18.com के होम पेज पर काम कर रहे हैं. राजनीति, अंत...और पढ़ें
पत्रकारिता में 8 साल से अधिक का अनुभव. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले लाइव हिन्दुस्तान, एनडीटीवी, इंडिया न्यूज और स्कूपव्हूप में काम किया. वर्तमान में hindi.news18.com के होम पेज पर काम कर रहे हैं. राजनीति, अंत... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeknowledge
वोटर ID कार्ड कौन चेक कर सकता है, क्या पुलिस बुर्का हटवा सकती है? जानिए नियम
और पढ़ें