होम /न्यूज /नॉलेज /क्या अकबर के बेटे की मां थी अनारकली इसलिए शहजादे सलीम से मोहब्बत पर चुनवाया दीवार में

क्या अकबर के बेटे की मां थी अनारकली इसलिए शहजादे सलीम से मोहब्बत पर चुनवाया दीवार में

अनारकली जिसकी मोहब्बत में शहजादा सलीम दीवाना हो गया लेकिन अकबर को क्यों ये गवारा नहीं हुआ. (विकी कामंस)

अनारकली जिसकी मोहब्बत में शहजादा सलीम दीवाना हो गया लेकिन अकबर को क्यों ये गवारा नहीं हुआ. (विकी कामंस)

अनारकली के बारे में कुछ इतिहासकारों का कहना है कि वह दरअसल अकबर के हरम में थी. बादशाह की प्रिय थी. उसके तीसरे बेटे दानि ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

नई ओटीटी सीरीज ताज -डिवाइडेड बाई ब्लड में अनारकली को अकबर के हरम में रखैल दिखाया गया है
क्या अनारकली पहले अकबर के हरम का हिस्सा थी, जिस पर फिर प्रिंस सलीम यानि जहांगीर का दिल आ गया
क्यों प्रिंस दानियाल को लंबे समय तक ये मालूम नहीं चला कि उसकी मां कौन है, इतिहासकार क्या कहते हैं

आजकल एक नई ऐतिहासिक ओटीटी सीरीज “ताज : डिवाइडेड बाई ब्लड” खासी चर्चित हो रही है. उसमें दिखाया गया है कि दरअसल अनारकली अकबर की रखैल और दासी थी, शहंशाह उस पर फिदा था. लेकिन बाद इसी खूबसूरत रखैल पर उसका बेटा सलीम यानि जहांगीर भी आशक्त हो गया. अनारकली भी उससे प्यार कर बैठी. हालांकि इसका अंजाम अच्छा नहीं हुआ. इस सीरीज जाने माने अंग्रेज लेखक और फिल्म प्रोड्यूसर विलियम ब्रोथविक ने दो भारतीयों के साथ मिलकर बनाया है. दिग्गज अभिनेता इसमें काम कर रहे हैं.

मुगल सल्तनत की कहानियां जब शुरू होती हैं तो उसमें अनारकली का जिक्र जरूर आता है. कुछ इतिहासकारों ने इसे फंतासी करार दिया लेकिन गहन शोध के बाद कुछ इतिहासकारों ने माना कि अनारकली थी. लेकिन जो तथ्य सामने आ रहे हैं वो ये कहते हैं कि दरअसल अनारकली केवल जहांगीर यानि शहजादे सलीम की प्रेमिका बस नहीं थी बल्कि सनसनीखेज बात ये है कि वो अकबर के हरम में थी. पहले दासी और फिर शहंशाह की पसंदीदा रखैल. उससे अकबर को तीसरा बेटा दानियाल पैदा हुआ. अकबर ने ये बात कभी दानियाल को जाहिर नहीं होने दी कि उसकी मां कौन है. बाद में ना जाने कैसे हरम में कैद अनारकली पर सलीम का दिल आ गया. इसने नया तूफान खड़ा कर दिया.

इंदिरा गांधी से छीनी गई थी लोकसभा की सदस्यता, पीएम मोरारजी ने पेश किया था प्रस्ताव

आपके शहर से (आगरा)

लिहाजा कहा जा सकता है कि अनारकली मुगलिया साम्राज्य का एक ऐसा चरित्र जरूर है, जो खासी रहस्यमय है. इतिहासकार अब मानने लगे हैं कि अनारकली को केवल महल की दासी और प्रिंस सलीम की प्रेमिका मान लेना ही सही नहीं है. लिहाजा ये जानना चाहिए कि दरअसल अनारकली थी कौन और उसके बारे में तत्कलीन इतिहासकारों ने क्या लिखा. क्या कोई सबूत भी उसके बारे में मिलता है.

लाहौर में अनारकली के नाम से एक मकबरा है, जिसके अंदर ये कब्र अनारकली की बताई जाती है. इसे जहांगीर ने बनवाया था. हालांकि कुछ इतिहासकार मानते हैं कि जहांगीर ने इसे अपनी एक बीवी की याद में बनवाया था ना कि अनारकली के. (wiki commons)

लाहौर में क्या मौजूद है अनारकली की कब्र
स्कालर लिखते हैं कि लाहौर में अनारकली की कब्र मौजूद है. उसका असली ना शर्फ उन निशा था. अनारकली का पहली बार जिक्र 16वीं सदी में भारत आए अंग्रेज यात्री और व्यापारी विलियम फिंच ने एक किताब में किया. वह अकबर के दरबार में 24 अगस्त 1608 में गया था.फिर फिंच फरवरी 1611 में लाहौर पहुंचा. माना जाता है कि जब वह लाहौर पहुंचा तब तक अनारकली के निधन को 11 साल गुजर चुके थे. वहां उसने जहांगीर द्वारा अनारकली की याद में बनवाई गई कब्र देखी. इसके बारे में उसने फिर विस्तार से लिखा भी.

कहानी क्या कही जाती है सलीम और अनारकली के प्यार की
अनारकली के रिश्ते जब शहजादा सलीम यानि जहांगीर से बन गए और वह छिपकर उससे हरम में मिलने आने लगा तो इसकी जानकारी शहंशाह अकबर को हुई. वह बहुत नाराज हुआ. उसने अनारकली को दीवार में चुनवाने का आदेश दिया. जहां उसकी मृत्यु हो गई. हालांकि सीरीज कहती है कि अनारकली को जिस कमरे में दीवार से चुना गया, वहां एक सुरंग बनी थी, उससे वह भाग गई लेकिन अपने ही बेटे यानि दानियाल के हाथों मारी गई, जो इस बात बिफरा हुआ था कि उसकी मां ने आखिर उसके सौतेले भाई सलीम से रिश्ते क्यों बनाए.

anarkali tomb in lahore

ये लाहौर में अनारकली टांब यानि अनारकली मकबरा है, जिसे जहांगीर ने बनवाया था, हालांकि इसे लेकर इतिहासकारों के अलग अलग मत हैं (wiki commons)

दानियाल को उसकी मां के बारे में कभी ज्यादा नहीं बताया गया
हालांकि दानियाल से शहंशाह अकबर ने ये बात उसके जन्म के बाद से लगातार छिपाए रखी कि उसकी मां कौन थी. बस उसे ये बताया गया कि जन्म देते ही उसकी मां मर गई. सीरीज कहती है कि बेटे को जन्म देने के बाद अकबर ने उसे शहजादा तो जरूर बनाया लेकिन दुनिया को ये भनक नहीं लगने देना चाहता था कि वो एक दासी या रखैल से पैदा हुआ. इसी वजह से अनारकली हरम में कैद कर दी गई. बस उससे अकबर ही तफरीह के लिए मिलने आया करता था. जब ये बात सलीम और अनारकली की मोहब्बत के बात सामने आई तो बहुत बड़े विस्फोट की तरह थी.

ताकतवर और सुंदर महारानी जो रियासत के दीवान पर हो गई फिदा, खुलेआम करते थे प्रेम का इजहार

क्या मानते हैं इतिहासकार
एक और अंग्रेज लेखक एडवर्ड टेरी ने तब यहां की यात्रा की और लिखा कि जब अकबर को अनारकली और जहांगीर के रिश्ते के बारे में मालूम हुआ तो उसने धमकी दी कि वह उसे बेदखल कर देगा.

madhubala as anarkali in movie mughal a azam

60 के दशक में भारत में बनी मुगल ए आजम फिल्म जबरदस्त हिट रही. उसमें मधुबाला ने अनारकली की भूमिका निभाई थी. (wiki commons)

वैसे अंग्रेज इतिहासकार लीजा बलाबांलियार ने लिखा, ज्यादातर इतिहासकारों ने अनारकली को अकबर के हरम में मौजूद नर्तकी, रखैल या दासी बताया है. मुन्नी लाल लिखते हैं, अनारकली एक दासी थी, जो सलीम की मां मरियम उज जमानी के काम के लिए तैनात थी. मरियम दरअसल हिंदू थीं. उन्हें जोधा कहते थे और वह अकबर के नवरत्न मानसिंह की बहन थीं. वहीं सलीम ने उसे देखा और आशक्त हो गया. अकबर को ये रिश्ता मंजूर नहीं था, लिहाजा अनारकली को दीवार में चुनवाकर मौत की सजा दी गई.कुछ इतिहासकार इस पूरे मामले को ही अवास्तविक मानते हैं.

क्यों सलीम को मजनूं शहजादा कहा गया
जहांगीर को इतिहासकारों ने उसकी दिलफेंक प्रवृत्ति और शराब में चूर रहने की वजह से मजनूं शहजादा भी कहा. वो अपने प्रिय लोगों से दिली मोहब्बत करने वाला शख्स था. इतिहासकार रामनाथ ने लिखा, सलीम और अनारकली को कपोल कल्पित या गढ़ा गया मिथ नहीं कह सकते, दरअसल उस समय इतिहासकारों में हिम्मत नहीं थी कि वो सही नाम लिखकर इसे पब्लिक में ला सकें.

Explainer : अगर अपार्टमेंट्स की ऊंची बिल्डिंग्स के फ्लैट में हों तो भूकंप में कैसे रहेंगे सुरक्षित

क्यों बाप से प्यार करने वाला जहांगीर बागी हो गया
जहांगीर ने अपनी जो आत्मकथा लिखी, उसमें ये जाहिर होता है कि वह पहले अपने पिता का बहुत आदर करता था लेकिन फिर विद्रोही हो गया, उसकी वजह अनारकली से उसका रोमांस हो सकता है. अनारकली भी बाद में अकबर के रवैयों से आजिज आ चुकी थी. हालांकि पाकिस्तान के कुछ इतिहासकार इस बात से इनकार करते हैं कि लाहौर के अनारकली मकबरे का कोई रिश्ता अनारकली से है, वो मानते हैं कि इसे जहांगीर ने अपनी किसी बेगम की याद में बनवाया होगा.

इतिहासकारों की नजर में क्या अनारकली ही दानियल की मां थी
अब्राहम एर्ली ने अपनी किताब द लास्ट स्प्रिंग – द लाइव्स एंड टाइम्स ऑफ द ग्रेट मुगल्स में लिखा है, ये संभव है कि अनारकली ही अकबर के तीसरे बेटे दानियल मिर्जा की मां रही हो. उसने इसके लिए अकबर के वजीर अबुल फजल की किताब का हवाला दिया है. अबुल फजल की किताब अकबरनामा को अकबर के काल का सबसे प्रमाणिक दस्तावेज माना जाता है. उसने लिखा है कि सलीम पर तब अकबर के रायल हरम के गार्डों ने हमला किया जबकि वह उसमें घुसने की कोशिश कर रहा था. हालांकि अबुल फजल ने फिर इस घटना को घुमाने फिराने की कोशिश भी की. ये भी माना जाता है अबुल फजल हमेशा से सलीम को अकबर का उत्तराधिकारी बनाए जाने के सख्त खिलाफ थे.

अकबरनामा में क्या इस बारे में कुछ लिखा है
हालांकि अकबरनामा में अबुल फजल ने दानियाल की मां का नाम नहीं खोला लेकिन ये लिखा कि शहजादे दानियाल की मां 1596 में गुजर गई. दानियाल को पैदा होने के बाद शहजादे सलीम की मां मरियम को दे दिया गया. उन्होंने उसे पाला. इसी वजह से सलीम और दानियाल के बीच भाई जैसा प्यार था. हर जगह सलीम उसका बहुत ख्याल ही नहीं रखता था बल्कि मुसीबतों से भी बचाता था.

जैसे ही अनारकली के साथ सलीम की मोहब्बत का सच सामने आया और दानियल को पता लगा कि अनारकली ही उसकी मां है. तब वो मानसिक संतुलन खो बैठा. अपने प्यारे भाई सलीम का दुश्मन हो गया. फिर दोनों के संबंध इस कदर कटु हो गए कि कहा जाता है कि उसने सलीम को मारना चाहा और जब सलीम (जहांगीर) बादशाह बना तब उसने उसकी हत्या करा दी. विलियम फिंच ने माना कि अनारकली ही दानियाल की मां थी. हालांकि बहुत से इतिहासकारों ने इसे खारिज भी किया.

ये भी पढ़ें 
दारा शिकोह जिसे लोग पंडितजी कहते थे, औरंगजेब ने सिर काट कर कटे धड़ के साथ घुमाया था
वेजिटेरियन नहीं हो सकते मुस्लिम लोग, इस बारे में क्या कहता है कुरान?
उड़ान के दौरान पायलट को कुछ खाने पीने की इजाजत क्यों नहीं होती
वो महाराजा जिसने रानी को बना दिया मर्द और अंग्रेजों को चकमा देकर ले गया यूरोप
Happiness Index: दुनिया के सबसे खुशहाल देश, जहां धर्म को मानने वाले हैं बहुत ही कम

Tags: Jodha Akbar, Mughal Emperor, Mughal-e-Azam, Mughals

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें