रूस से एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम खरीदने पर क्या अमेरिका, भारत को प्रतिबंधित करेगा?
भारत को लंबी दूरी तक सतह से हवा में मार करने वाला एयर डिफेंस सिस्टम ‘एस-400’ की पहली खेप दिसंबर के मध्य तक मिल जाने की संभावना है. इस दौरान रूस के राष्ट्रपति ब्लादमिर पुतिन भारत आ रहे हैं. भारत और चीन के बीच सीमा पर चले रहे गतिरोध के बीच रूसी राष्ट्रपति के दौरे और एस-400 की आपूर्ति का मुद्दा दुनिया में छाया हुआ है. इस बीच भारत पर प्रतिबंध लगाने की अमेरिकी चेतावनी भी सुर्खियां बनी हुई है. अमेरिका ने स्पष्ट कर दिया है कि रूस से भारत को बेची जा रही पांच एस-400 सिस्टम उसके एक खास कानून के दायरे में आता है और वह इस कारण भारत पर प्रतिबंध लगाएगा.
अमेरिका क्यों लगाना चाहता है प्रतिबंध
दरअसल, अमेरिका में वर्ष 2016 में एक कानून बनाया था जिसका नाम है ‘काउंटरिंग अमेरिकाज एजवर्सरीज थ्रू सैंग्सन्स एक्ट’ (Countering America’s Adversaries Through Sanctions Act) (CAATSA). इस कानून के तहत भारतीय अधिकारियों और सरकार पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है.
चीन से निपटने के लिए भारत को यह अहम छूट देगा अमेरिका!
रूस से खरीदे जा रहे अत्याधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 की आपूर्ति शुरू होने के साथ अमेरिका ने संकेत दिया है कि वह चीन से खतरे के मद्देनजर भारत को प्रतिबंधों से छूट दे सकता है. बीते दिनों अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका ने इस मिसाइस डिफेंस सिस्टम की रूस से खरीद के कारण भारत पर प्रतिबंध लगाने के बारे में कोई फैसला नहीं किया है. इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि अमेरिका का ‘काउंटरिंग अमेरिकाज एजवर्सरीज थ्रू सैंग्सन्स एक्ट’ (Countering America’s Adversaries Through Sanctions Act) में कुछ शर्ते हैं और यह कानून हर किसी पर एक समान लागू नहीं होता.
एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत को एस-400 की डिलीवरी शुरू होने से जुड़े एक सवाल पर प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन की सरकार अपने सभी सहयोगी और साझेदार देशों से कहा है कि वे रूस के साथ लेनदेन से बचें. उनके ऐसा करने से उनके खिलाफ अमेरिकी कानून के तहत प्रतिबंध लग सकता है.
अमेरिका के लिए क्या है मुद्दा
भारत ने वर्ष 2019 में रूस के साथ वार्षिक द्विपक्षीय सम्मेलन में पांच एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम खरीदने का सौदा किया था. इसके बाद अमेरिका ने कहा था कि रूस के साथ भारत का यह रक्षा सौदा CAATSA प्रतिबंधों के अधीन आ सकता है. CAATSA अमेरिका का एक नया कानून है जिसके तहत वह ईरान, उत्तर कोरिया और रूस के खिलाफ प्रतिबंध लगाता है.
दरअसल, अमेरिका का यह कानून वहां की सरकार को यह अधिकार देता है कि वह रूस से बड़े हथियार खरीदने वाले देशों के खिलाफ कार्रवाई करे. अमेरिका ऐसा 2014 में रूप के क्रिमिया पर कब्जा करने और 2016 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूस द्वारा कथित तौर पर धांधली कराने के आरोप के कारण कर रहा है.
अमेरिकी सांसदों ने की भारत को प्रतिबंधों से मुक्ति देने की मांग
भारत को एस-400 की आपूर्ति शुरू होने के बीच कई अमेरिकी सांसदों ने जो बाइडेन प्रशासन से कहा है कि वह इस मामले में भारत को छूट दें. सांसदों के भारत को छूट देने की मांग संबंधी सवाल पर वहां के विदेश विभाग ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया है. उसने केवल यही कहा कि इस कानून में सभी देशों पर एक समान प्रतिबंध लगाने या फिर देश के हिसाब से प्रतिबंधों में छूट देने का प्रावधान नहीं है.
अभी प्रतिबंध लगाने के बार में कुछ भी तय नहीं
प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि रूस के साथ सौदे के कारण भारत पर संभावित प्रतिबंध को लेकर हमने अभी कुछ तय नहीं किया है. उन्होंने कहा कि भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी हाल के सालों में काफी बढ़ी है. यह भारत के एक अहम रक्षा साझेदार होने के हिसाब से है. हम चाहते हैं कि हमारी रक्षा साझेदारी में यह मजबूती बनी रहे. हम भारत के साथ अपने रणनीतिक साझेदारी को महत्व देते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India and russia deal, S-400 Missile System