होम /न्यूज /नॉलेज /कौन हैं रेयाना बरनावी, जो होंगी सऊदी अरब की पहली महिला एस्ट्रोनॉट

कौन हैं रेयाना बरनावी, जो होंगी सऊदी अरब की पहली महिला एस्ट्रोनॉट

सऊदी अरब के पीएम ने रेयाना बरनावी को अंतरिक्ष अभियान पर भेजने का फैसला किया है. (Image : Twitter/RAYYANAH BARNAWI)

सऊदी अरब के पीएम ने रेयाना बरनावी को अंतरिक्ष अभियान पर भेजने का फैसला किया है. (Image : Twitter/RAYYANAH BARNAWI)

Saudi Female Astronaut - रेयाना बरनावी सऊदी में स्पेस एंड टेक्नोलॉजी फील्ड की पढ़ाई करने वाली पहली महिला भी हैं. उम्‍मी ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

रेयाना बरनावी सऊदी की स्‍पेस एंड टेक्‍नोलॉजी फील्‍ड की पढ़ाई करने वाली पहली महिला हैं.
रेयाना के साथ सऊदी के एक पुरुष अंतरिक्ष यात्री अली अल कर्नी भी स्‍पेस मिशन पर जाएंगे.

Saudi Female Astronaut: दुनियाभर में महिलाओं की भागीदार हर क्षेत्र में तेजी से बढ़ रही है. इसी क्रम में धार्मिक तौर पर काफी कट्टर माने जाने सऊदी अरब में भी बीते 7 साल में कामकाजी महिलाओं की तादाद बहुत तेजी से बढ़ी है. अब सऊदी की महिलाएं अंतरिक्ष की लंबी छलांग लगाने को भी तैयार हैं. दरअसल, सऊदी के प्रधामंत्री मोहम्‍मद बिन सलमान ने देश की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री के तौर पर रेयाना बरनावी को इंटरनेशन स्‍पेस स्‍टेशन जाने वाले दल में शामिल करने का फैसला लिया है.

रेयाना बरनावी स्‍पेस मिशन पर जाने वाली सऊदी अरब की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री होंगी. उनके साथ इस स्‍पेस मिशन पर एक पुरुष अंतरिक्ष यात्री अली अल कर्नी भी जाएंगे. उनका अंतरिक्ष यान इसी साल अमेरिका से लॉन्‍च होगा. बता दें कि स्‍पेस मिशन पर जाने वाले पहले मुस्लिम अंतरिक्ष यात्री के तौर पर सऊदी के युवराज सुल्‍तान बिन सलमान बिन अब्‍दुल अजीज का नाम दर्ज है. वह 1985 में स्‍पेस मिशन पर गए थे. उनके बाद यूएई के हज्‍जा अल मंसूरी 2019 में इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन पर गए थे. रेयाना बरनावी से पहले फरवरी 2023 के आखिर में यूएई के एस्ट्रोनॉट सुल्‍तान अल नेयादी स्‍पेस मिशन के लिए उड़ान भरेंगे. वह छह महीने स्‍पेस में रहेंगे. ऐसा करने वाले वह सऊदी के पहले एस्ट्रोनॉट होंगे.

ये भी पढ़ें – फिल्‍मी सितारों ही नहीं, राजनेताओं ने भी की है धर्म की दीवार गिराकर शादी, देखें Pics

Saudi Astronaut Rayyanah Barnawi, Saudi Arabia, Astronaut Barnawi, First woman astronaut, Biomedical Researcher Rayyanah Barnawi, Saudi astronaut, Space Science News, Space News, Science News, साइंस न्‍यूज, स्‍पेस न्‍यूज, रेयाना बरनावी, सऊदी की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री, बायोमेडिकल रिसर्चर, स्‍पेस मिशन, SpaceX AX-2 Mission, ISS, Space Station

रेयाना बरनावी सऊदी की स्‍पेस एंड टेक्‍नोलॉजी फील्‍ड की पढ़ाई करने वाली पहली महिला हैं. (Image: Twitter/RAYYANAH BARNAWI)

कौन हैं सऊदी रेयाना बरनावी?
सऊदी अरब से बतौर पर पहली महिला अंतरिक्ष यात्री के तौर पर इंटरनेशन स्‍पेस स्‍टेशन जाने की तैयारी कर रहीं रेयाना बरनावी शोध व प्रयोगशाला विशेषज्ञ हैं. उन्‍होंने कैंसर स्‍टेम सेल्‍स के क्षेत्र में 9 साल काम किया है. उन्‍होंने न्‍यूजीलैंड की ओटेगा यूनिवर्सिटी से जेनेटिक इंजीनियरिंग व टिश्‍यू डेवलपमेंट में स्‍नातक के बाद किंग फैजल यूनिवर्सिटी से बायोमेडिकल साइंस में मास्‍टर्स की डिग्री हासिल की है. वह सऊदी की स्‍पेस एंड टेक्‍नोलॉजी फील्‍ड की पढ़ाई करने वाली पहली महिला हैं. माना जा रहा है कि उनके स्‍पेस मिशन पर जाने के बाद सऊदी की महिलाओं में भी इस क्षेत्र को लेकर जागरूकता बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें – Great Treasures: कहां गए दुनिया के 5 अकूत खजाने, जो आज भी बने हुए हैं रहस्‍य?

कब जाएंगी स्‍पेस मिशन पर?
रेयाना बरनावी अपने साथी अली अल कर्नी के साथ साल की दूसरी तिमाही में स्‍पेस मिशन के लिए अमेरिका से रवाना हो जाएंगी. दोनों स्‍पेस-एक्‍स के एस्ट्रोनॉट एएक्‍स-2 स्‍पेस मिशन के क्रू में शामिल होंगे. उनका अंतरिक्ष यान अमेरिका के फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्‍च होगा. सऊदी अरब के इस फैसले को दुनिया में देश की छवि बदलने की कोशिश के तौर पर भी देखा जा रहा है. कहा जा रहा है कि सऊदी के क्राउन प्रिंस देश की कट्टर इस्लामिक छवि बदलने के लिए लगातार ऐसे फैसले ले रहे हैं, जो महिलाओं के हित में हों.

Saudi Astronaut Rayyanah Barnawi, Saudi Arabia, Astronaut Barnawi, First woman astronaut, Biomedical Researcher Rayyanah Barnawi, Saudi astronaut, Space Science News, Space News, Science News, साइंस न्‍यूज, स्‍पेस न्‍यूज, रेयाना बरनावी, सऊदी की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री, बायोमेडिकल रिसर्चर, स्‍पेस मिशन, SpaceX AX-2 Mission, ISS, Space Station

रेयाना बरनावी का अंतरिक्ष यान अमेरिका के फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्‍च होगा. (Image: Twitter/RAYYANAH BARNAWI)

ये भी पढ़ें – भारत के इस गांव में महिलाएं कपड़े नहीं पहनतीं, क्‍यों शुरू हुई अजीब परंपरा? पुरुषों के लिए भी हैं कड़े नियम

सऊदी में दोगुना हुईं कामकाजी महिलाएं
सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने 2017 में देश की सत्ता में आने के बाद महिलाओं को बिना पुरुष अभिभावक यानी अकेले भी गाड़ी चलाने की मंजूरी दी. यही नहीं, उन्‍होंने मंजूरी दी कि महिलाएं अब बिना किसी पुरुष को साथ लिए हवाई यात्रा भी कर सकती हैं. महिलाओं को कामकाज लेकर मिल रही छूट का ही नतीजा है कि अब सऊदी में महिलाएं गैराज में भी काम करती हुई नजर आने लगी हैं. आंकड़ों के मुताबिक, साल 2016 के बाद से अब तक सऊदी में कामकाजी महिलाओं की तादाद दोगुना हो चुकी है. पुरुषों और महिलाओं के अनुपात में अब कामकाजी महिलाएं 37 फीसदी हो गई हैं.

Tags: America, International Space Station, Nasa, Saudi Arab, Saudi arabia, Saudi Crown Prince, Space news, Space travel

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें