वैक्सीन लगने के बाद कोविड-19 संक्रमण (Covid-19 infection) का होना कोई बहुत असामान्य बात नहीं हैं.
कोविड-19 संक्रमण (Covid-19 Infection) वापस आ गया है. इस बार यह संक्रमण बहुत ही तेजी से फैल रहा है. इस बीच वैक्सीन (Vacnnation) का कार्यक्रम भी अपनी गति से जारी है, उसे लेकर भी लोगों में बहुत ही जल्दी आशंकाएं घर कर जाती है. पिछले महीने ही पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान (Imran Khan) को चीनी कंपनी की वैक्सीन लगी और उसके दो दिन बाद ही वे कोरोना संक्रमित पाए गए. इसको लेकर वैक्सीन विरोधियों अपनी आशंकाओं को सही बताया तो वहीं चीन (China) का विरोध करने वालों ने भी चीनी वैक्सीन को गलत ठहराया. लेकिन विशेषज्ञ दोनों से ही इत्तेफाक नहीं रखते हैं. उनका कहना है कि कुछ लोगो को वैक्सीन लगने के बाद कोरोना -19 संक्रमण हो सकता है जो समान्य बात है.
कितनी असामान्य बात है ये
सवाल यह है कि आखिर किसी व्यक्ति का कोविड वैक्सीन लगने के बाद कोरोना संक्रमण होना असमान्य क्यों नहीं है. टाइम ऑफ इंडिया के मुताबिक इसका जवाब वैक्सीन के कार्यप्रणाली में छिपा है. दरअसल वैक्सीन एक ट्रैनर होती है, प्रशिक्षक होती है जिसे हमारे इम्यून सिस्टम को यह सिखाने में हफ्तों का समय लग जाता है कि वायरस से लड़ना कैसे है.
वैक्सीन से पहले ही संक्रमण?
जहां तक इमरानखान की बात है तो उन्हें वैक्सीन लगे केवल दो ही दिन हुए थे. वहीं सच्चाई यह है कि इमरान खान को संक्रमण तो वैक्सीन लगने से कई दिन पहले संक्रमण हो गया होगा. इसलिए यह कहना का वैक्सीन विफल हो गई, सही नहीं होगा. लेकिन क्या ऐसे और मामले हैं जब वैक्सीन लगने के कुछ दिन बाद व्यक्ति को कोरोना संक्रमण हुआ यानि क्या यह संभव है कि वैक्सीन लगने के कुछ दिन बाद व्यक्ति को कोविड संक्रमण हो सकता है?
उठने लगे हैं सवाल, लेकिन
यह बात हैरान कर सकती है कि कुछ लोगों को जिन्हें वैक्सीन सही तरीके से लगी है. कोरोना संक्रमण हो सकता है. अब जबकि लाखों लोगों को वैक्सीन लग चुकी है तो ऐसे मामले सामने आ भी रहे हैं. ऐसे में यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि ऐसा क्यों हो रहा है और इसे वैक्सीन की विफलता क्यों नहीं माना जाना चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Coronavirus, COVID 19, Research, Science, Vaccine