होम /न्यूज /जीवन शैली /दुनिया की 5 ऐसी जगह जहां हर अकेली महिला पर्यटक को एक बार जरूर जाना चाहिए....

दुनिया की 5 ऐसी जगह जहां हर अकेली महिला पर्यटक को एक बार जरूर जाना चाहिए....

आज बहुत सी ऐसी महिलाएं हैं जो अकेले घूमना-फिरना पसंद करती हैं.

आज बहुत सी ऐसी महिलाएं हैं जो अकेले घूमना-फिरना पसंद करती हैं.

आज बहुत सी ऐसी महिलाएं हैं जो अकेले घूमना-फिरना पसंद करती हैं. ऐसे में, ऐसी बहुत सी जगहें हैं जो अकेले यात्रा पसंद करने ...अधिक पढ़ें

    पुरुष प्रधान समाज की रूढ़िवादी सोच को तोड़ते हुए महिलाएं आज तेजी से मजबूत बन रही हैं. जब बात पर्यटन की हो, तो आज के समय में यहां भी नई जगहों पर घूमने के लिए महिलाएं अपने पति या परिवार पर निर्भर नहीं हैं. आज बहुत सी ऐसी महिलाएं हैं जो अकेले घूमना-फिरना पसंद करती हैं. ऐसे में, ऐसी बहुत सी जगहें हैं जो अकेले यात्रा पसंद करने वाली महिलाओं के लिए सुरक्षित और बेहतर विकल्प हैं. आइए आपको बताते हैं कौन सी हैं वो जगहें जहां महिलाएं सोलो ट्रिप पर आसानी से जा सकती हैं.

    इसे भी पढ़ेंः न्यू ईयर सेलिब्रेशन पार्टी के लिए ये 5 जगह हैं बेस्ट, लड़कियां भी कर सकती हैं सोलो ट्रिप

    भूटान


    भूटान अपनी ग्रॉस नेशनल हैप्पीनेस के लिए जाना जाता है. यह छोटा सा देश बहुत प्यारा, सशक्त और उत्साह से भरपूर है. साथ ही इसकी समृद्ध बौद्ध संस्कृति इसे शांतिपूर्ण स्थान बनाती है. हिमालय की गोद में बसे होने के कारण भूटान की प्राकृतिक छटा बेहद मनोहारी है. यदि आप ट्रेकिंग, एडवेंचर स्पोर्ट्स और सांस्कृतिक संग्रहालयों की शौकीन हैं, या केवल ढेर सारे शांतिपूर्ण मोनेस्ट्रीज़ का भ्रमण करना चाहती हैं तो यह आपके लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है. यहां महिलाओं को सबसे अधिक सम्मान दिया जाता है. यहां के लोग शांतिप्रिय हैं और आपको यहां यात्रा के दौरान सुरक्षा को लेकर चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं होगी. जहां तक खर्च का सवाल है, यदि आप सही तरीके से अपनी ट्रिप को प्लान करती हैं तो यह आपको काफी किफायती भी पड़ सकती है.

    रोम (इटली)


    रोम में आपको आधुनिक फैशन, स्वादिष्ट भोजन और आश्चर्यजनक वास्तुकला व फव्वारों का एक बेजोड़ संगम देखने को मिलेगा. आप यहां अपनी शानो-शौकत को समेटे विशाल कोलोसियम देख सकती हैं, वेटिकन सिटी जा सकती हैं जो कि पोप का निवासस्थान है. इसके अलावा आप सेंट पीटर्स का महल ‘बेसिलिका’ और रोमन देवी-देवताओं का मंदिर ‘पैंथियन’ देख सकती हैं. पियाज़ा और कोबल्ड लेन सदियों पुराने इतिहास को जीने और उसमें घुल-मिल जाने के लिए एक आदर्श स्थान हैं. यह थोड़ा महंगा जरूर है लेकिन यदि आप मौज मस्ती में खो जाना चाहती हैं तो यह आपके लिए आदर्श जगह है. यदि आप जल्दी बुकिेंग करा लेती हैं तो यह कोई असंभव जगह भी नहीं है. अपने खर्चों की पहले से योजना बनाइए, जिससे आपको अपनी मौज मस्ती को लेकर कोई समझौता न करना पड़े. यह यूरोपियन इतिहास का समृद्ध क्षेत्र है, ऐसे में ट्रेवल गाइड और कैमरा साथ ले जाना न भूलें.

    थाईलैंड


    थाईलैंड विदेशों में घूमने फिरने की सबसे सस्ती जगहों में से एक है. यही कारण है कि अधिकतर लोग यहीं जाना पसंद करते हैं. समुद्री तटों वाली यह जगह हमेशा पर्यटकों से भरी रहती है. ऐसे में एक अकेली यात्री को यहां सुरक्षा की चिंता करने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. क्राबी जहां आपको सुकून और आराम देगा, वहीं बैंकॉक एवं पटाया आपको रोमांच से भरपूर अनुभव प्रदान करेंगे. इसके अलावा उत्तरी थाईलैंड का चैंग माई रोज़ ऑफ द नॉर्थ जा सकती हैं, जो न सिर्फ आपको मनोरम सौंदर्य का आनंद लेने का अवसर प्रदान करेगा, वहीं यह बैंकॉक और पटाया के मुकाबले शांत और सुरक्षित स्थान भी है. खर्च की बात करें तो थाईलैंड एक बेहद बजट अनुकूल स्थान है. यदि आप अपनी यात्रा को समझदारी से प्लान करती हैं तो फ्लाइट, खाना-पीना और रहना आपको काफी सस्ता पड़ेगा. सुरक्षा के लिहाज से देखें तो, यहां सूनी गलियों और समुद्र तटों पर रात में जाने से परहेज करें. यहां भाषा आपके लिए थोड़ी बहुत समस्या जरूर पैदा कर सकती है.

    बाली


    यह एक और एशियाई पर्यटन स्थल है. बाली खूबसूरत समुद्र तटों और मंदिरों से भरपूर स्थान है. अपने एडवेंचर स्पोर्ट और समृद्ध बालिनीज़ संस्कृति के लिए मशहूर बाली दुनिया भर से पर्यटकों को आकर्षित करता है. ऐसे में एक अकेली पर्यटक के रूप में भी आपको, यहां दूसरे पर्यटकों के साथ जुड़ने का भरपूर मौका मिलेगा. बाली वास्तव में अकेले घूमने-फिरने के लिए सबसे बेहतर जगह है. यहां के लोग काफी दोस्ताना और सौम्य हैं. इसके साथ ही यह खाने-पीने और रहने के लिहाज से काफी सस्ता भी है. यहां की बैकपैकिंग ट्रिप्स भी काफी लोकप्रिय हैं.

    इसे भी पढ़ेंः इन जगहों पर दोस्तों संग मनाएं न्यू ईयर पार्टी, महज 5000 रुपए तक का होगा खर्च

    मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया)


    ऑस्ट्रेलिया महिला यात्रियों के लिए एक और पसंदीदा स्थल है. यहां मेलबर्न सबसे पसंदीदा शहरों में से एक है. थिएटर्स से लेकर पार्क तक, गार्डन से लेकर गैलरीज़ तक और ढेर सारी शॉपिंग, यहां सब कुछ मिलेगा. इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि मैलबर्न को ऑस्ट्रेलिया की सांस्कृतिक राजधानी भी कहा जाता है. अन्य अंतरराष्ट्रीय स्थलों की तरह, मेलबर्न घूमना जेब पर थोड़ा भारी पड़ सकता है लेकिन इस शहर में जो भोजन और खूबसूरत दृश्य आपको देखने को मिलते हैं, वह बेहद ही शानदार हैं. आप यहां के स्थानीय लोगों से एक उन्मुक्त रवैये और दोस्ताना व्यवहार की उम्मीद कर सकते हैं.

    Tags: Lifestyle, Travel Destinations

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें