होम /न्यूज /जीवन शैली /भाग्यश्री ने इस पौधे को बताया 'ब्यूटी प्लांट', स्किन के लिए है बेहद फायदेमंद, एक्ट्रेस ने बताए इसके कई बेनिफिट्स

भाग्यश्री ने इस पौधे को बताया 'ब्यूटी प्लांट', स्किन के लिए है बेहद फायदेमंद, एक्ट्रेस ने बताए इसके कई बेनिफिट्स

भाग्यश्री ने बताए एलोवेरा के ब्यूटी और हेल्थ पर होने वाले फायदे. Image: instagram/bhagyashree.online

भाग्यश्री ने बताए एलोवेरा के ब्यूटी और हेल्थ पर होने वाले फायदे. Image: instagram/bhagyashree.online

अक्सर भाग्यश्री अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्किन और बालों को हेल्दी रखने के ब्यूटी टिप्स शेयर करती रहती हैं. हाल ही में ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

एक्ट्रेस भाग्यश्री अक्सर अपने इंस्टाग्राम उकाउंट पर ब्यूटी टिप्स शेयर करती हैं.
भाग्यश्री ने एलोवेरा को एक 'ब्यूटी प्लांट' बताया है.
एलोवेरा को स्किन और बालों में लगाने और इसका सेवन करने से कई फायदे होते हैं.

Beauty tips by Bhagyashree: एक्ट्रेस भाग्यश्री की उम्र 53 साल हो चुकी है, लेकिन वे आज भी फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ की सुमन जैसी यंग नजर आती हैं, बल्कि वे पहले से और भी ज्यादा खूबसूरत दिखती हैं. उनकी स्किन बिना मेकअप के भी बेहद हेल्दी और ग्लोइंग नजर आती है. उनके बाल भी काफी घने और काले हैं. ये सब कमाल है नियमित रूप से वर्कआउट करने और स्किन व बालों की प्रॉपर केयर करने का. भाग्यश्री स्किन और बालों को हेल्दी रखने के लिए कई तरह के घरेलू और नेचुरल ब्यूटी टिप्स आजमाती हैं. इतना ही नहीं, वे इन टिप्स को अपने फैंस के साथ भी शेयर करती रहती हैं.

अक्सर भाग्यश्री अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तरह-तरह के स्किन और बालों को हेल्दी, यंग और ग्लोइंग बनाए रखने के ब्यूटी टिप्स के वीडियो बनाकर पोस्ट करती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक बेहद ही कमाल के ‘ब्यूटी प्लांट’ के बारे में एक वीडियो में जिक्र किया है. ये ब्यूटी प्लांट आजकल अधिकतर घरों में मिल जाएगा, लेकिन लोग उसका इस्तेमाल अपनी त्वचा और बालों की खूबसूरत बढ़ाने के लिए अधिक नहीं करते हैं. ये प्लांट या पौधा है एलोवेरा. जी हां, एक्ट्रेस भाग्यश्री ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में एलोवेरा के स्किन और बालों के लिए क्या-क्या फायदे बताए हैं, आइए जानते हैं यहां.

इसे भी पढ़ें: क्या आपने किया है लाल एलोवेरा जेल का सेवन, जान लेंगे इसके ये 8 सेहत लाभ तो ज़रूर करेंगे इस्तेमाल

भाग्यश्री ने बताया एलोवेरा को ब्यूटी प्लांट
वे अपने इस्ंटा पोस्ट के कैप्शन में लिखती हैं, एक ऐसा ब्यूटी प्लांट है एलोवेरा, जिसे हर किसी को अपने घर में जरूर रखना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि ये स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है. एलोवेरा को लगाना और रख-रखाव करना भी बेहद आसान होता है. इसके कई लाभ तो होते ही हैं, कई तरह से इस्तेमाल भी किया जा सकता है. इससे आपके बाल, स्किन तो स्वस्थ रहेंगे ही पेट की सेहत को भी दुरुस्त रहती है. पाचन तंत्र स्वस्थ बना रहता है.

एलोवेरा के फायदे जानें भाग्यश्री की जुबानी
भाग्यश्री वीडियो में कहती हैं, एलोवेरा त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है. एलोवेरा एक बेहतर मॉइस्चराइजर की तरह काम करता है. साथ ही इसमें एंटी-बैक्टीरियल तत्व भी मौजूद होते हैं. एलोवेरा जेल त्वचा के लिए कई मायने में लाभदायक है. यह एक्ने, मुंहासे, पिगमेंटेशन की समस्या को कम तो करता ही है, त्वचा को हाइड्रेटेड भी बनाए रखता है. यह बालों को भी हेल्दी, सॉफ्ट, सिल्की और स्मूद बनाता है. एलोवेरा जेल को बालों में लगाने से बाल काले बने रहते हैं. एलोवेरा पेट के लिए भी बहुत बढ़िया होता है. इसके सेवन से कब्ज की समस्या दूर होती है. पाचन तंत्र हेल्दी रहता है. एलोवेरा ब्लड शुगर लेवल को भी कम करता है.

इसे भी पढ़ें: क्या होता है एलोवेरा ऑयल और इससे मिलने वाले पांच फायदे, जानें

कैसे करें एलोवेरा का इस्तेमाल
भाग्यश्री ने वीडियो में एलोवेरा को इस्तेमाल करने का एक बेहद आसान तरीका भी बताया है. आपको एक बड़ा चम्मच एलोवेरा का गूदा यानी जेल लेना है. इसे गर्म पानी में मिक्स कर लें और पी जाएं. आप ऐसा नियमित रूप से करेंगे और एलोवेरा को अपने स्किन और बालों में लगाएंगे तो अधिक दिनों तक हेयर और स्किन स्वस्थ बने रहेंगे.

Tags: Beauty Tips, Bhagyashree, Lifestyle, Skin care in winters

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें