Apartment Friendly Dogs: अगर आप अपार्टमेंट में रहते हैं और घर में एक कुत्ता पालना चाहते हैं तो निश्चित रूप से आप पशोपेश में होंगे. दरअसल, कुत्तों को खुली जगह में रहना पसंद होता है और फ्लैट में अगर आप कोई कुत्ता पाल भी लेते हैं तो इससे आपके पड़ोसियों को बात-बात पर शिकायत करने का मौका मिल सकता है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप कुत्ता नहीं पाल सकते.
कई कुत्तों की नस्ल ऐसी हैं जो कोजी जगह में रहना पसंद करते हैं और शोर नहीं मचाते. इन्हें अपने मालिक के साथ रहना पसंद होता है और ये काफी सोशल भी होते हैं. ऐसे में हम आपको यहां बताएंगे कि किस नस्ल के कुत्तों को आप अपार्टमेंट में बिना किसी परेशानी के पाल सकते हैं.
बुलडॉग
बुलडॉग बहुत ही आलसी स्वभाव का कुत्ता होता है जिसे आप ना उठाएं तो ये दिनभर सोता रह सकता है. इन्हें खाना और सोना काफी पसंद होता है. ये काफी फ्रेंडली होते हैं और अपने मालिक से बहुत प्यार जताते हैं. हालांकि, इन्हें अकेला रहना पसंद नहीं होता. ऐसे में आप इसे छोटे अपार्टमेंट भी आसानी से पाल सकते हैं.
यह भी पढ़ें- अपने प्यारे डॉग को घर पर अकेले छोड़ने में आती है परेशानी तो अपनाएं ये टिप्स
गोल्डन रिटरीवर
गोल्डन रिटरीवर भी बहुत ही दोस्ताना स्वभाग का डॉग है. हालांकि, ये बहुत ही एक्टिव होता है और आसानी के चीजों को सीख भी जाता है. इन्हें मालिक का अटेंशन पाना बहुत ही पसंद है इसलिए ये मालिक की हर बात को मानने का प्रयास करते हैं. ये मालिक के लिए काफी वफादार होते हैं.
पग
पग दिखने में काफी क्यूट होते हैं. इन्हें भी अपने मालिक से चिपका रहना पसंद है. इन्हें बहुत सारा प्यार और दुलार कराना पसंद है. यह बहुत ही दोस्ताना और सोशल भी होते हैं. ऐसे में ये आपके पड़ोसियों से भी अटेंशन और प्यार हासिल करने में तेज साबित हो सकते हैं.
कॉकर स्पेनियल
जिन्हें फैन्सी चीजें अच्छी लगती हैं उन्हें कॉकर स्पेनियल काफी पसंद आएगा. यह बहुत ही ज्यादा प्यारा और फन लविंग नस्ल है. ये ज्यादातर घर में ही रहना पसंद करते हैं. महिलाओं के बीच में ये कुत्ता काफी पॉप्युलर है.
यह भी पढ़ें- Pet Mental Health: कहीं आपका डॉग मानसिक रूप से परेशान तो नहीं है? ये हैं संकेत
डैक्स्हुन्ड
छोटे पैर और लंबी बॉडी का ये डैक्स्हुन्ड डॉग जर्मन ब्रीड का है. हालांकि, ये दिखने में थोड़ा डरावना हो सकता है लेकिन स्वभाव में काफी लविंग होता है. ये काफी एक्टिव और घर में रहना पसंद करता है. इसलिए आप इन्हें अपने फ्लैट में बिना किसी मुश्किल के पाल सकते हैं. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |