सर्दियों में चेहरे की ड्राई स्किन पर लगाएं होमेमड मक्खन, मिनटों में दिखेगा Glow

मक्खन त्वचा को मॉइश्चराइज करने के लिए फैटी एसिड का एक बड़ा स्रोत है.
मक्खन (Butter) चेहरे पर एक प्राकृतिक चमक (Natural Glow) लाता है जो शुष्क और परतदार त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है.
- News18Hindi
- Last Updated: January 21, 2021, 9:40 AM IST
क्या आपकी स्किन सर्दियों में बहुत ड्राई (Dry) हो जाती है. दरअसल सर्दियों में ठंडी हवाओं के चलते के स्किन ज्यादा रूखी और बेजान नजर आने लगती है. ऐसे में कई बार क्रीम (Cream) और लोशन लगाने के बाद भी त्वचा की नमी बरकरार नहीं रहती. आमतौर पर रूखी त्वचा में मॉइश्चर लाने के लिए किसी कोल्ड क्रीम या अन्य उत्पादों का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन त्वचा की खूबसूरती कायम रखने के लिए और त्वचा की नमी बरकरार रखने के लिए सबसे बेहरत उपाय है मक्खन (Butter) का इस्तेमाल करना. होममेड बटर (Homemade Butter) का इस्तेमाल करके कुछ फेस पैक्स (Face Packs) तैयार किए जा सकते हैं जिनसे त्वचा का रूखापन दूर करके त्वचा को ग्लोइंग बनाया जा सकता है.
मक्खन त्वचा को मॉइश्चराइज करने के लिए फैटी एसिड का एक बड़ा स्रोत है जो कोलेजन उत्पादन को सुविधाजनक बनाने में मदद करता है. मक्खन चेहरे पर एक प्राकृतिक चमक लाता है जो शुष्क और परतदार त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है. आइए जानते हैं कैसे बनाएं मक्खन से चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने वाले फेस पैक.
इसे भी पढ़ेंः 10 मिनट में घर पर ऐसे करें पेडिक्योर, पैरों पर नजर आएगा जादुई निखार
मिल्क क्रीम और बटर फेस पैकसामग्री
मक्खन- 1 चम्मच
दूध की मलाई- आधा चम्मच
बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका
-दूध की मलाई और मक्खन दोनों सामग्रियों को आपस में अच्छी तरह से मिलाकर फेंट लें.
-आपका बटर फेशियल पैक तैयार है.
-इसे चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट तक लगा रहने दें.
-20 मिनट बाद चेहरा गुनगुने पानी से धो लें.
-ये फेस पैक रूखी त्वचा को ग्लोइंग बनाएगा.
-इसका इस्तेमाल हफ्ते में 2 बार कर सकते हैं.
बटर और केले का फेस पैक
सामग्री
मक्खन- 1 चम्मच
केला- 1
इसे भी पढ़ेंः दुल्हन के लिए बेस्ट हो सकते हैं ये 5 मंगलसूत्र डिजाइन्स, पति से सुनेंगी तारीफें
बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका
-ब्लेंडर में, केले का एक छोटा टुकड़ा और फिर 1 चम्मच मक्खन डालें.
-इन सामग्रियों को अच्छी तरह ब्लेंड करें जब तक आपको एक स्मूथ पेस्ट न मिल जाए.
-इस तैयार फेस मास्क को चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें.
-20 मिनट बाद चेहरे को गुनगुने पानी से अच्छी तरह से धो लें.
-इस बटर फेस पैक में केले के हाइड्रेटिंग गुण होते हैं जो त्वचा को ग्लोइंग और फ्रेश दिखाते हैं.
-हफ्ते में दो बार इस पैक का इस्तेमाल करने से चेहरे की झुर्रियां कम हो जाती हैं.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
मक्खन त्वचा को मॉइश्चराइज करने के लिए फैटी एसिड का एक बड़ा स्रोत है जो कोलेजन उत्पादन को सुविधाजनक बनाने में मदद करता है. मक्खन चेहरे पर एक प्राकृतिक चमक लाता है जो शुष्क और परतदार त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है. आइए जानते हैं कैसे बनाएं मक्खन से चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने वाले फेस पैक.
इसे भी पढ़ेंः 10 मिनट में घर पर ऐसे करें पेडिक्योर, पैरों पर नजर आएगा जादुई निखार
मिल्क क्रीम और बटर फेस पैकसामग्री
मक्खन- 1 चम्मच
दूध की मलाई- आधा चम्मच
बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका
-दूध की मलाई और मक्खन दोनों सामग्रियों को आपस में अच्छी तरह से मिलाकर फेंट लें.
-आपका बटर फेशियल पैक तैयार है.
-इसे चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट तक लगा रहने दें.
-20 मिनट बाद चेहरा गुनगुने पानी से धो लें.
-ये फेस पैक रूखी त्वचा को ग्लोइंग बनाएगा.
-इसका इस्तेमाल हफ्ते में 2 बार कर सकते हैं.
बटर और केले का फेस पैक
सामग्री
मक्खन- 1 चम्मच
केला- 1
इसे भी पढ़ेंः दुल्हन के लिए बेस्ट हो सकते हैं ये 5 मंगलसूत्र डिजाइन्स, पति से सुनेंगी तारीफें
बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका
-ब्लेंडर में, केले का एक छोटा टुकड़ा और फिर 1 चम्मच मक्खन डालें.
-इन सामग्रियों को अच्छी तरह ब्लेंड करें जब तक आपको एक स्मूथ पेस्ट न मिल जाए.
-इस तैयार फेस मास्क को चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें.
-20 मिनट बाद चेहरे को गुनगुने पानी से अच्छी तरह से धो लें.
-इस बटर फेस पैक में केले के हाइड्रेटिंग गुण होते हैं जो त्वचा को ग्लोइंग और फ्रेश दिखाते हैं.
-हफ्ते में दो बार इस पैक का इस्तेमाल करने से चेहरे की झुर्रियां कम हो जाती हैं.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)