होम /न्यूज /जीवन शैली /April Fools Day 2023: इन 7 प्रैंक से आसानी से बना सकते हैं अप्रैल फूल, लास्ट है सबसे शॉकिंग, हंसी से हो जाएंगे लोट-पोट

April Fools Day 2023: इन 7 प्रैंक से आसानी से बना सकते हैं अप्रैल फूल, लास्ट है सबसे शॉकिंग, हंसी से हो जाएंगे लोट-पोट

April Fools Day: अप्रैल फूल डे पर दोस्तों को आसानी से बनाएं महामूर्ख

April Fools Day: अप्रैल फूल डे पर दोस्तों को आसानी से बनाएं महामूर्ख

April Fool Prank 2023 for Friends: 1 अप्रैल को "अप्रैल फूल डे" मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को म ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

हर साल 1 अप्रैल को मनाया जाता है अप्रैल फूल डे.
इस दिन दोस्त और करीबी रिश्तेदारों को बनाते हैं मूर्ख.

April Fool’s Day 2023: 1 अप्रैल भारतीय कैलेंडर के विशेष दिनों में से एक है. इस दिन “अप्रैल फूल डे” (April Fool’s Day) मनाया जाता है. यह दिन दोस्तों से मस्ती मजाक का होता है. इस दिन लोग अपने सगे संबंधियों, करीबी दोस्तों और परिवार के लोगों को मूर्ख बनाते हैं. उनसे प्रैंक करते हैं. करीबी लोगों के साथ मजाक कर के बाद लोग अप्रैल फूल डे (April Fool’s Day 2023) बोलकर चिल्लाते हैं. आइए आज हम आपको अप्रैल फूल डे के पर दोस्तों से किए जाने वाले कुछ मजेदार प्रैंक बताते हैं.

1. सॉक्स प्रैंक: अप्रैल फूल डे बनाने के लिए आप सबसे पहले अपने परिवार के किसी सदस्‍य या दोस्‍त के मोजे को चुपके से लें और उसे उसी कलर के धागे से बीच में सिल दें. ऐसे में जब वह अपने पैर को मोजे में डालने की कोशिश करेंगे तो उनके पैर में यह सॉक्स नहीं आएगा और वह बड़ी आसानी से मूर्ख बन जाएंगे.

2. रिश्तेदार आ रहे हैं: अप्रैल फूल डे पर किए जाने वाला यह बहुत पुराना मजाक है. आप अपने किसी करीबी को बताएं कि आपका रिश्तेदार आ रहा है, जिसे वो आसानी से मान लेते हैं और मूर्ख बन जाते हैं.

3. फोन से मजाक: आप अपने दोस्त के फोन को लेकर उससे कुछ टाइम के लिए होम पेज का स्क्रीनशॉट लेकर उनके होम पेज पर शो हो रहे सारे ऐप्स को हटा दें. अब उसी स्क्रीनशॉट को बैकग्राउंड में सेट कर दें. उसके बाद आपका दोस्त जैसे ही उस ऐप को ओपन करने की कोशिश करेगा, वह ओपन नहीं कर पाएगा. इस तरह आप आसानी से उसे मूर्ख बना सकते हैं.

4. आवाज बदलकर फोन करना: आप अपने दोस्‍त या रिश्‍तेदार से आवाज बदलकर बात करें. इससे वो आसानी से मूर्ख बन जाएगा.

यह भी पढ़ें- लव पार्टनर से सॉरी बोलने का यूनिक तरीका, अपनाएं ये सिंपल आइडिया, रिलेशनशिप हमेशा रहेगा स्ट्रॉन्ग

5. इंटरनेट प्रैंक: अप्रैल फूल डे पर आप अपने दोस्त को सोशल मीडिया पर मैसेज कर बताएं कि उन्हें फोन पर एक एप्लीकेशन भेजी है. ऐसा करने पर आपका दोस्त उस एप्लीकेशन को खोजने की पूरी कोशिश करेगा जो की है ही नहीं. ऐसे में वह परेशान हो जाएगा. इस तरह आप अपने दोस्तों को आसानी से अप्रैल फूल बना सकते हैं.

6. सिर पर कॉकरोच: आप अपने दोस्त को अचानक तेज आवाज में बोलें की उसके सिर पर कॉकरोच है. जिसे वो सच मानकर डर जाएगा और आसानी से अप्रैल फूल बन जाएगा.

यह भी पढ़ें- क्या आप भी खीरा छील कर खाते हैं? आज ही बदल लें ये आदत, जान लें खीरा खाने का सही तरीका

7. गर्लफ्रेंड को लेकर: आप अपने दोस्त को उसकी गर्लफ्रेंड को लेकर आसानी से अप्रैल फूल बना सकते हैं. अगर अचानक आप दोस्त से उसकी गर्लफ्रेंड को लेकर शॉकिंग सी झूठी खबर बताते हैं तो वो उसे सच मान बैठेगा. जैसे अगर आप उसे बोलें की आज तुम्हारी गर्लफ्रेंड किसी और के साथ घूम रही थी. जिसे वह सच समझकर आपसे और सवाल करने लगेगा. लेकिन बाद में उसे पता चलेगा कि वो अप्रैल फूल बन गया.

Tags: Funny Jokes, Lifestyle

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें