विश्व की बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी टोयोटा ने बाजार से अपनी 29 लाख कारों को वापस मंगाने का फैसला किया है. टोयोटा ने ये फैसला एयरबैग में खामी की वजह से लिया है.कंपनी के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
कंपनी के इस कदम का प्रभाव जापान में बेची गईं 7.5 लाख कारों, चीन में बेची गईं 6.5 लाख कारों, यूरोप में बेची गईं 3.5 लाख कारों और दुनिया के अन्य हिस्सों में बेची गईं 11.6 लाख कारों पर पड़ेगा. इन वाहनों में आरएवी4, यारिस, अल्फार्ड/वेल्फायर और ऑरिस मॉडल हैं.
समाचार एजेंसी एफे न्यूज से कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि कंपनी ने यह कदम विभिन्न राष्ट्रीय नियामक प्राधिकारियों के साथ परामर्श और नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ यूएस की तरफ से की गई जांच के बाद उठाया है.
कंपनी के इस कदम का असर अमेरिका पर नहीं पड़ेगा, जहां एयरबैग में खामी को ठीक करने के लिए पहले ही 4.2 करोड़ कारें वापस मंगा ली गई थीं.
एयरबैग में यह खामी साल 2014 में सामने आई थी. इस खामी की वजह से एयरबैग दुर्घटना के वक्त यह ठीक से काम नहीं कर सकते हैं.
एयरबैग में इस खामी की वजह से दुनिया भर में कम से कम 15 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 11 घटनाएं अकेले अमेरिका में घटी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Toyota
FIRST PUBLISHED : March 30, 2017, 17:59 IST