होम /न्यूज /जीवन शैली /रीबॉन्डिंग कराने के बाद न करें ये गलतियां, 4 आसान तरीकों से करें देखभाल, प्रॉब्लम फ्री और खूबसूरत रहेंगे बाल

रीबॉन्डिंग कराने के बाद न करें ये गलतियां, 4 आसान तरीकों से करें देखभाल, प्रॉब्लम फ्री और खूबसूरत रहेंगे बाल

रीबॉन्डिंग ट्रीटमेंट को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए आप तेल से हेयर मसाज कर सकते हैं. Image: shutterstock

रीबॉन्डिंग ट्रीटमेंट को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए आप तेल से हेयर मसाज कर सकते हैं. Image: shutterstock

Hair Care Tips After Rebonding Treatment: बालों को आकर्षक लुक देने के लिए कई लोग रीबॉन्डिंग ट्रीटमेंट करवाना पसंद करते ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

रीबॉन्डिंग ट्रीटमेंट को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए तेल से बालों की मसाज करें.
बालों में रीबॉन्डिंग करवाने के बाद गर्म या गुनगुने पानी से हेयर वॉश बिल्कुल न करें.

Hair Care Tips After Rebonding Treatment: बालों को खूबसूरत और आकर्षक लुक देने के लिए लोग पार्लर या सैलून में कई ट्रीटमेंट ट्राई करते हैं. खासकर महिलाओं में रीबॉन्डिंग (Rebonding treatment) करवाना आजकल काफी आम हो गया है. हालांकि रीबॉन्डिंग करवाने के बाद कुछ बातों को ध्यान में रखना जरूरी हो जाता है. ऐसे में अगर आपने भी बालों की रीबॉन्डिंग करवाई है तो 4 आसान हेयर केयर टिप्स फॉलो करके बालों को कई दिक्कतों से दूर रख सकती हैं.

रीबॉन्डिंग करवाने के बाद बेशक बाल बेहद खूबसूरत नजर आते हैं. मगर रीबॉन्डिंग के बाद बाल काफी सेंसटिव भी हो जाते हैं. ऐसे में कुछ चीजों को नजरअंदाज करने से आपको हेयर फॉल जैसे कई साइड इफेक्ट देखने को मिल सकते हैं. तो आइए जानते हैं रीबॉन्डिंग के बाद बालों का खास ख्याल रखने के टिप्स, जिसे फॉलो करके आप बालों को हेल्दी और अट्रैक्टिव रख सकते हैं.

बालों को खुला रखें
रीबॉन्डिंग करवाने के बाद लगभग तीन दिनों तक बालों को पानी से दूर रखना चाहिए. बता दें कि पानी के संपर्क में आते ही बाल फिर से घुंघराले हो जाते हैं. जिससे आपका रीबॉन्डिंग ट्रीटमेंट वेस्ट हो सकता है. साथ ही रीबॉन्डिंग के बाद बालों को कान के पीछे करने, क्लिप लगाने या जूड़ा बनाने से भी बचना बेहतर रहता है.

ये भी पढ़ें: बालों के लिए सुपर फूड है खास दूध, घर पर इस तरह शैंपू बनाकर करें इस्तेमाल, मिलेंगे गजब के फायदे

धूप से रहें दूर
रीबॉन्डिंग करवाने के बाद बाल काफी सेंसटिव हो जाते हैं. जिसके चलते सूरज की हानिकारक किरणें बालों को डैमेज कर सकती हैं. इसलिए रीबॉन्डिंग कराने के बाद धूप में जाना अवॉयड करें. वहीं घर से बाहर निकलते समय बालों में सीरम लगाना न भूलें. इससे आपके बाल सुरक्षित रहेंगे.

ये भी पढ़ें: बालों को कलर करने के लिए 5 चीजों को करें मेहंदी में मिक्स, मिनटों में चढ़ेगा रंग, ठंड का भी नहीं होगा असर

बालों की करें खास देखभाल
रीबॉन्डिंग ट्रीटमेंट को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए आप तेल से हेयर मसाज कर सकते हैं. साथ ही बालों में शैंपू करने के बाद कंडीशनर जरूर लगाएं. वहीं आप हफ्ते में एक बार बालों पर स्पा ट्रीटमेंट भी करवा सकते हैं. इसके अलावा एलोवेरा जेल, ऑलिव ऑयल, अंडा और दही का हेयर मास्क लगाकर आप बालों को हेल्दी रख सकते हैं.

गर्म पानी से न धोएं बाल
बालों में रीबॉन्डिंग करवाने के बाद गर्म या गुनगुने पानी से हेयर वॉश बिल्कुल न करें. इससे बालों की नमी खत्म होने लगती है और आपके बाल फिर से घुंघराले हो जाते हैं. ऐसे में हेयर वॉश करने के लिए नार्मल पानी का इस्तेमाल करना ही बेस्ट ऑप्शन होता है. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Hair Beauty tips, Helthy hair tips, Lifestyle

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें