बच्चे को कुछ देर सुबह के समय सन बाथ जरूर कराएं. Image : Pixabay
Baby Care In Winter : विंटर (Winter) के मौसम में बच्चों को खास देखभाल (Baby Care) की जरूरत होती है. विंटर आते ही कई पेरेंट्स अपने बच्चों को नहलाना बंद कर देते हैं. लेकिन बड़ों की तरह बच्चों को भी रोज सफाई (Cleaning) की जरूरत होती है.उन्हें नियमित रूप से नहलाने के कई फायदे होते हैं. नहाने से स्किन के पोर्स क्लीन होते हैं और स्किन नरिश भी रहती है. ऐसे में बच्चों को गुनगुने पानी से जरूर नहलाएं लेकिन बंद कमरे के अंदर ही नहलाएं. आप अगर रोज नहीं नहलाना चाहते हैं तो उन्हें गुनगुने पानी में तौलिया निचोड़कर पोछ भी सकते है.
विंटर में बच्चों का इस तरह रखें ख्याल
1.तेल लगाना जरूरी
नहाने से पहले और रात के समय बच्चों की किसी अच्छे तेल से मालिश करें. ऐसा करने से बच्चें की स्किन ड्राई नही होती और नरिश बनी रहती है. तेल मालिश से बच्चों का ब्लड सर्कुलेशन अच्छा रहता है औैर बोन्स मजबूत होते हैं. नहलाने के बाद पूरी बॉडी में मॉश्चराइजिंग क्रीम भी जरूर लगाएं.
2.रात में इस बात का रखें ख्याल
रात में बच्चे के ऊपर भारी कंबल या रज़ाई न डालें. इसकी बजाय आप कमरे को गर्म रखने की कोशिश कर सकते हैं या फिर हल्का कंबल ओढ़ा सकते हैं.
3.पेट दर्द हो तो ये करें
अगर बच्चे का पेट दर्द हो रहा है या फिर पेट साफ नहीं हो रहा है तो उसे दवाओं के बदले ग्राइप वॉटर दें या पेट में सेक लगाएं. आप डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं.
4.सीजनल चीजें खिलाएं
बच्चे को मौसम की हिसाब से फल और सब्ज़ियां आदि जरूर खिलाएं. इससे उन्हें सर्दी में बीमारियों से लड़ने की ताक़त मिल सकती है और उनका इम्यूनिटी भी स्ट्रॉन्ग रहती है. इसके अलावा, अगर बच्चा बड़ा हो गया है तो उसे रोज़ाना बादाम, काजू, किशमिश भी खिलाएं.
5.पोषण का रखें खयाल
बच्चे को रोज़ अंडा, दूध, दही, अनाज, सूप, दाल आदि खिलाएं. इससे आपके बच्चे का शरीर गर्म रहेगा और पेट भी साफ रहेगा.
6.एयर प्यूरीफायर का करें इस्तेमाल
प्रदूषण और धुएं से बच्चों को बचाना बहुत जरूरी है. इसके लिए आप विंटर में एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें.
7.मोजा जरूरी
शिशु भले ही सारे समय बिस्तर पर लेटे रहते हो और जमीन पर पैर नहीं रखते हैं, फिर भी उन्हें तलवों से ठंड लग सकती है. इसलिए शिशु को मोजा पहनाना या पैरों की तरफ कपड़ा लपेटना जरूरी है. आप उन्हें मोजे भी पहना सकते हैं.
8.धूप जरूरी
धूप अच्छी सेहत के लिए बहुत जरूरी है. अपने बच्चे को कुछ देर सुबह के समय सन बाथ जरूर कराएं. इससे उनको ताजी हवा के साथ विटामिन डी भरपूर मिलेगा. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Baby Care, Lifestyle, Parenting tips, Winter
बैचलर्स और ट्रैवलर्स के बेहद काम का है ये इलेक्ट्रिक कुकर, इडली, मैगी, चाय, मोमोज सब बनाता है, कीमत भी मामूली!
रवींद्र जडेजा की गेंदबाजी पर नहीं था भरोसा, फाइनल में धोनी के खिलाफ उतरे और तोड़ दिया माही का सपना
Samantha ने किया Naga Chaitanya के तलाक की वजह का खुलासा, बोली- मैं खुद को दोषी मानने, या मारने की...