होम /न्यूज /जीवन शैली /Raw Onion Benefits: सलाद में किसलिए रोज़ खाना चाहिए प्याज़, जानें वजह

Raw Onion Benefits: सलाद में किसलिए रोज़ खाना चाहिए प्याज़, जानें वजह

प्याज़ खाने से शरीर की सूजन कम होती है-Image/ shutterstock

प्याज़ खाने से शरीर की सूजन कम होती है-Image/ shutterstock

Raw Onion Benefits: शायद ही कोई सब्जी ऐसी हो जिसमें लोग प्याज़ का इस्तेमाल न करते हों. लेकिन सलाद (Salad) के तौर पर प्या ...अधिक पढ़ें

    Raw Onion Benefits: प्याज़ के बिना सब्जी या बाकी डिशेस का स्वाद ज्यादातर लोगों को बेस्वाद ही लगता है. इसलिए शायद ही कोई सब्जी ऐसी हो जिसमें लोग प्याज़ का इस्तेमाल न करते हों. लेकिन सलाद (Salad) के तौर पर प्याज़ का सेवन कम लोग ही करते हैं. जबकि सेहत के लिहाज से कच्चे प्याज़ (Raw Onion) का सेवन भी रोजाना ही करना चाहिए. ऐसा इसलिए है क्योंकि सलाद में प्याज़ खाने के कई सारे फायदे (Benefits) सेहत को मिलते हैं. आइये आज हम आपको बताते हैं कि प्याज़ खाने से सेहत को क्या फायदे मिल सकते हैं. इनको जानने के बाद आप प्याज़ को सलाद में रोजाना शामिल करने की जरूरत महसूस करेंगे.

    ये भी पढ़ें: लेमनग्रास फ्लेवर के साथ-साथ खाने में डालता है सेहत का तड़का, जानें इसके फायदे

    डायबिटीज़ पेशेंट्स के लिए फायदेमंद

    प्याज़ डायबिटीज़ पेशेंट्स के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसमें ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने की क्वालिटी होती है. रोज़ाना प्याज़ खाने से डाइबिटीज़ टाइप-2 पेशेंट्स को फास्टिग शुगर लेवल को कम करने में मदद मिलती है.

    हड्डियों को मजबूती देता है

    हड्डियों को मजबूत बनाने में भी प्याज़ अच्छी भूमिका निभाता है. प्याज़ बोन डेन्सिटी को बढ़ाने में मददगार साबित होता है जिससे हड्डियों को मजबूती मिलती है.

    घातक बीमारियों से बचाता है

    प्याज़ एक नहीं बल्कि कई सारी घातक बीमारियों को दूर रखने में भी मदद करता है. प्याज़ में एंटीइंफ्लेमेट्री, एंटीसेप्टिक, एंटीमाइक्रोबियल और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. साथ ही विटामिन ए, सी, और ई, पोटेशियम, सोडियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस, फोलेट, फाइबर, कार्बोहाइड्रेट, सल्फर, क्वेरसेटिन, कैलोरी और प्रोटीन जैसे कई और पोषक तत्व भी पाए जाते हैं. जो आपको कई तरह की घातक बीमारियों से बचाने में मददगार साबित होते हैं.

    शरीर की सूजन कम होती है

    प्याज़ में  कई  एंटी-ऑक्सिडेंट पाए जाते हैं जो शरीर में होने वाली सूजन को कम करने में मदद करते हैं. साथ ही बैड कैलेस्ट्रोल लेवल को  कम करने और ब्लड प्रेशर को मेंटेन रखने में भी प्याज़ काफी असरदार साबित होता है.

    ये भी पढ़ें: रोज एक कप ब्लैक कॉफी सेहत के लिए है बेहद फायदेमंद, जानें पीने का सही तरीका

    इम्यूनिटी बूस्ट होती है

    प्याज खाने से इम्यूनिटी बूस्ट होती है. जिसके चलते बीमार होने का खतरा कम हो जाता है. प्याज़ में मौजूद फॉस्फोरस, मैग्नीशियम, पोटैशियम और विटमिन-सी जैसे गुण शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं. जो शरीर को निरोग बनाने में मददगर साबित होते हैं.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

    Tags: Health, Health tips, Healthy Foods, Lifestyle

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें