Benefits Of Evening Exercise: सुबह के समय की जाने वाली एक्सरसाइज़ (Exercise) के अपने फायदे (Benefits) हैं. पर शाम के वक्त किये जाने वाले कसरत, योगा आदि की अपनी खासियतें हैं. सुबह के समय की जाने वाली एक्सरसाइज़ जहां हमारे शरीर और दिमाग (Body and Brain) को दुरुस्त रखती हैं, वहीं शाम के वक्त की जाने वाली ऐसी गतिविधियों से हमें खासतौर पर मानसिक सुकून मिलता है और रात की नींद भी अच्छी आती है.
शाम को कसरत या योगा जैसी गतिविधियां करने पर एक लाभ यह भी रहता है कि आपको सुबह की आपाधापी में एक्सरसाइज़ करने का समय नहीं निकालना पड़ता. शाम को एक्सरसाइज़ करने के और भी फायदे हैं (Benefits Of Evening Exercise).
तनाव से मुक्त करती है शाम की एक्सरसाइज़
शाम के वक्त की जाने वाली एक्सरसाइज़ में हमारा दिन भर तनाव और फ्रस्ट्रेशन निकल जाता है. ज़ाहिर है कि इसके बाद हम एक नई ताज़गी का अनुभव करते हैं. इसके अलावा हमें नींद भी अच्छी आती है.
ये भी पढ़ें: सर्दियों में हार्ट अटैक का ज्यादा रिस्क, एक्सरसाइज के वक्त जरूर बरतें ये 4 सावधानियां
सुबह के समय का बेहतर टाइम-मैनेजमेंट
सुबह के समय अक्सर हमें किसी न किसी काम पर निकलना होता है. तो हमारे पास टाइम कम होता है. ऐसे में अगर हम सुबह एक्सरसाइज़ करने का नियम बनाते हैं तो यह भी हो सकता है कि उसे ज्यादा दिनों तक निभाना मुश्किल हो. पर शाम के समय चूंकि कोई ऐसी अफरातफरी नहीं होती. तो इस वक्त आप कहीं अधिक सुकून के साथ एक्सरसाइज़ योगा आदि गतिविधियां कर सकते हैं.
गुस्सा और कुंठा को निकालने का बेहतर तरीका
शाम के वक़्त की जाने वाली एक्सरसाइज़ से न केवल शरीर फिट रहता है बल्कि आपके मन की बेचैनी भी दूर होती है. दरअसल, दिन की अगर कोई परेशान करने वाली घटना आपके ज़ेहन में जमा होती है, तो शाम की एक्सरसाइज़ के ज़रिये वह काफी-कुछ निकल जाती है. यही नहीं आपके हार्मोन्स संबंधित असंतुलन को दूर करने में शाम को की जाने वाली एक्सरसाइज़ की महत्वपूर्ण भूमिका होती है.
ये भी पढ़ें: वायु प्रदूषण के कारण एक्सरसाइज से होने वाला लाभ होता है प्रभावित- स्टडी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Fitness, Health benefit, Lifestyle