Honey and Clove Benefits in Winter: लौंग (Clove) और शहद (Honey) के फायदों के बारे में आपने सुना ही होगा. कई बार आपने शहद और लौंग को अलग-अलग इस्तेमाल भी किया होगा. लेकिन बता दें कि शहद और लौंग को जब एक साथ मिलाकर इस्तेमाल किया जाये, तो इससे इनके फायदे (Benefits) दोगुने हो जाते हैं. ये दोनों ही चीजें एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होती हैं.इसलिए कुछ दिक्कतों को दूर करने में काफी फायदेमंद भी होती हैं. सर्दियां शुरू होने लगी हैं, ऐसे में अगर आप शहद और लौंग को एक साथ काम में लें. तो इससे आपकी कई तरह की दिक्कतें दूर हो सकती हैं. आइये जानते हैं कि शहद और लौंग एक साथ आपको किस तरह से फायदा पहुंचा सकते हैं.
खांसी और गले में खराश दूर करे
सर्दियों में खांसी और गले में खराश होना बेहद आम बात है. इस दिक्कत से निजात पाने के लिए आप लौंग और शहद की मदद ले सकते हैं. इसके लिए आप लौंग की तीन कलियों को पीसकर पाउडर बना लें और इसको एक चम्मच शहद में मिलाकर खाएं. ये नुस्खा खांसी और गले में खराश से तो राहत देगा ही, साथ ही गले के दर्द और इंफेक्शन को दूर करने में भी मदद करेगा.
लिवर को डिटॉक्सीफाई करता
शहद और लौंग का मिश्रण लिवर को डिटॉक्सीफाई करने में भी मदद करता है. साथ ही ये ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में भी मददगार साबित होता है. इसके लिए आप तीन लौंग को पीसकर बारीक पाउडर बना लें फिर इसको एक चम्मच शहद में मिक्स करके खा खाएं.
इसे भी पढ़ें: दूध के साथ खाएंगे जलेबी तो स्वाद ही नहीं सेहत में भी आने लगेगा निखार!
वेट लॉस में मदद करे
वेट लॉस करने में भी शहद और लौंग काफी मददगार हो सकते हैं. इसके लिए आप शहद और लौंग की चाय बनाकर पी सकते हैं. ये दोनों चीजें कैलोरी को बर्न करने में मदद करेंगी. साथ ही इससे आपको कम भूख लगेगी और डाइजेशन भी दुरुस्त बना रहेगा.
मुंह के छालों से राहत दे
मुंह के छालों से राहत पाने के लिए भी आप शहद और लौंग की मदद ले सकते हैं. इसके लिए आप एक चम्मच शहद में लौंग का पाउडर मिलाकर इसका पेस्ट बना लें. फिर इस पेस्ट को छालों पर लगाएं और कुछ देर के लिए किसी और चीज का सेवन न करें. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Fitness, Health, Health benefit, Lifestyle
सऊदी अरब से भागीं दो बहनों के साथ ऑस्ट्रेलिया में आखिर क्या हुआ? अपार्टमेंट में रहस्यमयी हालत में मिली लाशें
Har Ghar Tirnga : नर्मदा की लहरों पर शान से लहराया तिरंगा, ऐसा नजारा पहले कभी नहीं देखा होगा, PHOTOS
PHOTOS: उधार और जुगाड़ के पैसों से भी नहीं सुधरे हालात, पाकिस्तान का 'खजाना' खाली होने के कगार पर