गुलाब के फूल: सर्दी के मौसम में गुलाब के फूलों का इस्तेमाल कर आप बालों को सॉफ्ट और शाइनी रख सकते हैं. इसके लिए आप गुलाब के फूलों से होममेड रोज वॉटर तैयार कर सकते हैं. बता दें कि नियमित रूप से बालों पर गुलाब जल लगाने से बाल मुलायम और चमकदार दिखने लगते हैं. साथ ही गुलाब जल की मदद से आप फ्रिजी और कर्ली बालों को भी आसानी से मैनेज कर सकते हैं.(Image-Canva) जैस्मिन का फूल: सर्दियों में बाल अक्सर रफ और ड्राई दिखने लगते हैं. ऐसे में बालों की नमी बरकरार रखने के लिए आप जैस्मिन के तेल की मदद ले सकते हैं. बता दें कि एंटी-माइक्रोबायल और क्लींजिंग तत्वों से युक्त जैस्मिन के फूल बालों मे जूं की समस्या को भी खत्म करने में भी सहायक होते हैं.(Image-Canva) गुड़हल के फूल: सर्दियों में हेयर फॉल से छुटकारा पाने के लिए गुड़हल के फूलों का इस्तेमाल बेस्ट होता है. इसके लिए गुड़हल के फूलों को सुखाकर पीस लें. अब 1 चम्मच गुड़हल के पाउडल में नारियल का तेल मिलाकर बालों पर लगाते हुए हेयर मसाज करें. बालों पर गुड़हल के फूलों का हेयर मास्क लगाने से आपको दो-मुंहे बाल और सफेद बालों की परेशानी से भी निजात मिल जाएगी.(Image-Canva) रोजमेरी का फूल: हेयर केयर में रोजमेरी के फूलों का इस्तेमाल हेयर ग्रोथ को ट्रिगर करने का काम करता है. जिससे आपको गंजेपन और डैंड्रफ से आसानी से छुटकारा मिल सकता है. वहीं रोजमेरी का फूल स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर बनाकर सफेद बालों की समस्या से छुटकारा दिलाने और बालों में चमक लाने का बेस्ट नुस्खा साबित हो सकता है.(Image-Canva) बरगामोट के फूल: बरगामोट के फूलों को विटामिन सी का बेस्ट सोर्स माना जाता है. जिसकी मदद से आप बालों का रुखापन और बाल झड़ने की परेशानी से चुटकियों में राहत पा सकते हैं. वहीं बरगामोट के फूल क्यूटिकल्स को हेल्दी रखकर बालों को लम्बा, घना और मजबूत बनाने में हेल्प करते हैं.(Image-Canva)(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)