होम /न्यूज /जीवन शैली /गार्डन में नहीं आती है धूप? घर में उगाएं 7 हर्बल पौधे, छाया में भी करेंगे आसानी से ग्रो

गार्डन में नहीं आती है धूप? घर में उगाएं 7 हर्बल पौधे, छाया में भी करेंगे आसानी से ग्रो

हर्बल पौधों में शुमार थाइम प्लांट को छाया में उगाया जा सकता है-Image-Canva

हर्बल पौधों में शुमार थाइम प्लांट को छाया में उगाया जा सकता है-Image-Canva

Herbal Plants for Garden: गार्डन में पर्याप्त धूप ना लगने के कारण पौधे अक्सर सूखने लग जाते हैं. ऐसे में आप कुछ हर्बल प् ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

गार्डन में पर्याप्त धूप ना आने पर आप अमजोद का पौधा लगा सकते हैं.
छाया वाली जगह पर पुदीने का पौधा लगाकर भी आप गार्डन को हरा-भरा बना सकते हैं.

Herbal Plants for Garden: हरा-भरा खूबसूरत गार्डन भला किसे पसंद नहीं होता है. खासकर गार्डनिंग के शौकीन लोग बगीचे में कई आकर्षक पौधे लगाना पसंद करते हैं. हालांकि कई बार गार्डन में पर्याप्त धूप नहीं आती है. जिसके चलते पौधों की ग्रोथ भी प्रभावित होती है. ऐसे में आप 7 हर्बल पौधों (Herbal plants) को अपने गार्डन में शामिल कर सकते हैं. जो छाया में भी आसानी से ग्रो होते हैं.

गार्डन में धूप ना लगने से पौधे सूखने या मुर्झाने लगते हैं. जिससे आपके गार्डन की खूबसूरती भी फीकी पड़ जाती है. ऐसे में कुछ हर्बल पौधे लगाकर आप गार्डन को फिर से हरा-भरा और सुंदर बना सकते हैं. तो आइए जानते हैं गार्डन के लिए कुछ अमेजिंग प्लांट्स के नाम, जिनको आप जरूरत के समय इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही इनकी मदद से आप घर की खूबसूरती में भी चार चांद लगा सकते हैं.

अजमोद
नमी वाली मिट्टी में अजमोद को आसानी से उगाया जा सकता है. ऐसे में आपको बस एक बार गार्डन में अजमोद का पौधा लगाने की जरूरत है. जिसके बाद अजमोद सालों साल आपके गार्डन की शान बना रहेगा. मगर इसकी जड़ काफी लम्बी और गहरी होती हैं. इसलिए अजमोद का पौधा लगाने के लिए बड़े कंटेनर का इस्तेमाल बेहतर होता है.

ये भी पढ़ें: पत्तों से उगाएं 5 खास पौधे, जड़ या कलम लगाने का खत्म होगा झंझट, गार्डन की बढ़ेगी खूबसूरती

पुदीना
पुदीने को भी छांव में उगने वाले बेस्ट हर्बल प्लांट की कैटेगरी में गिना जाता है. ऐसे में पुदीने को भी आप अपनी गार्डनिंग में शामिल कर सकते हैं. वहीं समय-समय पर पुदीने के पौधे की ट्रिमिंग करके आप इसे हमेशा हरा-भरा रख सकते हैं.

लेमन बाम
हर्बल पौधो में शुमार लेमन बाम को इसकी शानदार खुशबू के लिए जाना जाता है. वहीं लेमन बाम हर मौसम में हरा-भरा और हेल्दी रहता है. साथ ही लेमन बाम को आंशिक छाया में उगाया जा सकता है. वहीं पुदीने की तरह लेमन बाम को भी ट्रिम करना जरूरी होता है.

बोरेज
गर्मियों में गार्डन को आकर्षक लुक देने के लिए आप बोरेज का पौधा लगा सकते हैं. बोरेज के पौधे को उगाने के लिए गर्म वातावरण और हल्की छाया की जरूरत होती है. वहीं कई औषधियों में भी बोरेज के पौधे का इस्तेमाल किया जाता है.

ये भी पढ़ें: घर में पत्तों वाले इनडोर प्लांट्स देखकर होती है बोरियत, 5 फूलों वाले पौधों की लें मदद, छांव में भी खिलेंगे रंग-बिरंगे फूल

धनिया
हरा धनिया खाने में स्वाद का तड़का लगाने का काम करता है. वहीं हरा धनिया को हल्की छाया में उगाया जा सकता है. खासकर गर्मियों में छांव वाली जगह पर हरा धनिया लगाना बेस्ट होता है. इससे आपका गार्डन भी सुंदर दिखता है और खाना भी काफी टेस्टी बन सकता है.

डिल
घर में खूबसूरत शो प्लांट लगाने के लिए आप डिल का पौधा भी खरीद सकते हैं. वैसे तो डिल को बेहतर ग्रोथ के लिए पर्याप्त सनलाइट की जरूरत होती है. मगर हल्की छाया में भी डिल को आसानी से उगाया जा सकता है. वहीं डिल का पौधा 2-3 फीट लम्बा होता है

थाइम
छांव में उगने वाले हर्बल पौधों की फेहरिस्त में थाइम का भी नाम शामिल है. थाइम को अधिक धूप की जरूरत नहीं होती है. ऐसे में इसे हल्की छाया वाली जगह पर आसानी से उगाया जा सकता है. वहीं थाइम का पौधा लगाने के लिए आप ग्रो बैग या गमले का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Tags: Lifestyle

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें