होम /न्यूज /जीवन शैली /Weight Loss Tips: इस तरह से खाएं पत्तागोभी, घटेगा वजन, बढ़ेगी इम्यूनिटी

Weight Loss Tips: इस तरह से खाएं पत्तागोभी, घटेगा वजन, बढ़ेगी इम्यूनिटी

एंटीऑक्सिडेंट और विटामिन से भरपूर है पत्ता गोभी. (फोटो-न्यूज18)

एंटीऑक्सिडेंट और विटामिन से भरपूर है पत्ता गोभी. (फोटो-न्यूज18)

Cabbage For Weight Loss: पेट की चर्बी कम करने में मदद करने के लिए गोभी एक बेहतरीन भोजन है. अन्य पत्तेदार सब्जियों के मु ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

पेट की चर्बी कम करने के लिए पत्तागोभी एक बेहतरीन भोजन है
पत्तागोभी फाइबर और पानी की मात्रा में समृद्ध है जो कब्ज को रोकता है
पत्तागोभी में एंटीऑक्सिडेंट और विटामिन की भरपूर मात्रा होती है

Cabbage For Weight Loss: वजन तो तेजी से बढ़ जाता है लेकिन इसे घटाना बेहद कठिन टास्क हो जाता है. वैसे भी सर्दी के मौसम में हम ज्यादा आलसी हो जाते हैं, जिस वजह से वजन और भी बढ़ने लगता है. आज हम आपको वजन कम करने के लिए किसी योग या जिम के बारे में नहीं बल्कि ठंड में सबसे ज्यादा बिकने वाली सब्जी कैबेज यानी पत्तागोभी के बारे में बताने जा रहे हैं. जी हां हैरान मत होइए…ये इतनी अद्भुत सब्जी है की आपको जल्द ही इसके बारे में सबकुछ पता चल जाएगा. तो आइए जानते हैं…

पत्तागोभी क्यों है फायदेमंद? 
पत्तागोभी फाइबर और पानी की मात्रा में समृद्ध है जो कब्ज को रोकता है और एक स्वस्थ आंत को बनाए रखने में मदद करता है, यही वजह है कि इसे खाने से कोई टॉक्सिक पदार्थ हमारे शरीर में जमा नहीं होता है. पत्तागोभी खाने से आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है यानी आपको जल्दी कोई बिमारी छू नहीं सकती. पत्तागोभी में एंटीऑक्सिडेंट और विटामिन की भरपूर मात्रा है. यह विटामिन-K का अच्छा स्त्रोत है जो मस्तिष्क के स्वास्थ्य के लिए अच्छा है. इसमें सीरम कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने की क्षमता है.

Tips For Weight Loss: डाइट से भी नहीं कम हो रहा वजन? तो जल्द करें ये काम, दिखने लगेगा असर


पत्तागोभी कैसे वजन घटाने में है असरदार?
पेट की चर्बी कम करने में मदद करने के लिए गोभी एक बेहतरीन भोजन है. अन्य पत्तेदार सब्जियों के मुकाबले गोभी में कम कैलोरी पाई जाती है. इसमें भरपूर मात्रा में आयोडीन और सल्फर होता है जो आपके पेट को साफ रखने में मदद करता है. इसमें अधिक फाइबर होने की वजह से यह वजन घटाने का अच्छा विकल्प हो सकता है. आप पत्तेगोभी का सूप, जूस, उबली हुई सब्जी, उबले हुए पत्तगोभी का चाट अपने डाइट में शामिल कर सकते हैं. यह एक सप्ताह में 4 किलो तक के वजन को कम करने में सक्षम है. लेकिन सावधान रहें पत्तेगोभी को अच्छे से धुलकर ही सूप या सब्जी बनाएं क्योंकि यह खतरनाक भी हो सकता है.   

Tags: Health tips, Lifestyle

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें