होम /न्यूज /जीवन शैली /Funny Jokes: पहलवान से थप्पड़ खाने के बाद चिंटू ने कही ऐसी बात, जानकर नहीं रुकेगी हंसी

Funny Jokes: पहलवान से थप्पड़ खाने के बाद चिंटू ने कही ऐसी बात, जानकर नहीं रुकेगी हंसी

खुश रहने के लिए हंसना जरूरी है.

खुश रहने के लिए हंसना जरूरी है.

Funny Viral Hindi Jokes- भागदौड़ भरी जिंदगी में हंसी के लिए तरस रहे हैं तो निराश होने की जरूरत नहीं है. हम आपके लिए लेक ...अधिक पढ़ें

एक पहलवान ने चिंटू को थप्पड़ मार दिया.
चिंटू – यह थप्पड़ गुस्से में मार दिया या मजाक-मजाक में?
पहलवान – गुस्से में मारा है.
चिंटू – फिर ठीक है क्योंकि मजाक मुझे बिल्कुल पसंद नहीं है.

यह भी पढ़ें – रिक्शेवाले को दिया टीटू ने मजेदार जवाब, सुनकर हंस-हंसकर होंगे बेहाल

viral jokes

पढ़ते रहिए और खिलखिला कर हंसते रहिए. (Image-canva)

चिंटू एक शादी में गया था.
वहां पंडित जी ने दूल्हे का हाथ दुल्हन के हाथ में थमा दिया,
चिंटू ने यह सब देख कर पापा से पूछा – दूल्हा और दुल्हन आपस में हाथ क्यों मिला रहे हैं?
पापा – बेटा, पहलवान अखाड़े में उतरने से पहले हाथ जरूर मिलाते हैं.

viral jokes

मजेदार चुटकुलों का भंडार जमा है. पढ़ते रहिए

पापा – चिंटू, शायद तुमने मेरे ब्रश से अपने दांत साफ किए हैं.
तभी इससे इतनी बदबू आ रही है.
चिंटू – नहीं…! इससे तो मैंने अपनी बिल्ली के दांत साफ किए थे.

Tags: Funny Jokes, Lifestyle

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें