देश की राजधानी दिल्ली खान-पान के मामले में बहुत आगे बढ़ गई है. कभी इस शहर में बहुत ही ट्रेडिशनल व सामान्य सी खाने-पीने की वस्तुएं मिलती थीं, लेकिन पिछले 10-15 सालों में बहुत कुछ बदल चुका है. अब भारत के सभी प्रदेशों के खान-पान तो यहां मिलते ही हैं, विश्व के अन्य देशों के आहार भी आसानी से खाने को मिल जाएंगे. आज हम आपको एक ऐसे ही आउटलेट पर लिए चल रहे हैं, जिसके कॉन्टिनेंटल फूड व ड्रिंक्स धूम मचाए हुए हैं. रात को आप इस आउटलेट पर पहुंच जाएंगे तो ऐसा लगेगा जैसे यूथ फेस्टिवल चल रहा है. इस आउटलेट की शुरुआत एक युवा ने अपने दोस्त के साथ स्टार्टअप के तौर पर की थी, कई दुश्वारियां झेलीं, लेकिन सफल हो गए. आज इनके नार्थ इंडिया में ऐसे कई आउटलेट्स हैं.
कमला नगर बाजार को नॉर्थ दिल्ली का ‘कनॉट प्लेस’ तो माना ही जाता है. यह इसलिए भी मशहूर भी है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी और उससे जुड़े कॉलेज इस बाजार से सटे हुए हैं, इसलिए दिन-रात आम खरीदारों के अलावा युवाओं की यहां चहल-पहल लगी रहती है. ऐसे ही युवाओं को लुभाने के लिए बाजार में खाने-पीने के कई शानदार और स्वाद से भरे आउटलेट खुले हुए हैं, जिनमें यह बिस्त्रो 57 (Bistro 57) भी शामिल है.
इस बाजार के बैंग्लो रोड पर मैक्डोनाल्ड के पीछे चटोरी लेन में यह आउटलेट खुला हुआ है. इसकी बनावट अलग है. ऐसा लगता है, जैसे पश्चिमी देश की किसी पुरानी गली में बने छोटे से रेस्तरां पर आ गए. अलग लाइटें हैं, रंग-बिरंगी बॉटल्स की रंगत है और स्मार्ट कारीगरों का साथ है.
इसे भी पढ़ें: विटामिन, मिनरल्स से भरपूर अंजीर का है 11 हजार साल पुराना इतिहास, जानें इससे जुड़ी रोचक बातें
इस आउटलेट का नाम ऐसे छोटे फ्रांसीसी रेस्तरां के नाम पर रखा गया है, जो घर जैसा बनाया खाना परोसता है, तो उसी हिसाब से इस रेस्तरां का मैन्यू है. यहां करीब एक दर्जन कोल्ड कॉफी है, इतनी ही तरह की हॉट कॉफी, खूब सारी आइसक्रीम और उसके स्वाद वाले शेक और खाने के लिए कई तरह के पास्ता, पिज्ज़ा और ग्रिल सैंडविच हैं. कुछ भी खाइए, एकदम ताजा तो होगा ही और अपने नाम के अनुरूप स्वाद वाला भी देगा.
किसी भी डिश में भारतीय स्वाद जबरन नहीं डाला गया है, सब कुछ ओरिजिनल और मौलिक. विशेष बात यह है कि सब कुछ आपके सामने ही तैयार किया जाएगा और उसे देखने का मजा ही अलग मिलेगा, स्वाद तो खैर जानदार और शानदार है ही.
इस आउटलेट पर युवा आते हैं और सब कुछ खाते हैं, लेकिन सबसे अधिक डिमांड विभिन्न स्वादों से भरी कोल्ड कॉफी और खाने में गारलिक टोस्ट की है. कोई भी कोल्ड कॉफी का ऑर्डर दीजिए, एकदम ठंडी-ठंडी और अलग ही स्वाद से भरी. इसका स्वाद और ठंडक दिल में उतरती सी दिखाई देगी. गारलिक टोस्ट के ऊपर भरी हुई चीज़ और स्पेशल मसाला खुशबू उड़ाता जब आपके पास आएगा तो एक बाइट में पूरा टोस्ट खाने का मन करेगा. इसके अलावा पास्ता खाइए या पिज्ज़ा, अलग ही स्वाद बिखेरता नजर आएगा.
आजकल तो आइस टी की खूब डिमांड चल रही है. यह डिशेज जेब पर भी भारी नहीं है. ड्रिंक्स 40 रुपये से 200 रुपये के बीच है तो फूड के दाम 60 रुपये से लेकर 250 रुपये के हैं.
इसे भी पढ़ें: जीरा बिना अधूरा है भारतीय खाने का ‘तड़का’, औषधीय गुणों से भरपूर है ये मसाला
इस आउटलेट को साल 2015 में अंकित अग्रवाल ने अपने दोस्त और हेड शेफ समीर रावत के साथ शुरू किया. लंदन से एमबीए पढ़कर आए अंकित ने इससे पहले स्टार्टअप के रूप में साल 2010 में अपने इसी दोस्त के साथ इलाके में स्टार्टअप के रूप में ऐसा ही रेस्तरां खोला था, लेकिन सीलिंग ड्राइव के दौरान उसे बंद करना पड़ा. इस दौरान 7-8 बार फिर रेस्तरां खोलने का प्रयास हुआ, लेकिन बात नहीं बनी. दोनों दोस्तों ने हार नहीं मानी. आज यह रेस्तरां तो नाम कमा रहा है, साथ ही अब नॉर्थ इंडिया में इनके इसी नाम से 25 आउटलेट चल रहे हैं.
अपने दोस्त, पढे़-लिखे स्टाफ और नई तकनीक का सहारा लेकर अब ये और आगे बढ़ने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं. यह आउटलेट सुबह 10 बजे खुल जाता है और रात 10 बजे तक यहां रौनक रहती है. कोई अवकाश नहीं है. यहां आसपास दो मेट्रो स्टेशन विश्वविद्यालय व पुलबंगश हैं, लेकिन रिक्शा लेकर आना होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |