Dark Elbows Home Remedies : विंटर (Winter) में अगर स्किन का बेहतर तरीके से केयर ना किया जाए तो स्किन (Skin) ड्राई होने लगती है. अगर अधिक दिनों तक स्किन ड्राई रहे तो ये काले भी पड़ने लगते हैं. ऐसी ही एक समस्या होती है कोहनियों का काला होना. जी हां, इस मौसम में कोहनी का काला (Dark Elbows) होना एक कॉमन समस्या है जिसे दूर करने के लिए लोग कई तरह की चीजें आजमाते हैं. अगर आप भी काली कोहनी को ठीक करने का कोई सिंपल उपाय सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि आप कुछ घरेलू नुस्खों (Home Remedies) की मदद से आसानी से इन्हें 2 दिन में ही ठीक कर सकते हैं. तो आइए जानते है कि विंटर में बिना अधिक मेहनत किए अपनी कोहनी के रंग को कैसे निखार सकते हैं.
काली कोहनी को इस तरह करें ठीक
1.एलोवेरा का प्रयोग
स्किन के लिए एलोवेरा काफी फायदेमंद होती है. एलोवेरा की मदद से आप कोहनियों के कालेपन को दूर कर सकते हैं. एलोवेरा जेल को आप कोहनी पर 20 मिनट के लिए लगाएं और इसके बाद इसे पानी से धो लें. अगर आप रोजाना ऐसा करेंगे तो दो से तीन दिनों में ही अंतर दिखने लगेगा.
इसे भी पढ़ें : छोटी उम्र में झड़ने लगे हैं बाल, तो अपनाएं ये जबरदस्त घरेलू उपचार
2.नींबू का प्रयोग
कोहनी के कालेपन को दूर करने के लिए नींबू का भी प्रयोग किया जा सकता है. इसके लिए आप आधे नींबू को कोहनियों पर 5-10 मिनट के लिए रगडें और इसके बाद धो लें. रोजाना नींबू के इस तरह इस्तेमाल से कालापन दूर हो जाएगा.
3.आलू का रस
आलू का रस निकाल कर इसको कोहनियों पर लगाएं. इसे 10-15 मिनट बाद पानी से धो लें. इससे आंखों के काले घेरे भी दूर हो सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : पिंपल्स ने कर रखा है परेशान तो रातभर में इन्हें दूर भगाएं, सिर्फ इस चीज का करें प्रयोग
4.खीरे का प्रयोग
कोहनियों के कालेपन को दूर करने के लिए खीरे के रस को कोहनियों पर 20 मिनट के लिए लगाएं. इसके इस्तेमाल से कालापन दूर हो जाएगा.
5.ओटमील और दही
इन दोनों को बराबर मात्रा में लें और पीस लें. अब इसे कोहनी पर 20 मिनट तक लगाकर रखें. इसके बाद धो लें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Beauty Tips, Fashion, Lifestyle, Skin care, Skin care in winters