जितेंद्र मणि का वजन 130 किलो था जिसे अब उन्होंने 84 किलो कर लिया है. (File Photo: News18)
Weight Loss Tips: दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी जितेंद्र मणि (DCP Jitendra Mani) ने केवल 8 महीनों में अपना वजन कम (Weight Loss In 8 Month) कर लोगों को मोटीवेट कर रहे हैं. हेल्थ के लिए इतना जागरूक रहने के लिए उन्हें पुलिस आयुक्त द्वारा पुरस्कृत भी किया गया. पुलिस उपायुक्त मेट्रो जितेंद्र मणि का वजन 130 किलो था, जिसे अब उन्होंने 84 किलो कर लिया है. वजन घटाना कोई आसान टास्क नहीं होता लेकिन थोड़ी सी मेहनत और संतुलित खानपान से इसे मेंटेन किया जा सकता है.
मोटापे के वजह से जितेंद्र मणि को कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ा जैसे- मधुमेह, उच्च रक्तचाप और कोलेस्ट्रॉल का बढ़ा हुआ स्तर और भी कई बीमारियां डीसीपी के स्वास्थ्य को लगातार खतरे में डाल रही थीं लेकिन उन्होंने इससे निपटने की ठान ली और केवल 8 महीनों में 45 किलो वजन कम कर दिखाया.
पुलिस अधिकारी ने वजन कम करने के लिए इन आदतों को अपनाया
अपने जीवन को बदलने का निर्णय लेते हुए, अधिकारी ने अपनी जीवन शैली की आदतों में एक बड़ा बदलाव किया. उन्होंने रोजाना 15,000 कदम चलने और स्वस्थ खाने से शुरुआत की. जितेंद्र कहते हैं, “मैंने रोटियों और चावल के हाई कार्बोहाइड्रेट आहार से सूप, सलाद और फलों जैसे अधिक पौष्टिक फूड पर स्विच किया. स्ट्रिक्ट डाइट को फॉलो किया और 8 महीने बाद मेरी कमर 12 इंच कम हो गई थी. मैंने हर महीने 4.5 लाख कदम चलने का लक्ष्य रखा था. पिछले 8 महीनों में, मैं 32 लाख से अधिक कदम चला.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Health tips, Lifestyle
Nokia X30 5G: एनवायरमेंट लवर्स को जरूर पसंद आएगा ये स्मार्टफोन, रीसाइकल्ड मटेरियल से है बना
PHOTOS: कैलिफोर्निया में 'बम चक्रवात' की भीषण तबाही, 3 लाख घरों की बत्ती गुल, हाईवे और एयरपोर्ट सेवा बाधित
पाक क्रिकेटर को हिंदुस्तानी लड़की से हुआ प्यार, 3 बेटियों की मां को दिया तलाक, संभाल रही करोड़ों का बिजनेस