होम /न्यूज /जीवन शैली /Health Tips: दिल्ली पुलिस के DCP का बेहतरीन ट्रांसफॉर्मेशन, 8 महीने में घटाया 45 किलो वजन, आप भी फॉलो कर सकते हैं ये टिप्स

Health Tips: दिल्ली पुलिस के DCP का बेहतरीन ट्रांसफॉर्मेशन, 8 महीने में घटाया 45 किलो वजन, आप भी फॉलो कर सकते हैं ये टिप्स

जितेंद्र मणि का वजन 130 किलो था जिसे अब उन्होंने 84 किलो कर लिया है. (File Photo: News18)

जितेंद्र मणि का वजन 130 किलो था जिसे अब उन्होंने 84 किलो कर लिया है. (File Photo: News18)

Weight Loss Tips: मोटापे की वजह से जितेंद्र मणि को कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ा है जैसे- मधुमेह, उच्च रक्तच ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

दिल्ली पुलिस के DCP ने 8 महीने में घटाया 45 किलो वजन
DCP जितेंद्र मणि का 135 किलो वजन था
हर रोज 15 हजार कदम चलने की ठानी थी

Weight Loss Tips:  दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी जितेंद्र मणि (DCP Jitendra Mani) ने केवल 8 महीनों में अपना वजन कम (Weight Loss In 8 Month) कर लोगों को मोटीवेट कर रहे हैं. हेल्थ के लिए इतना जागरूक रहने के लिए उन्हें पुलिस आयुक्त द्वारा पुरस्कृत भी किया गया. पुलिस उपायुक्त मेट्रो जितेंद्र मणि का वजन 130 किलो था, जिसे अब उन्होंने 84 किलो कर लिया है. वजन घटाना कोई आसान टास्क नहीं होता लेकिन थोड़ी सी मेहनत और संतुलित खानपान से इसे मेंटेन किया जा सकता है.

मोटापे के वजह से जितेंद्र मणि को कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ा जैसे- मधुमेह, उच्च रक्तचाप और कोलेस्ट्रॉल का बढ़ा हुआ स्तर और भी कई बीमारियां डीसीपी के स्वास्थ्य को लगातार खतरे में डाल रही थीं लेकिन उन्होंने इससे निपटने की ठान ली और केवल 8 महीनों में 45 किलो वजन कम कर दिखाया.

पुलिस अधिकारी ने वजन कम करने के लिए इन आदतों को अपनाया
अपने जीवन को बदलने का निर्णय लेते हुए, अधिकारी ने अपनी जीवन शैली की आदतों में एक बड़ा बदलाव किया. उन्होंने रोजाना 15,000 कदम चलने और स्वस्थ खाने से शुरुआत की. जितेंद्र कहते हैं, “मैंने रोटियों और चावल के हाई कार्बोहाइड्रेट आहार से सूप, सलाद और फलों जैसे अधिक पौष्टिक फूड पर स्विच किया. स्ट्रिक्ट डाइट को फॉलो किया और 8 महीने बाद मेरी कमर 12 इंच कम हो गई थी. मैंने हर महीने 4.5 लाख कदम चलने का लक्ष्य रखा था. पिछले 8 महीनों में, मैं 32 लाख से अधिक कदम चला.”

पढ़ें- Folic Acid Deficiency: शरीर में हैं ऐसे लक्षण? तो हो सकती है फोलिक एसिड की कमी, डाइट में जरूर शामिल कर लें ये फूड


वजन घटाने पर मिला सम्मान 
डीसीपी के  प्रयासों की पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने सराहना की, जिन्होंने 90,000 से अधिक पुलिस कर्मियों की उपस्थिति में आयोजित एक समारोह में उन्हें पुलिस विभाग की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. अधिकारी ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों और सहकर्मियों को वजन कम करने के लिए काम करते रहने के लिए प्रेरित करने में उनके निरंतर समर्थन का श्रेय भी दिया.

Tags: Health tips, Lifestyle

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें