Dieting Side Effects: आज के युवा स्लिम दिखने की चाहत में सबसे पहला चुनाव करते हैं डाइटिंग (Dieting) का. क्योंकि ये तरीका उनको सबसे आसान नज़र आता है. सबसे बड़ी बात ये है कि इसके लिए वो किसी स्पेशलिस्ट की सलाह नहीं लेते हैं. बस अपने मन से या कहीं पढ़कर या सुनकर ही डाइटिंग शुरू कर देते हैं.
बता दें कि ईटदिस डॉट कॉम स्लिम दिखने के लिए डाइटिंग जितनी आसान लगती है. कई बार सेहत (Health) के लिए काफी नुकसानदायक (Harmful) भी हो सकती है. आइये आज हम आपको बताते हैं कि डाइटिंग करने से सेहत को किस तरह के नुकसान हो सकते हैं. अगर आप भी डाइटिंग पर ज्यादा फोकस करते हैं तो आपको भी इस बारे में जानना चाहिए.
डिप्रेशन की दिक्कत हो सकती है
डाइटिंग पर ज्यादा फोकस करने से डिप्रेशन की दिक्कत हो सकती है. दरअसल, बॉडी को पूरी डाइट न मिलने से बॉडी में कार्बोहाइड्रेट और शुगर की कमी होने लगती है. जिसकी वजह से शरीर में सेरोटोनिन की मात्रा कम होने लगती है जो डिप्रेशन की वजह बन सकती है.
वीकनेस हो सकती है
डाइटिंग करने से बॉडी में वीकनेस भी आ सकती है. इसकी वजह है कि ज्यादातर लोग डाइटिंग पर ज्यादा फोकस करते हुए खाना-पीना या तो छोड़ देते हैं या फिर बिल्कुल ही कम कर देते हैं. जिसके चलते बॉडी को पोषक तत्व नहीं मिल पाते हैं और एनर्जी लेवल डाउन होने लगता है. जिसकी वजह से बॉडी में वीकनेस आने लगती है.
ये भी पढ़ें: Sehat Ki Baat: क्या डाइटिंग के दौरान हम खा सकते हैं घी?
स्टोन की दिक्कत हो सकती है
डाइटिंग कई मामलों में स्टोन की वजह भी बन सकती है. ऐसा इसलिए है क्योंकि खाने के जरिये जो पोषक तत्व हमारे शरीर में जाते हैं, उनमें कई ऐसे तत्व होते हैं जो बॉडी में पानी की कमी को पूरा करते हैं. खाना न खाने की वजह से बॉडी में पानी की कमी भी हो सकती है. जिसके चलते स्टोन बनने के ज्यादा चांस होते हैं.
मेटाबॉलिज्म पर बैड इफेक्ट हो सकता है
डाइटिंग पर ज्यादा फोकस करने से इसका बुरा असर आपके मेटाबॉलिज्म पर भी हो सकता है. बता दें कि ऐसा बॉडी के लैप्टिन हार्मोन की वजह से होता है, जिसका सीधा रिलेशन आपकी भूख से होता है.
ये भी पढ़ें: सेलेब्रिटी डाइटीशियन रुजुता दिवेकर ने वर्क फ्रॉम होम करने वालों को दिए ये देसी टिप्स
हेयर फॉल हो सकता है
डाइटिंग करने की वजह से जब लोग खाना खाना छोड़ देते हैं या कम कर देते हैं. तो न्यूट्रिएंट्स की कमी बॉडी में होने लगती है. जिसका असर सेहत के साथ स्किन और बालों की सेहत पर भी पड़ता है. ऐसे में हेयर फॉल की दिक्कत भी आपको डाइटिंग की वजह से हो सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Fitness, Food diet, Health, Lifestyle
सेक्रेड गेम्स की 'कुक्कू' से एक रात हो गई थी गलती! जानें अबॉर्शन को लेकर क्या बोलीं कुब्रा सैत
धाराशिव होगा उस्मानाबाद का नया नाम, 8वीं शताब्दी से जुड़ा है शहर का इतिहास, देखें गुफाओं की ऐतिहासिक PHOTOS
Ek Villain Returns के ट्रेलर लॉन्च में छा गया दिशा पाटनी का स्टाइल, लेकिन चेहरा देख मायूस हो गए फैन