क्या आप भी मेकअप के दौरान ये गलतियां करती हैं ?

मेकअप (Makeup) करते समय न करें ये गलतियां.
मेकअप खूबसूरती निखारने की कला है और इस कला में महारत हासिल करना और संतुलन बनाना भी जरूरी है,
- News18Hindi
- Last Updated: January 19, 2021, 8:13 AM IST
मेकअप आपकी खूबसूरती निखारता है, लेकिन मेकअप के दौरान की गई गलतियां आपके लिए परेशानी भी बन सकती हैं. अक्सर मेकअप के दौरान हम तीन बेसिक गलतियां करते हैं. पहली मेकअप उत्पादों को अक्सर पर्याप्त रूप से नहीं बदलते, दूसरी रात में सोने से पहले मेकअप नहीं उतारते और तीसरी सही तरीके से मॉइस्चराइजिंग नहीं करते. मेकअप भी एक कला है और इसमें संतुलन जरूरी है. अपनी खूबसूरती को निखारना चाहते हैं तो मेकअप की कला में माहिर होना पड़ेगा. हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ टिप्स.
सही ब्यूटी प्रोडक्ट्स का चुनावः
आपको ये जानना होगा कि आपके चेहरे और होठों के लिए कौन सा उत्पाद और कलर सही है. उदाहरण के लिए अगर आप कोमल और ग्लॉसी होंठ चाहते हैं तो नेचुरल शेड चुनें. इसी तरह अपनी स्किन कलर का फाउंडेशन चुने, गलत कलर आपके लुक को खराब कर देगा.
इसे भी पढ़ेंः10 मिनट में घर पर ऐसे करें पेडिक्योर, पैरों पर नजर आएगा जादुई निखारड्राई स्किन पर मेकअप न लगाएः
ड्राई स्किन पर मेकअप लगाना सबसे बड़ी मेकअप गलतियों में से एक है. ये चेहरे को रूखा, बूढ़ा और थका हुआ दिखाता है. मेकअप लगाने से पहले चेहरे को एक अच्छे मॉइस्चराइज़र से हाइड्रेटेड करें.
नेचुरल लाइट में मेकअप जांचेः
नेचुरल लाइट में मेकअप का परीक्षण करें. जब आप नेचुरल लाइट में मेकअप करते हैं, तो आप देखेंगे कि यह आपको हकीकत बताता है.
क्या करेंः
1.अपनी स्किन टोन के मुताबिक सही रंग की लिपस्टिक चुनें.
2.फेयर स्किन टोन वाले बोल्ड रेड्स को हैंडल कर सकती हैं, लेकिन कुछ भी हल्का शेड्स लगाने से बचें. ये आपको थका हुआ दिखाता है.
3. ऑलिव स्किन टोन आम तौर पर नेचुरल होती हैं. इस पर ज्यादातर न्यूड, पिंक, ऑरेंज और रेड शेड्स अच्छे लगते है.
4. लंपी स्पाइडर (lumpy spider)आईलैशेज न लगाएं ये फैशन में नहीं हैं.
5. अपनी भौंहों को ओवर- प्लक न करें.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
सही ब्यूटी प्रोडक्ट्स का चुनावः
आपको ये जानना होगा कि आपके चेहरे और होठों के लिए कौन सा उत्पाद और कलर सही है. उदाहरण के लिए अगर आप कोमल और ग्लॉसी होंठ चाहते हैं तो नेचुरल शेड चुनें. इसी तरह अपनी स्किन कलर का फाउंडेशन चुने, गलत कलर आपके लुक को खराब कर देगा.
इसे भी पढ़ेंः10 मिनट में घर पर ऐसे करें पेडिक्योर, पैरों पर नजर आएगा जादुई निखारड्राई स्किन पर मेकअप न लगाएः
ड्राई स्किन पर मेकअप लगाना सबसे बड़ी मेकअप गलतियों में से एक है. ये चेहरे को रूखा, बूढ़ा और थका हुआ दिखाता है. मेकअप लगाने से पहले चेहरे को एक अच्छे मॉइस्चराइज़र से हाइड्रेटेड करें.
नेचुरल लाइट में मेकअप जांचेः
नेचुरल लाइट में मेकअप का परीक्षण करें. जब आप नेचुरल लाइट में मेकअप करते हैं, तो आप देखेंगे कि यह आपको हकीकत बताता है.
क्या करेंः
1.अपनी स्किन टोन के मुताबिक सही रंग की लिपस्टिक चुनें.
2.फेयर स्किन टोन वाले बोल्ड रेड्स को हैंडल कर सकती हैं, लेकिन कुछ भी हल्का शेड्स लगाने से बचें. ये आपको थका हुआ दिखाता है.
3. ऑलिव स्किन टोन आम तौर पर नेचुरल होती हैं. इस पर ज्यादातर न्यूड, पिंक, ऑरेंज और रेड शेड्स अच्छे लगते है.
4. लंपी स्पाइडर (lumpy spider)आईलैशेज न लगाएं ये फैशन में नहीं हैं.
5. अपनी भौंहों को ओवर- प्लक न करें.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)