हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे, जब पढ़ेंगे ये मजेदार चुटकुले. Image-Canva
लड़की- स्टेशन तक के कितने पैसे लोगे?
रिक्शावाला- मैडम बीस रुपये.
लड़की (हैरान सा मुंह बनाते हुए)- स्टेशन के बीस रुपये?
रिक्शावाला- हां मैडम, स्टेशन पूरा दो किलोमीटर है यहां से.
लड़की- ये तो रहा स्टेशन.
रिक्शावाला- मैडम हाथ पीछे कर लो, कहीं रेल के नीचे ना आ जाएं!!
डॉक्टर- जब तुम परेशान होते हो तो क्या करते हो?
गोलू- जी, मंदिर चला जाता हूं,
डॉक्टर- बहुत अच्छा करते हो, ध्यान लगाते हो न वहां?
गोलू- जी नहीं, वहां आए लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूं, फिर उन लोगों को परेशान होते हुए देखता हूं.
यह भी पढ़ें – मेरे प्यार को बेवफाई का इनाम दे गई, जाते-जाते आखिर क्या दे गई...
होटल में आए नए-नए वेटर को मैनेजर ने कुछ इस तरह समझाया….मैनेजर-देखो भाई हमारा होटल ए वन सर्विस देने में मशहूर है…वेटर ने मैनेजर से पूछा – ए वन सर्विस क्या सर?
मैनेजर ने वेटर को समझाते हुए कहा,
मैनेजर-फर्ज करो, कोई ग्राहक तुमसे कहे कि एक अंडा लेकर आओ सिर्फ तीन मिनट में…. तो उसे अंडा दो मिनट में मिल जाना चाहिए.….अगर कोई कहे कि दो मिनट में अंडा चाहिए… तो अंडा एक मिनट में उसकी मेज पर होना चाहिए…..
वेटर- ‘सर, अगर कोई कहे कि एक मिनट में ताजे अंडे को अच्छी तरह उबाल कर लेकर आओ तो क्या करना चाहिए?’
मैनेजर ने उसे सिर से पांव तक देखा और बोला- ‘एक जिंदा मुर्गी उसकी मेज पर रख कर कहो- इंतजार कीजिए!’
ये भी पढ़ें:पति का जवाब सुनकर पत्नी के उड़ गए होश! पढ़िए पति-पत्नी, टीचर-स्टूडेंट के धमाकेदार जोक्स
बस में लिखा था, बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्री सावधान रहें.
उसी बस में राजू भी अपने घर जा रहा था.
राजू ने ये लाइन पढ़ी और कहा- वाह, जो टिकट न खरीदे वो सावधान रहे, लेकिन जिसने टिकट रखी है, वो अपना सामान चोरी करा दे क्या?
.
Tags: Funny Jokes, Lifestyle