लंबे नाखूनों के लिए टिप्स (image-canva)
Tips for Long Nails : आजकल लंबे नाखूनों पर नेल आर्ट और नेल पॉलिश महिलाओं के बीच खूब ट्रेंड में है. स्टाइलिश और खूबसूरत रंगो की नेल पॉलिश हाथों के नाखूनों को खूबसूरत और आकर्षक बनाती है. जिससे आपकी ओवरऑल पर्सनैलिटी अट्रैक्टिव और स्मार्ट लग सकती है. लंबे और साफ-सुथरे नाखून देखने में बहुत खूबसूरत लगते हैं, लेकिन नाखूनों को लंबा बनाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है. इसीलिए अधिकतर लड़कियां आजकल नेल एक्सटेंशन भी कराती हैं. फेक नेल्स भी देखने में खूबसूरत लग सकते हैं, लेकिन वह रियल नेल्स का मुकाबला नहीं कर सकते हैं क्योंकि फेक नेल्स लगवाने में खर्चा होने के बाद भी उनकी कोई गारंटी नहीं होती है. अगर आप अपने छोटे छोटे नाखूनों से परेशान हैं, तो आइए जानते है कैसे कुछ ही दिनों में नाखूनों को लंबा कर सकते हैं.
नाखूनों को लंबा बनाने के लिए टिप्स :
लहसुन का रस –
नाखूनों को जल्दी लंबा करने के लिए लहसुन का इस्तेमाल काफी फायदेमंद होता है. रात में एक लहसुन की कली लेकर उसे बीच से काट लें और लहसुन के रस को अपने नाखूनों के टिप्स पर लगाकर रातभर के लिए छोड़ दें. ऐसा लगातार एक हफ्ते करने से नाखून बढ़ने शुरू हो जाएंगे.
ऑलिव ऑयल –
ऑलिव ऑइल में विटामिन ई की भरपूर मात्रा पाई जाती है जो नाखूनों की ग्रोथ के लिए सहायक है.
नाखूनों को तेजी से लंबा करने के लिए ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल हर रोज नाखूनों पर सर्कुलर मोशन में मसाज करके करें और रात भर के लिए छोड़ दें. सुबह उठकर नॉर्मल पानी से साफ करलें.
हेल्दी और लंबे नाखूनों के लिए अच्छी डाइट लें –
नाखूनों का ना बढ़ना और अपने आप जल्दी-जल्दी टूट जाना शरीर में पोषक तत्वों की कमी का संकेत हो सकता है. लंबे और हेल्दी नाखूनों के लिए डाइट में प्रोटीन, विटामिन सी और ई, ओमेगा 3 फैटी एसिड जैसे तत्व शामिल करें. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ये भी पढ़ें: बालों के साथ स्किन के लिए भी बेस्ट है पाम ऑयल, जानें कैसे करें इस्तेमाल
ये भी पढ़ें: क्या है रिवर्स हेयर वॉशिंग? जानें, इसके फायदे और नुकसान
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Fashion, Lifestyle, Tips and Tricks
सूर्यकुमार यादव को मिलेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी, रोहित शर्मा बैठ सकते हैं बाहर, टीम मैनेजमेंट की योजना: रिपोर्ट
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!