होम /न्यूज /जीवन शैली /आंखों के काले घेरे जड़ से निकाल फेंकती हैं ये 3 चीजें, जान लें इस्‍तेमाल का सही तरीका, मिलेगा हफ्तेभर में निखार

आंखों के काले घेरे जड़ से निकाल फेंकती हैं ये 3 चीजें, जान लें इस्‍तेमाल का सही तरीका, मिलेगा हफ्तेभर में निखार

डार्क सर्कल को दूर करने के लिए आप कुछ नेचुरल चीजों का इस्‍तेमाल कर सकते हैं. Image : Canva

डार्क सर्कल को दूर करने के लिए आप कुछ नेचुरल चीजों का इस्‍तेमाल कर सकते हैं. Image : Canva

आंखों के नीचे काले घेरे की समस्‍या सारी खूबसूरती छीन लेती है. इन्‍हें दूर करने के लिए अगर आप अपने लाइफस्‍टाइल में थोड़ा ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

डार्क सर्कल को कम करने के लिए विटामिन ई कैप्‍सूल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं.
एलोवेरा जेल की मदद से भी आप अपने डार्क सर्कल को कम कर सकते हैं.

Dark Circle Removal Tips: आंखों के नीचे मौजूद काले घेरे हमारी सेहत को दर्शाते हैं. अगर आप रात के वक्‍त पूरी नींद नहीं ले पा रहे या आपका स्‍क्रीन टाइम काफी अधिक है तो भी आंखों के नीचे काले  घेरे बन सकते हैं. इनके कई अन्‍य कारण भी होते हैं. आंखों के नीचे हुए इन काले घेरों की वजह से चेहरे की खूबसूरती कम हो जाती है और आप थके थके से लगते हैं. यही नहीं, इसे मेकअप से छिपाना भी आसान काम नहीं होता. ऐसे में अगर आप कुछ घरेलू नुस्‍खों की मदद लें तो काले घेरे को कम किया जा सकता है. आंखों के नीचे की स्किन काफी कोमल होती है और इस वजह से ये आसानी से डैमेज हो सकते हैं. आइए जानते हैं कि डार्क सर्कल को किन 3 चीजों की मदद से कम किया जा सकता है.

इन 3 चीजों से आसानी से दूर होते हैं डार्क सर्कल

विटामिन ई कैप्‍सूल
आप अपने डार्क सर्कल को कम करने के लिए विटामिन ई कैप्‍सूल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं. ये आसानी से यहां की कोमल स्किन में अवशोषित हो जाती हैं और अपना असर दिखाने लगती हैं. आप रात के वक्‍त एक कैप्‍सूल का तेल निकालें और हल्‍के हाथों से इसे स्किन पर लगाएं. 3 से 4 दिनों में अंतर नजर आएगा. हालांकि इस्‍तेमाल से पहले पैच टेस्‍ट जरूर करें.

एलोवरा जेल
एलोवेरा भी डार्क सर्कल को मिटाने में काफी मदद करता है. यही नहीं, ये स्किन को हाइड्रेट कर लचीलापन बनाता है जिससे स्किन यूथफुल बनती है. डार्क सर्कल को हटाने के लिए आप ताजा एलोवेरा जेल या बाजार में मिलने वाले जेल को फ्रिज में रखें और दिन में 2 बार आंखों के नीचे लगाएं. कुछ ही दिनों में ये असर दिखाने लगेगा.

इसे भी पढ़ें: फ्लोलेस स्किन के लिए रात को लगाएं एलोवेरा-हल्दी का ये फेस पैक, चेहरा दिखेगा खिला खिला

 कैस्‍टर ऑयल
कैस्‍टर ऑयल केवल बालों के लिए ही नहीं फायदेमंंद होता है , डार्क सर्कल को दूर करने में भी काफी लाभदायक होता है. यह स्किन के पीएच बैलेंस को मेंटेन रखता है और त्‍वचा को नरिश कर हेल्‍दी बनाता है. आप एक चम्‍मच ऑयल को हल्‍का गुनगुना करें और ठंडा हो जाने पर रूई की मदद से इसे प्रभावित एरिया पर लगाएं. रात में लगाना बेस्‍ट होगा. सुबह चेहरे को धो लें. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

ये भी पढ़ें: बालों के लिए वरदान है ये तेल, सर्दियों में इन तरीकों से करेंगे इस्तेमाल तो मिलेंगे कई सारे फायदे

Tags: Beauty Tips, Lifestyle, Skin care

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें