डार्क अंडर आर्म की समस्या का आप घर आसानी से दूर कर सकते हैं. (Image : Canva)
Home Remedies For Dark Underarms: गर्मी के मौसम में बिना बाजू वाले ड्रेस पहनना लोग काफी पसंद करते हैं. ये कंफर्टेबल होते हैं और गर्मी में दिखते भी अच्छे हैं. लेकिन कई लोगों की समस्या होती है कि ऐसे कपड़े पहनने से उनके अंडर आर्म का कालापन नजर आता है और सभी की नजरें उनके डार्क अंडरआर्म पर अटती है. अगर आप भी ऐसी समस्या से परेशान हैं तो यहां हम आपके साथ कुछ ऐसे घरेलू उपाय शेयर कर रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने अंडर आर्म की स्किन को ब्राइट और क्लीन बना सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.
नींबू का इस्तेमाल- नींबू की मदद से आप अपने काले अंडरआर्म के दाग को कम कर सकते हैं. इसके लिए आप आधा नींबू काट लें और यहां की स्किन पर लगा लें. आधे घंटे के बाद नहा लें. अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो आप पैच टेस्ट के बाद ही इसका इस्तेमाल करें.
एप्पल साइडर विनेगर- एप्पल साइडर विनेगर में भी माइल्ड ब्लीच के गुण हैं जो नेचुरल क्लीनर की तरह भी काम कर सकता है. आप इसकी मदद से स्किन के कालेपर को कम कर सकते हैं. इसके लिए आप एक कॉटन को एप्पल साइडर विनेगर में डुबाएं और से स्किन पर लगाएं. ऐसा रोज करने पर दाग चले जाएंगे.
ये भी पढ़ें: खाने के बाद बच गया है चावल, 3 तरह से करें स्किन केयर में इस्तेमाल
नारियल तेल- नारियल तेल स्किन के लिए कई तरह से फायदेमंद है. यह स्किन को नरिश तो करता ही है, डार्क स्किन की समस्या को भी दूर कर सकता है. आप रोज रात में अंडरआर्म की स्किन पर नारियल तेल लगाएं और रातभर छोड़ दें. स्किन पर निखार आएगा.
बेकिंग सोड़ा- बेकिंग सोडा की मदद से आप स्किन को ब्राइट और क्लीन बना सकते हैं. इसके लिए सप्ताह में एक या दो दिन बेकिंग सोडा और पानी को मिलाकर एक पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को त्वचा पर लगाएं. 15 मिनट के बाद स्किन से इसे अच्छी तरह से धो लें.
इसे भी पढ़ें : महंगे हेयर प्रोडक्ट नहीं, लंबे, खूबसूरत बालों के लिए लगाएं सरसों का तेल
एलोवेरा- आप ताजा एलोवेरा के पत्तों से जेल निकालें और इसे अंडर आर्म की स्किन पर लगाएं. आप नहाने के बाद या सोने से पहले भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. धीरे धीरे स्किन के रंगत में अंतर नजर आने लगेगा.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.
Tags: Beauty Tips, Fashion, Lifestyle, Skin care
5 कारणों से धमाल मचा रही 'मौत और जिंदगी' की कहानी, मलायालम फिल्म '2018' ने बनाया इतिहास, कमा लिए इतने करोड़
18 की उम्र में शादी करना चाहती थीं ऑस्कर विनर गुनीत मोंगा, पर 40 में मिला सच्चा प्यार, शाहरुख से खास कनेक्शन
IMA Passing Out Parade: ग्रेजुएशन सेरेमनी में जेंटलमैन कैडेट्स को मिली डिग्री, तस्वीरों में देखिए जाबांज सैन्य अधिकारी बनने का सफर