एलोवेरा और एप्पल साइडर विनेगर का ऑर्गेनिक शैम्पू है बेहद फायदेमंद. Image-Canva
Organic Shampoo for Healthy Hair: मौसम बदलने पर शरीर और त्वचा के साथ-साथ बालों की सेहत को लेकर भी खास ख्याल रखना पड़ता है. कई लोग स्किन को लेकर तरह-तरह के उपाय करते हैं, लेकिन बालों पर खास ध्यान नहीं देते. इससे बाल चिपचिपे और रूखे हो जाते हैं और उनकी जड़ें कमजोर होने के चलते हेयर फॉल होने लगता है. हेयर फॉल को रोकने के नाम पर बाजार में खूब शैंपू मिलते हैं, लेकिन इनमें इस्तेमाल किए गए केमिकल बालों को और ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं. ऐसे में जरूरी है कि घर पर ही कुछ नेचुरल चीजों से ऐसा शैम्पू बनाएं, जो ऑर्गेनिक होने के साथ-साथ बालों को जरूरी पोषण भी दे. इनके साइड इफेक्ट भी नहीं होंगे और इनको घर में बनाना बहुत ही आसान है.
क्यों है फायदेमंद
– बालों की केयर के लिए एलोवेरा और एप्पल साइडर विनेगर बालों को स्वस्थ रखने के साथ-साथ बालों की – जड़ों को मजबूत करने में सहायक है.
– एलोवेरा की बात करें तो इसमें भरपूर एमिनो एसिड और प्रोटेयोलिटिक एंजाइम पाया जाता है, जो बालों की जड़ों को मजबूत करता है और गंदगी साफ करता है.
– एप्पल साइडर विनेगर बालों की जड़ों में मौजूद संक्रमण को हटाकर बालों की जड़ों को सांस लेने लायक बनाता है और जड़ों के आस-पास अतिरिक्त सीबम को सोख लेता है. एप्पल साइडर विनेगर बेहतरीन क्लिंजर और कंडीशनर का भी काम करता है.
ऑर्गेनिक शैंपू बनाने का तरीका
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ये भी पढ़ें: अपने पार्टनर से ये 5 उम्मीदें लगाए रहना ठीक नहीं, खुशहाल रिश्ते का हो सकता है दी एन्ड
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Fashion, Hair Beauty tips, Lifestyle