घर की सफाई में सिरके का प्रयोग दे सकता है फायदा,Image-canva
Benefits of using vinegar-सिरके का उपयोग अक्सर हम लोग खाने के स्वाद को बढ़ाने के लिए करते हैं लेकिन सिरका का उपयोग खाने पकाने के साथ साथ बेहतरीन क्लीनर और कीटाणु नाशक के रुप में भी कर सकते है क्योंकि यह एसिटिक एसिड से बना होता है. एसिटिक एसिड एक रंगहीन कार्बनिक पदार्थ है जो सिरका को खट्टा स्वाद और तीखी गंध देता है. इसका उपयोग बाजार से खरीदे गए घरेलू क्लीनर की जगह भी कर सकते हैं. सिरका की एसिड प्रकृति इतनी मजबूत होती है कि यह मिनरल्स के जमाव, गंदगी, तेल और जमी हुई मैल को मिटा सकती है. यह बैक्टीरिया को मारने के लिए भी काफी मजबूत है . आइए जानते हैं सिरके से किन किन चीजों को साफ किया जा सकता है.
घर की सफाई
सिरके का उपयोग घर की सफाई करने के लिए किया जाता है. घर की सफाई करने में महिलाओ को काफ़ी समय लगता है. बाजार से मिलने वाले क्लीनर की जगह सफेद सिरके का उपयोग फर्श की सफाई के लिए किया जा सकता है. क्योंकि सिरका बहुत ही सस्ता होता है.
ग्लास की सफाई
कांच को साफ़ करने के लिए सिरका का प्रयोग किया जा सकता है. एक स्प्रे बोतल में बोतल में 2 भाग सिरका और एक भाग पानी का मिलाकर एक ग्लास क्लीनर स्प्रे बनाया जा सकता है. कांच की सतहों पर इस स्प्रे का छिड़काव करके कांच को साफ किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें – बच्चों की बार-बार नाक में उंगली डालने की आदत से पाएं छुटकारा
टॉयलेट को साफ़ करने के लिए
एक बोतल में 2 से 3 कप पतला सिरका डालें फिर इसको टॉयलेट सीट पर इसका छिड़काव करें . थोड़े समय बाद टॉयलेट ब्रश से स्क्रब करें और फ्लश करें. यह चारों ओर के जमा हुए गंद को खत्म करने में मदद करता है.
यह भी पढ़ें – पौधों को कीड़ों से बचाने के लिए फॉलो करें ये कमाल के टिप्स
उपकरण की सफाई
सिरका का उपयोग स्टेनलेस स्टील को साफ़ करने के लिए किया जाता है. एक स्प्रे बोतल में बराबर मात्रा में सिरका और पानी मिलाएं फिर उपकरणों को स्प्रे करके इनको साफ़ करे.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cleaning, Lifestyle, Tips and Tricks