करी पत्ता बालों की ग्रोथ के लिए वरदान साबित हो सकता है. (Image: Canva)
Curry Leaves For Hair Growth : बालों की बेहतर ग्रोथ के लिए जरूरी है कि इन्हें पर्याप्त पोषण मिले. करी पत्ता में कई ऐसे पोषक तत्व होते हैं जो बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं. इसमें विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन बी, प्रोटीन आदि पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है जो आसानी से बालों के सेल्युलर रीजेनरेशन में मदद कर स्कैल्प के ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है जिससे इसे हेल्दी रखने में मदद मिलती है. इससे बालों का संपूर्ण विकास होता है और ये हेयर ग्रोथ के लिए काफी फायदेमंद भी होता है. तो आइए जानते हैं कि बालों को हेल्दी रखने और ग्रोथ बढ़ाने के लिए इसका आप किस तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.
हेयर टॉनिक- स्टाइल क्रेज के मुताबिक, बालों को मजबूत बनाने के लिए आप एक पैन में 3 से 4 चम्मच नारियल का तेल डालें और इसमें एक मुट्ठी करी पत्ता डालें. इसे तब तक गर्म करें जब तक कि पत्ते काले ना हो जाएं. अब गैस बंद करें और ठंडा करने के लिए छोड़ दें. अब इसे मसल लें और बालों की जड़ों में लगाएं. अब 1 घंटे के बाद बाल शैंपू से धो लें. बेहतर रिजल्ट के लिए आप जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल करें.
हेयर मास्क- एक मुट्ठी करी पत्ते को एक से दो चम्मच दही के साथ मिलाएं और पेस्ट बना लें. आप अपने बालों के हिसाब से इसकी मात्रा बढ़ा या घटा सकते हैं. अब आप इस पेस्ट को अच्छी तरह से बालों में लगाएं और स्कैल्प पर भी लगाएं. आधे घंटे बाद बालों को अच्छी तरह से धो लें. सप्ताह में दो दिन इसे आप लगाएं तो बाल सॉफ्ट और हेल्दी बनेंगे.
इसे भी पढ़ें : महंगे हेयर प्रोडक्ट नहीं, लंबे, खूबसूरत बालों के लिए लगाएं सरसों का तेल
डाइट में करें शामिल- आप अगर डाइट में इसे शामिल करें तो रूट्स अधिक हेल्दी और मजबूत बनेंगे. इसके लिए आप चावल या करी में इसका पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप चाहें तो इसे छाछ, चटनी आदि में डालकर डाइट में शामिल कर सकते हैं. आप करी पत्ता का इस्तेमाल कई अन्य तरीके से भी कर सकते हैं. अगर आप डाइट या हेयर केयर में करी पत्ता को शामिल करेंगे तो इससे स्कैल्प का ब्लड वेन्स बेहतर होगा, फ्रिजी हेयर की समस्या दूर होगी, डैंड्रफ नहीं होंगे, बाल काले बनेंगे और भी कई समस्याएं आसानी से दूर होंगी.
ये भी पढ़ें: खाने के बाद बच गया है चावल, 3 तरह से करें स्किन केयर में इस्तेमाल, त्वचा पर आएगा इंस्टेंट निखार
.
Tags: Fashion, Hair Beauty tips, Lifestyle