ऑर्गेनिक तेल से बनाएं बालों की जड़ें मजबूत, Image-Canva
Hair Care Tips: बालों का गिरना, कमजोर और पतला होना, जड़ों का कमजोर होना, बाल सफेद होना, बालों में रूसी होना और दोमुंहे बाल. ये सब बालों से जुड़ी वो समस्याएं हैं जिनसे ज्यादातर लोग परेशान रहते हैं. गलत खानपान, प्रदूषण, बालों में कैमिकल युक्त चीजें लगाने और कई बार आनुवांशिक कारणों से भी बालों से जुड़ी समस्याएं होती हैं. बालों को गिरने से बचाने के लिए बालों की तेल से मसाज को असरदार बताया गया है और तेल की मसाज से बालों की जड़ें मजबूत होती हैं जिससे बाल भी लंबे और मजबूत होते हैं.
ऐसे में घर पर ही अगर प्राकृतिक तरीके से ऑर्गेनिक हेयर ऑयल बना लिया जाए तो बालों को काफी हद तक बचाया जा सकता है. नेचुरल तरीके से घर में बने ये हेयर ऑयल सिर में रक्त संचालन को तेज करते हैं. ये हेयर ऑयल बालों की जड़ों को स्वस्थ बनाएंगे और साथ ही बालों को चमकदार भी बनाएंगे.
ये भी पढ़ें: मेकअप के बाद भी फेस पर नहीं आता है ग्लो तो इन तरीकों से लगाएं फाउंडेशन, चेहरे से नहीं हटेगी किसी की नजर
लेवेंडर और कोकोनट हेयर ऑयल
ये दोनों ही तेल बालों की ग्रोथ के साथ-साथ बालों की जड़ों को मजबूत करने में काफी प्रभावी साबित होते हैं. आपको ऑर्गेनिक ऑयल बनाने के लिए कोई खास मेहनत नहीं करनी. एक बूंद लेवेंडर ऑयल की और उसमें कोकोनट यानी नारियल तेल की दस बूंदें मिला लीजिए. इन दोनों को अच्छे से मिक्स कीजिए और हल्के हाथों से 15 मिनट तक बालों की मसाज कीजिए और आधे घंटे बाद शैंपू कर लीजिए.
पिपरमिंट और बादाम तेल
पिपरमिंट ऑयल की एक बूंद में दस बूंद बादाम के तेल की मिला लीजिए. अब इसे बोतल में भरकर अच्छे से शेक कीजिए और बालों में हल्के हाथों से मसाज कीजिए. आप इसे भरकर आगे के लिए भी रख सकते हैं. जिन लोगों को एलर्जी की शिकायत रहती है उन्हें पिपरमिंट का पैच टेस्ट करने के बाद ही ये तेल यूज करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: ग्लॉसी लिपस्टिक से मैट टच पाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स, ऐसे दें होठों को स्मूद और क्लासी लुक
चमेली और जोजोबा हेयर ऑयल
एक बूंद चमेली का तेल और दस बूंद जोजोबा ऑयल की मिला लीजिए और बालों में अच्छे से मसाज कीजिए. 20 मिनट के बाद छोड़ दीजिए और फिर किसी माइल्ड शैंपू से बाल धो लीजिए. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
कहीं आपने भी तो नहीं डाउनलोड कर लिया ChatGPT का फेक ऐप? तुरंत कर दें डिलीट, वरना लेने के देने पड़ जाएंगे!
कियारा आडवाणी कर चुकीं महेश बाबू संग रोमांस, साउथ स्टार संग खूब जमीं जोड़ी, शानदार है दोनों का ऑनस्क्रीन लव
दो दिग्गज रेस से बाहर, डेढ़ साल का इंतजार खत्म कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगा रणजी सुपरस्टार?