केले का हेयर कंडीशनर वीक में एक बार लगाया जा सकता है. (Image-Canva)
Homemade Banana Hair Conditioner– केला जिस तरह सेहत के लिए अच्छा होता है उसी तरह स्किन और खासकर बालों के लिए ये काफी पोषक माना जाता है. दरअसल केले में पाए जाने वाले कई तरह के विटामिन, कैल्शियम और एंटी ऑक्सीडेंट्स बालों को मजबूत और शाइनी बनाते हैं. खासकर सर्दियों में रूखे और बेजान वालों के लिए केले का कंडीशनर बनाकर लगाया जाए तो ये बाजार के कैमिकल युक्त हेयर कंडीशनर से काफी ज्यादा फायदा कर सकता है. इसलिए नेचुरल तरीके से बालों को चमकदार, मुलायम और मजबूत करना है तो घर पर केले का हेयर कंडीशनर बनाकर लगाया जा सकता है. पके हुए केले के हेयर कंडीशनर के प्रयोग से बालों के लिए जरूरी प्रोटीन, आयरन, मैग्नीशियम, जिंक, विटामिन-सी, विटामिन-बी 6 के साथ साथ विटामिन-ई भी प्रचुर मात्रा में मिलता है. आइए जानते हैं कि घर पर ही केले का हेयर कंडीशनर कैसे बनाएं और उसे कैसे लगाएं-
केले का हेयर कंडीशनर कैसे बनाएं
– सबसे पहले दो पके केले लें.
– दो चम्मच बादाम का तेल (ऑलिव ऑयल भी ले सकते हैं)
– एक चम्मच शुद्ध शहद
– दो पके केलों को छीलकर अच्छे से मसल कर एक पेस्ट तैयार करें.
– अब इस पेस्ट में दो चम्मच बादाम का तेल (चाहें तो ऑलिव ऑयल) डाल सकते हैं.
– एक चम्मच शहद भी मिक्स करें.
बालों पर ऐसे करें अप्लाई
– अब इसे बालों की जड़ों में ठीक वैसे ही लगाएं जैसे आप कंडीशनर अप्लाई करते हैं.
-आप इस कंडीशनर को बालों की लंबाई में भी लगा सकते हैं.
-आधा घंटा बाद सिर को किसी माइल्ड शैंपू से धो लें.
ये भी पढ़ें:ब्लीडिंग पाइल्स से हैं परेशान तो अपनाएं ये असरदार घरेलू नुस्खे
सप्ताह में एक बार लगाएं
केले का कंडीशनर आप सप्ताह में एक बार लगा सकते हैं. इससे बाल चमकीले भी बन सकते हैं और इनको पर्याप्त पोषण के साथ साथ जड़ों को मजबूती मिल सकती है, जिससे जड़ों में नए बाल उगने शुरू हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: क्या सर्दियों में भी सनसक्रीन लगाना जरूरी है? यहां जान लीजिए
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Fashion, Hair Beauty tips, Lifestyle
बच्चे नहीं देख सकते निर्वस्त्र पुतले, बिना अंडरवियर पहने निकलने पर होती है जेल! विचित्र हैं देशों के ये नियम
रेतीले धोरों में राजसी वैभव: धरती पर उतरे चांद-तारे, शादी देख दंग रह गए लोग, यादें संजोते रहे
Valentine Week 2023: वैलेंटाइन वीक में पार्टनर संग घूमने के लिए जबलपुर में ये जगह हैं परफेक्ट और खूबसूरत