होम /न्यूज /जीवन शैली /मेकअप के बाद भी दिखता है चेहरे पर दाग? पिगमेंटेशन छिपाने के लिए अपनाएं सही तरीका, फॉलो करें टिप्‍स

मेकअप के बाद भी दिखता है चेहरे पर दाग? पिगमेंटेशन छिपाने के लिए अपनाएं सही तरीका, फॉलो करें टिप्‍स

चेहरे पर पिगमेंंटेशन हो तो मेकअप के वक्‍त खास बातों का रखें ध्यान. Image : Canva

चेहरे पर पिगमेंंटेशन हो तो मेकअप के वक्‍त खास बातों का रखें ध्यान. Image : Canva

घंटों मेकअप के बाद भी अगर आप अपने चेहरे के हाइपर पिगमेंटेशन को हाइड नहीं कर पा रही तो यह जानना जरूरी है कि आपने सही प्र ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

पिगमेंटेशन को छिपाने के लिए आप ऑरेंज कलर करेक्‍टर का इस्‍तेमाल जरूर करें.
लेयरिंग और क्रीज से बचने के लिए फुल कवरेज फाउंडेशन का प्रयोग बेहतर होता है.

Makeup Tips To Hide Pigmentation: पिगमेंटेशन की समस्‍या चेहरे की सारी खूबसूरती को कम कर देती है. दाग धब्‍बेदार चेहरों को छिपाने के लिए हम मेकअप का सहारा लेते हैं लेकिन कई बार मेकअप के बावजूद ये चेहरे पर नजर आते हैं. ऐसे में इन्‍हें ढ़कने के चक्‍कर में मेकअप या तो केकी हो जाता है या चेहरे पर फाइन लाइन्‍स और भी अधिक नजर आने लगती हैं. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि आप किन मेकअप स्‍टेप को अपनाकर अपने लुक को स्‍पॉटलेस और फ्लोलेस बना सकती हैं.

पिगमेंटेशन छिपाने के लिए इस तरह करें मेकअप

प्राइमर से करें शुरुआत
अपने क्‍लीन फेस पर सबसे पहले अच्‍छी क्‍वालिटी का प्राइमर अप्‍लाई करें. ये आपके स्किन पोर्स को बंद करता है जिससे चेहरे पर मेकअप अधिक देर तक फ्लोलेस होकर टिक पाता है.

ये भी पढ़ें: बालों के लिए वरदान है ये तेल, सर्दियों में इन तरीकों से करेंगे इस्तेमाल तो मिलेंगे कई सारे फायदे

ऑरेंज कलर करेक्‍टर जरूरी
अगर आप हाइपर पिगमेंटेशन की समस्‍या से जूझ रहे हैं तो कंसीलर से अधिक आपको ऑरेंज कलर का कलर करेक्‍टर की जरूरत पड़ेगी. ये आपके चेहरे के डिस्‍कलरिंग को करेक्‍ट करने का काम करेगा. लेकिन अगर आपके पास फिलहाल ये नहीं है तो आप ऑरेंज लिपस्टिक या रेड लिपस्टिक को उन जगहों पर लगाएं और अच्‍छी तरह से ब्‍लेंड कर लें.

अब लगाएं फाउंडेशन
अब आप कलर करेक्‍टर को कंसील करने के लिए फाउंडेशन का इस्‍तेमाल करें. बेहतर होगा कि आप फुल कवरेज फाउंडेशन का प्रयोग करें. यह आपके चेहरे को बिना केकी बनाए फुल कवरेज देगा.

इसे भी पढ़ें: फ्लोलेस स्किन के लिए रात को लगाएं एलोवेरा-हल्दी का ये फेस पैक, चेहरा दिखेगा खिला खिला

करें कंसील
फाउंडेशन अप्‍लाई करने के बाद 5 मिनट का गैप लें और आइने में देखें कि कवरेज काम कर रहा है या नहीं. अब अभी भी कुछ गुंजाइश है तो आप कंसीलर का इस्‍तेमाल करें. बेहतर होगा कि आप 1 शेड लाइटर कंसीलर का इस्‍तेमाल करें.

मेकअप करें सेट
मेकअप को सेट करने के लिए अब आप प्रेस पाउडर या लूज पाउडर का इस्‍तेमाल करें. अगर आपका चेहरा ड्राई है तो आप प्रेस पाउडर का इस्‍तेमाल करें. इसके लिए आप फरी ब्रश का इस्‍तेमाल कर सकती हैं. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Beauty Tips, Lifestyle

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें