फटी एड़ियों के लिए आसान और किफायती होम रेमेडीज , Image-Canva
Home Remedies For Cracked Heels – सर्दियों के दौरान हवा में नमी हो जाती है और इससे आप को बालों से और स्किन से जुड़ी काफी सारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. एक आम समस्या एड़ियों का फटना भी है जिस कारण आप अपनी सुंदर सुंदर हील्स या फिर फुट वेयर इस डर की वजह से नहीं पहन पाती हैं कि लोग आपकी फटी हुई एड़ियों को देख कर आप को जज कर सकते हैं. लेकिन आप को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि कुछ ही समय में और कुछ ही इंग्रेडिएंट की मदद से तैयार होने वाली घरेलू रेमेडीज की मदद से आप अपनी एड़ियों को दुबारा से स्मूद और सॉफ्ट बना सकती है.आइए जानते हैं इन रेमेडीज के बारे में.
घरेलू उपचार
मेकअप ब्यूटी डॉट कॉम के मुताबिक सोने से पहले रोजाना अपनी एड़ियों की तिल के तेल से मसाज करना शुरू कर दें. इससे कुछ ही दिनों बाद आपको फटी हुई एड़ियां वापिस से पहले जैसी होती नजर आने लग जाएंगी.
एक बाल्टी को एक चौथाई भर लें और उसमें आधा चम्मच नींबू निचोड़ लें. इसके बाद अपने पैरों को इस बाल्टी में डाल लें और उसे प्यूमिक स्टोन से एड़ियों को रगड़ती रहें. इससे भी डेड स्किन निकल सकती है.
नींबू के रस और पपीते का एक मिश्रण तैयार कर लें. इस पेस्ट को अपनी एड़ियों पर लगा लें और कम से कम 20 से 30 मिनट तक आप इस पेस्ट को ऐसे ही रहने दें, इसके बाद धो लें.
नमक को हल्के गर्म पानी में मिला दें. इस पानी में अपनी एड़ियों को डुबाएं और धीरे धीरे मसलना शुरू कर दें. यह आपके पैरों के लिए एक तरह का नेचुरल पेडीक्योर होता है.
एक काफी पका हुआ केला ले लें जो लगभग काला पड़ गया हो. इसे मैश करके अपनी एड़ियों पर लगा लें और आधे घंटे के लिए ऐसे ही लगा रहने दें. इसके बाद धो लें.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ये भी पढ़ें: माफी मांगते समय कभी न करें ये 6 गलतियां, वरना और बिगड़ सकता है आपका रिश्ता
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Beauty Tips, Lifestyle, Skin care
भारतीय कप्तान से शादी के लिए बॉलीवुड बाला ने बदला धर्म, बनीं आयशा बेगम फिर किया दो बच्चों के पिता से निकाह
महंगा स्मार्ट TV क्यों खरीदना? जब 4 हजार की इस डिवाइस से डब्बा टीवी बन जाएगा स्मार्ट, बस आवाज देकर हो जाएगा काम
WhatsApp स्टेटस लगाने में आएगा अब और मजा! एक-दो नहीं आ गए हैं पूरे 5 नए फीचर्स, अब Voice मैसेज भी होंगे शेयर