नारियल तेल का स्क्रब ट्राई करके हिप्स एरिया को सॉफ्ट एंड क्लीन रख सकते हैं. (Image-Canva)
How to Clean Hips Skin: त्वचा को ग्लोइंग और चमकदार रखने के लिए लोग कई नुस्खे आजमाते हैं. हालांकि स्किन केयर रूटीन में ज्यादातर लोग हिप्स के पार्ट को अवॉइड कर देते हैं. जिसके चलते हिप्स की स्किन (Hips skin) भी रफ एंड ड्राई हो जाती है. ऐसे में अगर आप चाहें तो कुछ आसान घरेलू तरीके अपनाकर एक बार में ही हिप्स की स्किन को क्लीन और सॉफ्ट बना सकते हैं.
कई बार हिप्स की डलनेस और ड्राइनेस दूर करने के लिए लोग कई महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. वहीं कुछ लोग हिप्स के एरिया पर स्किन व्हाइटनिंग क्रीम भी अप्लाई करते हैं. मगर इसके बावजूद हिप्स रूखे और काले नजर आते हैं. ऐसे में कुछ स्किन केयर टिप्स फॉलो करके आप हिप्स की त्वचा को भी मिनटों में साफ और मुलायम बना सकते हैं.
कोकोनट ऑयल का स्क्रब बनाएं
नारियल के तेल का स्क्रब ट्राई करके आप हिप्स के डेड स्किन सेल्स को आसानी से रिमूव कर सकते हैं. इसके लिए 1 चम्मच नारियल के तेल में 1 चम्मच चीनी मिलाकर स्क्रब तैयार कर लें. अब इस स्क्रब को हिप्स पर लगाएं और हल्के हाथों से कुछ देर तक त्वचा को रब करें. इसके 2 मिनट बाद हिप्स को साफ पानी से धो लें. इससे स्किन की ड्राइनेस खत्म हो जाएगी. साथ ही आपकी त्वचा भी साफ और सॉफ्ट नजर आएगी.
ये भी पढ़ें: मलाई के साथ ऐसे इस्तेमाल करें तिल का तेल, सर्दियों में त्वचा को मिलेंगे गजब के फायदे
फिटकरी का इस्तेमाल करें
हिप्स की स्किन टोन के लिए फिटकरी का इस्तेमाल भी बेस्ट होता है. ऐसे में नहाने से पहले 1 बाल्टी पानी में 1 ब्लॉक फिटकरी मिक्स कर दें. अब पानी में फिटकरी घुलने के बाद इस पानी से नहाएं. नियमित रुप से ये नुस्खा अपनाने पर ना सिर्फ हिप्स का कालापन दूर हो जाएगा बल्कि त्वचा के बाकी हिस्से भी साफ और ग्लोइंग दिखने लगेंगे.
ये भी पढ़ें: सर्दियों में स्किन और हेयर केयर के लिए बेस्ट है कमल का फूल, इस तरह से करें इस्तेमाल
हल्दी से बनाएं बॉडी वॉश
औषधीय तत्वों से भरपूर हल्दी त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करके निखार लाने में मददगार होती है. ऐसे मे हिप्स का एरिया साफ करने के लिए आप हल्दी का बॉडी वॉश ट्राई कर सकते हैं.
इसे बनाने के लिए 1 चम्मच बेसन में 1 चम्मच हल्दी, 1 चम्मच सरसों का तेल और 1 चम्मच दूध डालकर मिक्स कर लें. अब नहाने से पहले इस मिक्सचर को हिप्स पर लगाएं और कुछ समय बाद साफ पानी से धो लें. इससे हिप्स की स्किन क्लीन और सॉफ्ट बन जाएगी.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.
Tags: Fashion, Lifestyle, Skin care
रिजर्व डे भी चढ़ सकता है बारिश की भेंट, IPL Final नहीं खेला गया तो किसे मिलेगी ट्रॉफी, जानिए पूरा नियम
PHOTOS: इस देश में दुनिया की सबसे महंगी संसद, लागत इतनी कि भारत में बन जाएं ऐसे 36 भवन, देखें
पृथ्वी शॉ पर ये क्या बोल गए ‘दिग्गज’? U-19 WC में साथ खेला बैटर तीनों फॉर्मेट में हिट, कप्तान का करियर फिस!